Garhwali vocabulary
Garhwali Words less in use
Collected by Mahesha Nand
Internet Presentation- Bhishma Kukreti
ज्यूंदा राला यि सब्द
अंदळि लगंण--- छोटे बच्चे का हठ पूर्वक अपनी माँ या किसी प्रिय जन के साथ, जहां वह जा रही/ रहा है वहां आने की जिद करते पीछे-पीछे चलना।
जाबर----अत्यन्त घना जंगल
अंदSचुंद--- गहरा अंधेरा
अवरु--- जो वस्तु घट रही हो
अमल्यटु--- अदसूखा
अंत्यूं--- खाने की किसी मनचाही वस्तु के लिए आतुर व्यक्ति
ऐरंण---- कठोर पत्थर जिसमें लोहार लोहा पीटता है
कुस्ड़ु--- काठ का संकरा व छोटा वर्तन (इस वर्तन में अधिकांश नमक रखा जाता था)
उगळथ्य---- स्वयं ही किसी काम को करने हेतु उद्धत्त व्यक्ति
उगळछांण--- किसी वर्तन या कपड़े को पानी में भिगाने छोड़ देना ताकि वह आसानी से धोया जा सके।
उत्यड़ु----रास्ते पर चलते समय लगने वाली ठोकर
कक्वड़ा, कंकोणा, बिगरैला-- मीठा करेला
कांकर---- किसी हथियार की धार का टूट जाना या मुड़ जाना
काकर--- कमरे के भीतरी भाग की छत
कंळमंळ---- बहला फुसला कर
पिंपरि--- फूल सहित बहुत छोटी ककड़ी