From: Shashi Rawat <pahari.shashi@gmail.com>
To: A Community of Uttarakhand Lovers <members@apnauttarakhand.com>
Date: Mon, 7 Sep 2009 22:52:37 +0530
Subject: Re: [Members-MeraPahad] LEARN KUMOANI-GARWALI LANGUAGE ON-LINE WITH MERAPAHAD
डियर मेहता जी,
कैसे हैं, आशा करता हूं, आप कुशल होंगे.
आप लोगों का यह प्रयास काफी अच्छा है. उम्मीद करता हूं इससे अपने लोगों को काफी मदद मिलेगी.
धन्यवाद
रावत शशिमोहन पहाड़ी
2009/9/6 A Community of Uttarakhand Lovers <members@apnauttarakhand.com>
LEARN KUMOANI-GARWALI LANGUAGE ON-LINE WITH MERAPAHAD
Dosto,
सबसे पहले मै आपसे क्षमा चाहूँगा कि यह मेल पूरी हिंदी एव अंग्रेजी मे लेख रहा हूँ!
दरसल, उत्तराखंड की नयी पीड़ी जो शहरो मे रह रही है (उनमे से मे भी हूँ, लेकिन मेरी पैदायस पहाड़ की है) अपनी भाषा कुमोनी और गड़वाली मे नहीं बोल पाते और उनको कभी-२ अपनी भाषा ना जानने का दुःख भी होता है! इसके लिए हम कही ना कही जिम्मेवार है क्यों की हम अपने बच्चो को सीधे अंग्रेजी ही सिखाना चाहते है और अपनी मिटटी की भाषा उनको नहीं सिखाते है!
जैसे की कहा गया है किसी की "समाज और संस्कृति का तब तक विकास नहीं हो सकता है जब तक कि उसकी भाषा विकसित ना हो" ! इसी लिए हमें भाषा के विकास ले लिए भी सोचना चाहिए!
आज इसी मुहीम मे, हमें एक छोटा सा प्रयास किया है कि हम अपने नयी पीड़ी को कुमोनी और गड़वाली भाषा सिखाये ! जिसके लिए हमने अलग-२ विषयों पर रावत जी और बिष्ट जी नाम के दो पात्र चुने है और उनके बीचे कई वार्तालाप हमने यहाँ पर डाले है और ये वार्तालाप हिंदी, इंग्लिश, कुमोनी, गड़वाली मे है !
Please go through the under-mentioned link and see the conversation. We are sure altest you will learn some sentence of our languages from here.
http://www.merapahad.com/forum/uttarakhand-language-books-literature-and-words/translation-of-uttarakhandi-languages-kumaoni-garhwali/ जो भी हमारे उत्तराखंडी भाई बहन हमारे साथ इस कार्य मे जुड़ना चाहते है, आप पोर्टल मे रजिस्टर करके इसी प्रकार के कोई काल्पनिक वार्तालाप बनाये और यहाँ पर पोस्ट कर दे!
आपके इस विषय पर अन्य सुझाव आमंत्रित है !
Regards,
M S Mehta
www.merapahad.comEmail- msmehta@merapahad.com