Poll

Do you think traveling in hill buses are safe & comfort ?

Yes
3 (12%)
No
17 (68%)
Not at all
3 (12%)
Can't say
2 (8%)

Total Members Voted: 25

Author Topic: Increasing Road Accidents In Uttarakhand - उत्तराखंड मे बढ़ती सड़क दुर्घटनायें  (Read 35782 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Dosto,

The way Uttarakhand has witnessed the acccident cases this year. Anyone would hardly say that traveling UK's buses is safe. Hundres of people have lost their lives in road acciadent in last 2-4 months. Each day and other we hear a new of big mishap.

What would like to suggest to stop the accident cases and what measures Govt should adopt to put in.

M S Mehta

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

See this tragic news.. almost an hour earlier.

42 killed in Uttarakhand road accident 
 
 
Dehradun, Oct 11 - Forty two people, mostly pilgrims from Orissa, returning from the Hindu shrine of Badrinath were killed when the bus they were travelling in fell into a deep gorge in Chamoli district of Uttarakhand Thursday evening.

Rescue teams have fished out 40 bodies so far. Two rescued people are in critical condition.

The bus, carrying 44 people, including the driver and conductor, fell into the gorge in Alakananda river at 5 p.m.

According to district magistrate G.S. Gabriyal: 'The passengers were from Orissa. We have fished out 40 bodies.'

He said rescue teams have discontinued the search due to darkness setting in. Details of the victims were being obtained from the travel agent in Haridwar, he said.

http://www.earthtimes.org/articles/show/122618.html
(c) Indo-Asian News Service
 
 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
बस अलकनंदा में गिरीे, 41 की मौत

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे उड़ीसा के तीर्थयात्रियों से भरीबस के लगभग 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिरने से उसमें सवार 41 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डीएस गब्र्याल और पुलिस अधीक्षक पुष्कर सिंह सैलाल घटनास्थल रवाना हो गए हैं। उत्ताराखंड के आपदा प्रबंधमंत्री दिवाकर भट्ट ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए राहत कार्य में तत्परता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि चमोली के जिलाधिकारी के नेतृत्व में युद्धस्तर पर राहत कार्य किया जा रहा है। भट्ट के अनुसार देर शाम तक सभी शव निकाल लिये गए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जानकारी उड़ीसा सरकार को दे दी गई है।
   नौ अक्टूबर को दो बसों में उड़ीसा राज्य के यात्री बदरी-केदारयात्रा पर निकले थे। उनमें से यूए 09 ए/5677 नंबर की इस बस में 43 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार, गुरुवार अपराह्न दो बजे खुले गेट के बाद वाहनों का काफिला वापसी के लिए चला। लगभग पौने चार बजे जैसे ही एक बस विष्णुप्रयाग क्षेत्र पहुंची, वहां पुल से लगभग 50 मीटर पूर्व ही वह गहरी खाई से लुढ़कती हुई अलकनंदा में जा गिरी। बस के कई पलटी खाने के बाद परखचे उड़ गए। दुर्घटना में 41 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें बस के चालक-परिचालक भी शामिल हैं।
   सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी जोशीमठ निधि यादव तथा थानाध्यक्ष जीएस राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां-तहां बिखरे शवों को प्रशासन, सेना, पुलिस, बचाव दल तथा दमकल जवान किसी तरह सड़क तक लाये। एसडीएम निधि यादव ने बताया कि इस घटना में एक महिला तथा पुरुष यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हे श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बस में 43 यात्री थे, जो उड़ीसा के खांडिमाई, मेदिनीनगर, कविसूर्यानगर, सदरपुर, दिगपाड़ा, पोलासारा, बीरगाडा, बुरुझारा, चिकिले, पुरुषोत्तामपुर, बनाझाली, पुरी, कोडाला, बहरामपुर आदि इलाकों के रहनेवाले हैं।
   

[Friday, October 12, 2007 2:45:35 AM (IST) ]
 


Anubhav / अनुभव उपाध्याय

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 2,865
  • Karma: +27/-0
Bilkul sahi kah rahe ho aap Mehta ji humare transport system main bahut sudhaar ki jaroorat hai.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Yes sir.

