जय देवभूमि, जय उत्तराखण्ड[/color]
जय देवभूमि, जय उत्तराखण्ड,
जगमग ज्योति तेरी अखण्ड।
है अचल शुभ्र हिमालय, शुशोभित जिसके शीश में,
पापनाशनी पवित्र गंगा, सुरसरित जिसकी कोख से,
क्रोड़ से अविरल झरती, जिसकी असंख्य सर-सरिताएं,
हे भारत माता के शुभ्र मुकुट, देवभूमि जय हे।
जय देवभूमि, जय उत्तराखण्ड,
जगमग ज्योति तेरी अखण्ड।
गंगोत्री, यमनोत्री, बद्री, केदार, और पर्वत कैलाश जहाँ,
देव, रुद्र, कर्ण, नन्द, विष्णु, हैं पुण्य प्रयाग जहाँ,
हरिद्वार में अमिय छलक़ी, मिली विष्णुपद हर की पैड़ी,
मनुष्य-योनि की मोक्षदायिनी, पुण्य भूमि जय हे।
जय देवभूमि, जय उत्तराखण्ड,
जगमग ज्योति तेरी अखण्ड।
मुमुक्ष योगी, संत स्वामी, ऋषि-महर्षि गए जहाँ,
पवित्र गीता, वेद-पुराण, शास्त्रों का सृजन जहाँ,
विभिन्नता में एकता संग, धर्म-ध्वजा की रक्षा जहाँ,
निष्कपट, निश्छल व निर्मल, देवभूमि जय हे,
जय देवभूमि, जय उत्तराखण्ड
जगमग ज्योति तेरी अखण्ड
अति सुगंधित ब्रह्मकमल और रक्तिम बुरांश तरु,
दुर्लभ खग-मृग मोनाल-कस्तूरी, हैं राज्य प्रतीक जहाँ,
जीवन दायिनी जड़ी-बूटियाँ, मनमोहक फूलों की घाटी,
हरे खेत, गाद-गधेरे निर्झर, निर्मल भूमि जय हे।
जय देवभूमि, जय उत्तराखण्ड,
जगमग ज्योति तेरी अखण्ड।
सर्पाकार सड़कों में बिखरी, छवि अनुपम गिरि-घाटी की,
नैनीताल में शीतल नैनी, अनाशक्ति है कौशानी,
अल्मोड़ा की नन्दा देवी, परिलोक मसूरी रानी,
गुरु द्रोण की नगरी दून, दिव्य-भूमि जय हे।
जय देवभूमि, जय उत्तराखण्ड,
जगमग ज्योति तेरी अखण्ड।
भण्डारी माधो, गढ़ सुम्याल, वीरांगना तीलू जनी,
बलिदानी श्रीदेव सुमन, चन्द्रसिंह गढ़वाली साहसी धनी,
कला, संगीत, साहित्य के, जहाँ अनूठे आख्यान है,
बछेंद्रि, प्रसून, सुमित्रा नन्दन की, जन्म भूमि जय हे।
जय देवभूमि, जय उत्तराखण्ड,
जगमग ज्योति तेरी अखण्ड।
पर्यावरण की अलख जगाई, चिपको आंदोलन से,
शांति-अहिंसा का पाठ पढ़ाया, जन-जन के आंदोलन से,
अखिल विश्व में लहराई पताका, योग क्रांति की जिसने,
दिया विश्व को संदेश अलौकिक, देवभूमि जय हे।
जय देवभूमि, जय उत्तराखण्ड,
जगमग ज्योति तेरी अखण्ड।
मस्तक धर माटी तेरी, वंदना करूँ कर जोड़,
हर जन्म में मिले मुझे, बस तेरी ही क्रोड़,
कभी न तेरी छाँव से, अवमुक्त हूँ मै,
अनुपम, अप्रतिम, अपरिमित, देवभूमि जय हे।
जय देवभूमि, जय उत्तराखण्ड,
जगमग ज्योति तेरी अखण्ड।
[/size]