सिलड़ी काटळ ( यमकेश्वर , पौड़ी ) में बडोला परिवार के जंगलेदार मकान में काष्ठ कला अलंकरण, नक्कासी
गढ़वाल, कुमाऊँ , उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी, निमदारी , जंगलादार मकान , बाखली ,बखाई , खोली , कोटि बनाल ) में काष्ठ कला अलंकरण, लकड़ी नक्कासी -231
House Wood carving art of Sildi katal, Yamkeshwar , Pauri Garhwal
संकलन -भीष्म कुकरेती
-
यमकेश्वर ब्लॉक में उदयपुर पट्टी तिबारी , निमदारियों हेतु भाग्यशाली क्षेत्र है। इसी क्रम में आज सिलड़ी काटळ ( यमकेश्वर , पौड़ी ) में बडोला परिवार के जंगलेदार मकान में काष्ठ कला अलंकरण आदि पर चर्चा होगी। सिलड़ी काटल राजसेरा व तिल फरया गाँवों के निकटवर्ती गाँव है।
सिलड़ी काटळ (यमकेश्वर ) में बडोला परिवार के प्रस्तुत जंगलेदार मकान का निर्माण स्व . राम प्रसाद बडोला ने करवाया था। मकान ढैपुर , दुखंड (दुघर ) है। सिलड़ी काटळ ( यमकेश्वर , पौड़ी ) में बडोला परिवार के मकान में जंगला पहली मंजिल पर स्थापित है। सिलड़ी काटळ ( यमकेश्वर , पौड़ी ) में कमलेश बडोला परिवार के मकान में जंगला यमकेश्वर क्षेत्र में पाए जाने वाले जंगले से कुछ भिन्न है। जंगला में दस के लगभग स्तम्भ (खाम ) हैं। खाम छज्जे से ऊपर चलते हैं तो मुरिन्ड से नीचे एक कड़ी से मिलते हैं व फिर इसी कड़ी के ऊपर चलते ऊपर मुरिन्ड (छत के आधार की लम्बी कड़ी ) से मिलते हैं। इस तरह दो स्तम्भ दो चौखट बनते हैं एक बड़ा आयत नीचे व छोटा आयत ऊपर की ओर। कुल
सिलड़ी काटळ ( यमकेश्वर , पौड़ी ) में बडोला परिवार के मकान में व जंगले के स्तम्भ में ज्यामितीय कटान कला के अतिरिक्त कोई विशेष कला दृष्टिगोचर नहीं होती। बहुत कम जनसंख्या वाले गाँव में इस जंगलेदार मकान ने बडोला परिवार व सिलड़ी काटळ को क्षेत्र में विशेष पहचान दी वा आज भी मकान की अपनी पहचान है।
निष्कर्ष निकलता है बल सिलड़ी काटळ ( यमकेश्वर , पौड़ी ) में बडोला परिवार के मकान में जंगले पर केवल ज्यामितीय कला ही मिलती है और स्तम्भों व भू समांतर दो कड़ियों की स्तिथि इस जंगले को विशेष बना देता है।
सूचना व फोटो आभार : विकास बडोला , सिलड़ीकाटळ
यह लेख भवन कला संबंधित है न कि मिल्कियत हेतु . मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .
Copyright @ Bhishma Kukreti, 2020
गढ़वाल, कुमाऊँ , उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी, निमदारी , जंगलादार मकान , बाखली , कोटि बनाल ) काष्ठ कला अंकन, लकड़ी पर नक्कासी श्रृंखला
यमकेशर गढ़वाल में तिबारी , निम दारी , जंगलेदार मकान , बाखली में काष्ठ कला , नक्कासी ; ;लैंड्सडाउन गढ़वाल में तिबारी , निम दारी , जंगलेदार मकान , बाखली में काष्ठ कला , नक्कासी ;दुगड्डा गढ़वाल में तिबारी , निम दारी , जंगलेदार मकान , बाखली में काष्ठ कला , नक्कासी ; धुमाकोट गढ़वाल में तिबारी , निम दारी , जंगलेदार मकान , बाखली में काष्ठ कला , नक्कासी ; पौड़ी गढ़वाल में तिबारी , निम दारी , जंगलेदार मकान , बाखली में काष्ठ कला , नक्कासी ;
कोटद्वार , गढ़वाल में तिबारी , निम दारी , जंगलेदार मकान , बाखली में काष्ठ कला , नक्कासी ;