Uttarakhand > Uttarakhand History & Movements - उत्तराखण्ड का इतिहास एवं जन आन्दोलन

Umesh Dobhal, famous Poet, Journalist & Social Worker-उमेश डोभाल पत्रकार & कवि

(1/2) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Dosto,

Late Umesh Dobhal born on 17 Feb 1952 in Pauri District of Uttarakhand. Mr Dobhal was a famous Poet, Journalist & Social Worker. He aggressively launched a social movement against 'Illegal Liquor Mafia' in which lost life. He was murdered by these Mafia on 25 Mar 1988. Mr Dobhal will always be remembered for his scarification for the public. Every Journalist organize Programme in various part of Uttarakhand to remember this great soul. There is an Award after Late Umesh Dobhal's name for the Journalist in the State.

Merapahad pays homage to this Late Shri Umesh Dobhal ji. Hope society will learn from his scarification and raise their voice the corruption and wrong doings.

We will be posting some articles and poem by Late Shri Umesh Dobhal here. 



 
One of the Poem of Late Mr Umesh Dobhal before he was murdered.

अब मैं मार दिया जाउंगा 
 युद्व में हूंबहते हुए झरने, गाड-गधेरे
पहाड़ों की चोटियां
बुग्याल और उनका फैलाव
अच्छे लगते हैं
गीत गाते ग्वाले को
हलवाहों को
बैलों की चुनींदा भाषा में
निर्देश देते हुए
मैं प्यार करता हूं
पहाड़ी सड़क के मोड़
ढलान पर उगे चीड़-वन
अच्छे लगते हैं
कितने अच्छे हैं वे गीत
जो बेजुबानों की जुबान हों
जो अनगढ़ रूप हों प्यार के
मैं उन्हें तराशना चाहता हूं
वह हवा जो हिमालय से आती है
भली लगती है
मुझे अब भी खींचते हैं
घिंघोरू का डंडा और गुल्ली
हल-बैल बन जाने का खेल
मैं इन सबका हिस्सा होना चाहता हूं
इसलिए युद्व में हूं

M S Mehta

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Poem of -Late Umesh Dobhal
वे कौन हैंवे कौन हैं
जो प्रत्येक सुबह
चिड़ियों के चहचहाने से पहले
उठ जाते हैं और
बिछ जाते हैं हर उस जगह
जहां से तुम्हें गुजरना होता है
अपने महत्वाकांक्षी सपनों के साथ
इस खूबसूरत पृथ्वी पर
वे प्रत्येक जगह हैं
अपने श्रम की सम्पूर्ण महक के साथ
गांव में वे जमीन है
जमीन में वे औंधे लेटे हुए
मानो तो शहर भी वे ही हैं
शहर भर को उठाए हुए
और नहीं भी हैं कहीं
वे लाखों लोग
जो तुमसे ज्यादा हैं ताकतवर भी
निरंतर बढ़ रहे हैं और एक हो रहे हैं
आखिर कोई कब तक किसी को रोक सकता है
जमीन पर सीधे खड़े होने से

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
युद्व में हूं - By Late Umesh Dobhal Poem

बहते हुए झरने, गाड-गधेरे
पहाड़ों की चोटियां
बुग्याल और उनका फैलाव
अच्छे लगते हैं
गीत गाते ग्वाले को
हलवाहों को
बैलों की चुनींदा भाषा में
निर्देश देते हुए
मैं प्यार करता हूं
पहाड़ी सड़क के मोड़
ढलान पर उगे चीड़-वन
अच्छे लगते हैं
कितने अच्छे हैं वे गीत
जो बेजुबानों की जुबान हों
जो अनगढ़ रूप हों प्यार के
मैं उन्हें तराशना चाहता हूं
वह हवा जो हिमालय से आती है
भली लगती है
मुझे अब भी खींचते हैं
घिंघोरू का डंडा और गुल्ली
हल-बैल बन जाने का खेल
मैं इन सबका हिस्सा होना चाहता हूं
इसलिए युद्व में हूं

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
उमेश डोभाल की एक कविता
सरपट भागते घोड़े की तरह नहीं
अलकनंदा के बहाव की तरह
धीरे धीरे आयेगा बसंत
बसंत की पूर्व सूचना दे रहे हैं

मिट्टी पानी और हवा से ताकत लेकर
तने से होता हुआ
शाखाओं में पहुंचेगा बसंत

अंधेरे में जहां आंख नहीं पहुंचती
लड़ी जा रही है एक लड़ाई
खामोश हलचलें
अंदर ही अंदर जमीन तैयार कर रही हैं
जागो! बसंत दस्तक दे रहा है

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

New about Umesh Dobhal award given to some Journalist.


त्रिपाठी को दिया जायेगा डोभाल स्मृति सम्मान पौड़ी गढ़वाल। वर्ष 2०13 का उमेश डोभाल स्मृति सम्मान पुरस्कार विद्ताराचंद त्रिपाठी को दिया जाएगा जबकि राजेन्द्र रावत राजू जन सरोकार सम्मान बहन शिष्या शोभना व गिरीश तिवारी गिर्दा जन कवि सम्मान चारू चन्द्र चंदोला को दिया जाएगा। यह निर्णय उमेश डोभाल ट्रस्ट की बैठक में लिया गया। हर वर्ष आयोजित होने वाला उमेश डोभाल स्मृति सम्मान समारोह इस वर्ष बागेश्वर में 6 व 7 अन्रैल को आयोजित होगा। पूर्व में यह कार्यक्रम 25 मार्च को आयोजित होता था लेकिन इस साल 25 मार्च को रंग पर्व होली की वजह से अन्रैल में आयोजित किया जा रहा है। उमेश डोभाल ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद पंत राजू की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में एक अहम निर्णय यह  लिया गया कि पुरस्कार राशि को 5 हजार से ब़ाकर 11 हजार रुपए कर दिया जाए। ट्रस्ट के सदस्यों की सहमति के बाद धनराशि ब़ा दी गई है।  बैठक में नन्द्र सिंह नेगी, डा$ शमशेर सिंह बिष्ट, राजीव लोचन शाह, बी$ मोहन नेगी, सुन्द्र सिंह रावत, विमल नेगी, एल मोहन कोठिययाल, एपी इाायल, अरविंद मुदगिल, हरीश पंत, ओंकार बहुगुणा, एसएन समेत अन्य उपस्थित रहे।

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version