हाईटेक होती रामलीलाएँ. समय के साथ-साथ रामलीला मँचन के तौर-तरीके बदल भी रहे हैं. कुछ जगहों पर साउँड इफेक्ट्स,रेकॉर्डेड संवाद और लाइट इफेक्ट्स से पौराणिक प्रसंगों को अभिनव रूप दिया जा रहा है.
थियेटर की इन तकनीकों के प्रयोग से लंका दहन, सीताहरण और युद्ध जैसे दृश्य जीवँत हो उठे हैं.
