जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: इमरजेंसी मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट 108 आपातकालीन सेवा बुधवार को कुमाऊं में भी शुरू हो गयी। मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ईएमआरआई 108 सेवा प्रदेश के लोगों के लिये यह वरदान साबित होगी। इस अवसर पर स्वास्थ्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे राज्य के लोगों के लिए सुरक्षा कवच बताया। अग्रसेन धर्मशाला में आयोजित समारोह में ईएमआरआई 108 आपाताकालीन सेवा का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री श्री खंडूरी ने कहा कि योजना को शुरू करने के पीछे डाक्टरों की कमी को दूर करना और पर्वतीय क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। इसके तहत राज्य में वर्ष 2009 तक 90 एंबुलेंस चलायी जायेंगी। अगर जरुरत पड़ी तो इससे अधिक एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि 108 सेवा पूरी तरह नि:शुल्क है। इस नंबर को डायल करने से ही पीडि़त व्यक्ति को चिकित्सा के अलावा पुलिस व फायर ब्रिगेड की सहायता भी मिल जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य मंत्री डा. रमेश पोखिरयाल निशंक ने कहा कि प्रदेश में 108 नंबर सुरक्षा कवच के रुप में स्थापित होगा। जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे घायल को जीवनदान प्रदान करेगा। प्रदेश में देश के कोने-कोने से तीर्थ यात्री आते हैं। इस योजना का लाभ सभी को मिलेगा। गढ़वाल में यह सेवा 15 अप्रैल से आरंभ हो गयी थी। आज कुमाऊं में भी शुरू हो गयी है। डा. निशंक ने स्वास्थ्य की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि वन मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास सराहनीय है। इससे प्राथमिक चिकित्सा तुरंत उपलब्ध हो जाएगी। ईएमआरआई के चीफ आपरेटिंग आफिसर अनूप नौटियाल ने कहा कि कुमाऊं में 108 आपातकालीन सेवा भवाली, खटीमा, सल्ट, थल, मुनस्यारी, धारचूला, डीडीहाट, टनकपुर, चंपावत, कपकोट में 10 एंबुलेंस से शुरू हो रही है। समारोह में मंडी परिषद अध्यक्ष पूरन शर्मा, बलराज पासी, वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश आर्या,स्वास्थ्य सचिव के एस राजु, मंडलायुक्त एस राजु, स्वास्थ्य महानिदेशक डा. प्रेमलता जोशी,अपर निदेशक डा. एचसी भट्ट, सीएमओ डा. आशा माथुर आदि उपस्थित थे।