डाबर (डबराल स्यूं ) में कैप्टेन राम कृष्ण डबराल बंधुओं की तिबारी में काष्ठ कला, अलंकरण
ढ़वाल, कुमाऊं , उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी, निमदारी , जंगलादार मकान , बखाई , मोरियों , खोलियों ) काष्ठ अंकन लोक कला ( तिबारी अंकन ) - 107
-
संकलन - भीष्म कुकरेती
जैसा कि पहले एक अध्याय में उल्लेख किया गया है कि डबरालस्यूं ( दक्षिण , पौड़ी गढ़वाल ) में डाबर डबरालों का पहला गाँव है जहां डबरालों की बसाहत शुरू हुयी थी . हर्ष डबराल ने डाबर से डबराल बंधों की एक तिबारी की सूचना भेजी है जो वहां एक रीछ पकड़ते से समय फोटो ली गयी थी (27 नवंबर 2018 ) ।
दुखंड /तिभित्या , एक मंजिला वाला मकान में तिबारी स्थापित है व पहली मंजिल में स्थापित चार काष्ठ स्तम्भों व तीन खोली , द्वार वाली तिबारी है। तिबारी साधारण तिबारी है। चारों स्तम्भ व मुरिंड सपाट हैं व कोई कलाकारी कहीं भी नहीं दिखती है।
इस तिबारी में एक अनुत्तरित प्रश्न है कि साइड की दीवाल में खड़िकी के ऊपर नहीं बल्कि कुछ दूर उप्पर एक छोटा छज्जा बंधा है , इस छज्जे का उपयोग क्या रहा होगा का प्रश्न अभी भी अनुत्तरित है।
यद्यपि आज तिबारी /निमदारी बड़ी साधारण लग रही है किन्तु जब रुपया उपलब्ध न था , तकनीक , उपकरण व कलाकार सरलता से सुलभ न थे तब ऐसी तिबारी निर्मित करना बड़ी सोच व धनी लोगों के ही बस की बात थी। तिबारी में काष्ठ कला कम है किंतु मकान व तिबारी में टिकाऊपन पूरा है।
सूचना व फोटो आभार : हर्ष डबराल
Copyright@ Bhishma Kukreti for detailing
डबरालस्यूं संदर्भ में गढ़वाल , हिमालय की तिबारियों/ निमदारियों / जंगलों पर काष्ठ अंकन कला /लोक कला -
House Wood Carving Art (ornamentation ) in Dabralsyun Garhwal , Uttarakhand -
Traditional House wood Carving Art of West Lansdowne Tahsil (Dhangu, Udaypur, Ajmer, Dabralsyun,Langur , Shila ), Garhwal, Uttarakhand , Himalaya
दक्षिण पश्चिम गढ़वाल (ढांगू , उदयपुर , डबराल स्यूं अजमेर , लंगूर , शीला पट्टियां ) तिबारियों , निमदारियों , डंड्यळियों , बखाईयों , मोरियों , खोलियों में काष्ठ उत्कीर्णन कला /अलंकरण
Traditional House Wood Carving Art (Tibari) of Garhwal , Uttarakhand , Himalaya - 107
Traditional House Wood Carving (Tibari ) Art of, Dhangu, Garhwal, Uttarakhand , Himalaya; Traditional House Wood Carving (Tibari) Art of Udaipur , Garhwal , Uttarakhand , Himalaya; House Wood Carving (Tibari ) Art of Ajmer , Garhwal Himalaya; House Wood Carving Art of Dabralsyun , Garhwal , Uttarakhand , Himalaya; House Wood Carving Art of Langur , Garhwal, Himalaya; House wood carving from Shila Garhwal गढ़वाल (हिमालय ) की भवन काष्ठ कला , हिमालय की भवन काष्ठ कला , उत्तर भारत की भवन काष्ठ कला