We have already witnnesed a lot fatal accident this year where a lot of people lost their lives. Now Govt must implement some strict rules on this front.

Bilkul sahi kah rahe ho aap Mehta ji humare transport system main bahut sudhaar ki jaroorat hai.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
ट्रक के खाई में गिरने से एक की मौत

 लैंसडौन (पौड़ी गढ़वाल)। डेरियाखाल-रिखणीखाल मार्ग पर चमेठा बैंड के निकट एक ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चालक समेत दो अन्य लोग घायल हो गए।
   ट्रक संख्या यूए12-6419 चमेठा बैंड में अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ फीट गहरी खाई में गिरने से दुर्घटना में बालेश्वर उर्फ गुंडी निवासी सुराई खेत ग्राम सभा सुकोली तल्ली, तल्ला बदलपुर तहसील लैंसडौन की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक मनोज धस्माना निवासी गलमोटा देवराजखाल तहसील चौबट्टाखाल व सोनू निवासी ग्राम बडखंड एकेश्वर घायल हुए है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी तहसीलदार बीएस मंडागी मौके पर पहुंच गए थे। घायलों को उपचार के लिए छावनी परिषद लैंसडौन के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्रभारी तहसीलदार के मुताबिक मृतक का पंचनामा कर पीएम के लिए उसे कोटद्वार भेज दिया। बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक कोटद्वार से रिखणीखाल जा रहा था।

[Saturday, October 13, 2007 2:39:36 AM (IST) ]

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Here is another tragic news.

जीप नदी में गिरी, चालक सहित तीन की मौत

 नई टिहरी (टिहरी गढ़वाल)। मुख्यालय से करीब 115 किमी दूर लम्बगांव-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर डिग्री कालेज के समीप एक जीप के 6 सौ मीटर गहरी जलकुर नदी में गिरने से चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। वाहन में कुल तीन लोग सवार थे जो लम्बगांव से कोटालगांव जा रहे थे।
   देर सांय करीब 7:15 बजे लम्बगांव से कोटालगांव जा रही जीप संख्या यू.ए. 08-8865 अनियंत्रित होकर डिग्री कालेज के पास जलकुर नदी में 6 मीटर नीचे जा गिरी, जिससे उसमें सवार चालक भरपुरिया निवासी दर्मियान सिंह, सिनवालगांव निवासी जयपाल सिंह व नौघराल गांव निवासी प्रेम सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। यह लोग करीब 7 बजे लम्बगांव से कोटालगांव के लिये चले थे। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया। सूचना मिलने पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हर्षमणी सेमवाल, उदय ंिसह रावत अन्य ग्रामीणों को लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों को सड़क तक पहुंचाया। सूचना मिलने पर तहसीलदार प्रतापनगर टीम सहित मौके पर पहुंचे।

[Saturday, October 13, 2007 2:39:36 AM (IST) ]

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायलOct 20, 03:26 am

उत्तरकाशी। मुख्यालय से 30 किमी दूर चिन्यालीसौड़-क्यारी चापड़ा मोटर मार्ग पर ट्रक दुर्घटना में चालक की मौत हो गई, जबकि उप चालक समेत एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उप चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया।

