Author Topic: Major Development News Of Uttarakhand - उत्तराखंड के विकास की प्रमुख खबरे  (Read 268033 times)

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
अगली बार जब आप उत्तराखंड का दौरा करेंगे तो प्रसिद्ध केदारनाथ तीर्थ स्थल की रेप्लिका यानी प्रतिकृति को यादगार के तौर पर आप आसानी से अपने घर ला सकेंगे।

हस्त-निर्मित ये प्रतिकृतियां गढ़वाल क्षेत्र के स्थानीय कारीगरों द्वारा लकड़ी से तैयार की गई हैं और पर्यटक एवं स्मृति चिन्हों में दिलचस्पी रखने वाले अन्य लोग ऐसी प्रतिकृति को हिमाद्री शोरूम से प्राप्त कर सकेंगे।
गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों के हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से हिमाद्री ब्रांड तैयार किया जाएगा। हस्तनिर्मित उत्पादों की रेंज काफी व्यापक होगी। इसमें कुमाऊनी 'ऐपान' से लेकर गढ़वाल की 'रिंगाल' टोकरियां आदि को शामिल किया जाएगा। इन उत्पादों को हिमाद्री के तहत बेचा जाएगा। इन पुराने कला स्वरूपों पर काम कर रहे कारीगरों की मदद के उद्देश्य से सरकार ने हस्त-निर्मित उत्पादों को पुनर्जीवित किए जाने, मेधा को तराशने और उन्हें मार्केटिंग एवं लॉजिस्टिक समर्थन मुहैया कराने का फैसला किया है। राज्य को वूलन हैंडलूम, कॉटन हैंडलूम, सिल्क उत्पादों और प्राकृतिक फाइबर उत्पादों के निर्माण में विशेषज्ञता हासिल है। सरकार ने हिमाद्री शोरूमों के जरिये ऐसे उत्पादों के लिए विपणन मदद मुहैया कराए जाने का फैसला किया है। सरकार देश के प्रमुख महानगरों और पहाड़ी क्षेत्रों में और अधिक शोरूम खोलना चाहती है। मौजूदा समय में देहरादून, नैनीताल, बदरीनाथ और दिल्ली में ये शोरूम चल रहे हैं। इस पहल के तहत राज्य सरकार ने हस्तशिल्प के लिए प्रख्यात 6 क्लस्टरों की पहचान की है। ये क्लस्टर काशी जिले के डुंडा, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला और मुंसियारी, हरिद्वार जिले के मंगलोर, चमोली जिले के छिनका और देहरादून जिले के कलसी में हैं। सरकार ने ऐतिहासिक और कलात्मक वस्तुओं के अस्तित्व को बरकरार रखे जाने के प्रयास के तहत कारीगरों को शोरूमों के जरिये मदद मुहैया कराने का फैसला किया है। सभी क्लस्टरों के कारीगर जैकेट, मोजे, ऊन से स्वेटर और पंखी (शॉल) निर्माण के लिए मशहूर हैं। ऊन भेड़ से प्राप्त किया जाता है या फिर इसका तिब्बत से आयात किया जाता रहा है। उत्तराखंड में कारीगर अंगोरा, हरसिल और मरीनो ऊन का इस्तेमाल करते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में हाल में ही आयोजित हुई विभिन्न प्रदर्शनियों में इन उत्पादों की बड़ी मात्रा में बिक्री हुई थी।


http://hindi.business-standard.com/hin/storypage.php?autono=16289











एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Herbal medicine makes Uttarakhand rural women self-reliant
« Reply #311 on: March 28, 2009, 11:08:30 AM »
Herbal medicine makes Uttarakhand rural women self-reliant


Ramnagar (Uttarakhand
By Vipul Goel

Ramnagar (Uttarakhand), Mar 24 (ANI): A self-help group is training rural women in herbal farming and medicines in Uttarakhand to make them self reliant.

Women of the Ramnagar area of Nainital District have joined the Navjyoti self-help group and are being trained in herb farming. They have created a small garden to grow herbs and from these herbs they are making medicines.

The self-help group consists of 19 women where they make various tonics, syrups and herbal oils.

“When we came to know about the uses of herbs, we circulated it around us because in our village, these herbs are easily available, especially in forest areas. They are very beneficial for us and have no side effects,” said Nanda, President, Navjyoti.

The herbal medicines prepared by this group are quite popular among the people living in this area and sometimes when the medicines are not ready they place their orders before hand so that once the medicines are ready they receive their medicines on time.

Suchetna Seva Samity is training this self-help group. According to them the reason behind the training is because herbs are easily available in this area.

“The herbs are naturally available in this area and besides sometimes allopathic medicines have their own side effects. Therefore we thought that if the herbs are cheap and easily available, then we should train these women to make herbal medicines so that they can make use of it for their health related problems as well as a source of income,” said Jaya, Coordinator, Suchetna Sewa Samity, Ramnagar.

These women are now planning to sell their herbal medicines in other villages also. Although they are living in a rural area but they have come up with their own self-employment ventures and are determined to improve their living conditions in the years to come. (ANI)



http://www.newspostonline.com/national/herbal-medicine-makes-uttarakhand-rural-women-self-reliant-2009032444137

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
An exclusive bank for farmers in Uttarakhand
« Reply #312 on: March 28, 2009, 05:28:55 PM »
An exclusive bank for farmers in Uttarakhand
March 28th, 2009 - 6:35 pm ICT by ANI  -
By Ashish Goel

Dehradun, Mar 28 (ANI): Farmers in Uttarakhand are benefiting from a unique financial institution named Kisan Bank, mooted by the Central Government.