चिन्यालीसौड़ चापड़ा मोटर मार्ग पर कांसी गांव के निकट रोड पर डामरीकरण के लिए रखी गई रोड़ी को पार करते वक्त ट्रक के ऊपर मलबा गिर गया, जिससे वह खाई में जा गिरा। दुर्घटना में ट्रक चालक वीरेंद्र पाल सिंह बिष्ट की उपचार के दौरान मौत हो गई। उप चालक खुशपाल सिंह (29) व कंडक्टर रमेश लाल (24) ग्राम चुपलिया चिन्यालीसौड़ को घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ भर्ती किया गया, जहां से उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली की पोल पट्टी खोलकर रख दी है। दुर्घटना के बाद जैसे ही लोग घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, वहां टांके लगाने के लिए कैंची तक नहीं मिली। प्रभारी चिकित्सक के अवकाश पर होने के कारण महिला चिकित्सक, फार्मेसिस्ट व वार्ड ब्वाय ने प्राथमिक उपचार दिया। चिकित्सालय में विधायक निधि से मुहैया कराई गई एंबुलेंस खराब पड़ी हुई है। ज्येष्ठ उप प्रमुख प्रकाश चंद रमोला सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के मुख्य चिकित्साधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र की दुर्दशा से अवगत कराने पर विभाग ने तीन घंटे बाद घायलों को देहरादून भेजा।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

There is no stopage in accident cases ..

मैक्स खाई में गिरी, दुल्हा-दुल्हन सहित 14 घायलOct 22, 02:19 am

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी से लगभग तीस किलोमीटर दूर धनारी-बगसारी मोटर मार्ग पर देर सायं दुल्हन को लेकर लौट रही मैक्स के दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 लोग घायल हो गए, जिसमें से दो की हालात गंभीर बताई जाती है।

जानकारी के अनुसार ऊपरीकोट भराण के चंद सिंह चौहान के बेटे संजय सिंह की बारात रविवार की सुबह पंचाण गांव गई थी। दिन में शादी की सभी रस्म पूरी करने के बाद शाम को बारात वापसी के लिए चली। बताया जाता है कि मैक्स वाहन में दुल्हा संजय सिंह और दुल्हन चैता देवी सहित चौदह लोग सवार थे। बताया जाता है कि बगसारी के पास सात बजे मैक्स लगभग साठ फुट गहरी खाई में गिर गई। मैक्स के गिरते ही आसपास के लोगों ने राहत कार्य शुरू करते ही घायलों को निकालकर राजकीय अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया। वाहन में सवार दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में 24 वर्षीय ममता पुत्री अतुल सिंह चौहान, 23 वर्षीय विनिता पुत्री प्रेमचंद चौहान निवासी ऊपरीकोट भराण, 22 वर्षीय दिनेश राणा पुत्र लाल सिंह राणा निवासी खनारी, मंगल सिंह रावत पुत्र गंगा सिंह रावत को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गंगोत्री के विधायक गोपाल सिंह रावत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछा।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Yet another case ..

दुर्घटना में प्रधान समेत दो की मौत, दो घायलOct 22, 02:19 am

पौड़ी गढ़वाल। तहसील चौबट्टाखाल के तहत बिजौरापानी से संगलाकोटी जा रही एक जीप के रविवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से ग्राम प्रधान बासई सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि हादसे में दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सतपुली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। जिले में दो दिनों की भीतर हादसों में तीन लोग जान गांव चुके हैं।

बिजौरापानी से संगलाकोटी की ओर जा रही जीप संख्या 16सी-6381 रविवार को करीब पौने चार बजे ज्यूंदीसैरा के समीप अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में हर्षपाल सिंह ग्राम प्रधान बासई व कमलेश्वर प्रसाद पुत्र पिताम्बर दत्त निवासी पांड की मौत हो गई जबकि आनंदमणि निवासी छिमली डांग व भूपेंद्र सिंह निवासी घंडियाल वल्ला घायल हो गए। पट्टी पटवारी सुरेंद्र प्रसाद चमोली ने बताया कि मृतकों के पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी लाया जा रहा है। जबकि घायलों का उपचार सतपुली में चल रहा है। सूचना पाते ही अपर उपजिलाधिकारी सदर घटना स्थल की ओर रवाना हो गए थे। जिलाधिकारी कैंप कार्यालय ने बताया कि हादसे की सूचना शासन को भेज दी गई है।

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22