Instituted a year ago, this bank has facilitated farmers to achieve their desired aims and progress.

Kisan Bank can be termed as a single window institution catering to the needs of farmers. It helps the tillers to buy various inputs like quality seeds, fertilizers and farm equipments.

A remarkable aspect of the bank is that the financial support advanced to the farmers is recovered not monetarily, but in the form the farm produce.

Thus, the farmers are saved from becoming victims of the vicious market trends and speculative traders.

The Kisan Bank channelises the sale of the farmers’ produce.

Rakesh Sharma, General Manager of Kisan Bank said that such initiatives are a must for the upliftment of the poor in the State.

The bank also counsels the farmers about the technical aspects in agriculture.

“The motive of Kisan Bank is not just to give loan, but also to give them technical support. We provide them with quality seeds and also provide them with facilities to sell their produce at good price. This will give them value addition so that they can earn profit,” said Rakesh Sharma.

Thus through better returns for their toil, the farmers of Uttarakhand now earn well.

Expressing happiness at the initiative taken by the government, Bir Singh, a farmer said, “We have gained lots of profit from Kisan Bank. We do not have to give interest to the bank. We get fertilisers and other facilities, which help us to save money. We thank the bank for giving us such facilities because of which we lead a life of self-sufficiency. Alongside the bank also gains.”

Kisan Bank has set up branches at ten different locations in Uttarakhand.

The concept of the bank has been based on the conventional Kisan-Mahajan relationship.

However, unlike a Mahajan who would exploit the farmers, Kisan Bank tends to the needs of the agriculturists with a paternal touch. (ANI

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Aircel to invest Rs 2000cr in UP, Uttarakhand
« Reply #313 on: April 03, 2009, 09:20:56 AM »
GSM telecom player Aircel will invest Rs 2,000 crore in Uttar Pradesh and Uttarakhand by the end of December 2009, said chief operating officer Gurdeep Singh.


   Also Read 
 
   News Now 
  Paper 
  Specials   
 
 
 
- Sen* surges on global cues; realty stocks zoom
- FII-TO-FII: Brandhouse traded at 3% premium
- US jobless claims touch 6,69,000; highest in 26 yrs
- Custody of Raju, four others extended
- Godrej inks deal with IIT-B
- Sikorsky re-enters Indian aviation market
 More   
 
 
   Also Read 
 
   News Now 
  Paper 
  Specials   
 

 
 
- G20 agrees to $1.1 trillion stimulus package 
- Sen* sings the global tune, zooms 447 points 
- No second round of bidding for Satyam 
- ATMs blocked as consumers cash in on fee relief 
- MTNL, BSNL get poor response to 3G 
 More
 
 
   Also Read 
 
   News Now 
   Aircel to invest Rs 2000cr in UP, Uttarakhand
 
The company has already spend close to Rs 750 crore in setting up necessary infrastructure. “We have set up 1,500 cell sites in UP and Uttarakhand, which would be ramped up to about 2,500 in the months to come,” Singh told the media.

On Thursday, Aircel launched its services in the two states. The company has a subscriber base of 17 million in the 16 telecom circles it currently operates. “There is a lot of potential in UP, which has a mobile penetration of only about 21 per cent and a huge rural market to explore,” he said, adding the focus would be on value-added services, personalised content, and better customer care support.

Aircel services are available in 160 towns and 2,735 villages across UP and Uttarakhand at present and by June 2009, the services would extend to 400 towns and 9,000 villages. “The postpaid service will be launched after 15 days,” Singh informed.

“Once the number portability is implemented pan-India, we see ourselves growing much faster,” he said.

A part of Malaysia’s Maxis Communications, Aircel is the market leader in Tamil Nadu, Assam, North-East and Chennai circles.


shailesh

  • MeraPahad Team
  • Jr. Member
  • *****
  • Posts: 51
  • Karma: +5/-0
हम सब माओवादी हैं!
« Reply #314 on: April 03, 2009, 11:26:59 PM »
source : http://dakhalkiduniya.blogspot.com/2008/05/blog-post_08.html
द्वारा चन्द्रिका
हम सब माओवादी हैं!
पहले वे यहूदियों के लिये आये
और मै कुछ नहीं बोला
क्योंकि मैं यहूदी नहीं था

फिर वे कम्युनिस्टों को लेने आये
और मै कुछ नहीं बोला
क्योंकि मै कम्युनिस्ट नहीं था

फिर वे ट्रेड युनियनों के लिये आये
और मै कुछ नहीं बोला
क्योंकि मै ट्रेड युनियन मे नहीं था

फ़िर वे मेरे लिये आये
और कोई नहीं था
जो मेरे लिये बोलता


हिट्लर द्वारा प्रताणित एक जर्मन कवि पास्टर निमोलर की कविता. देश में जो स्थितियाँ बन रही हैं इनको देखकर ऎसा लगता है कि या तो हर पत्रकार सरकार कि जुबान बोलेगा या फ़िर प्रशान्त राही बनेगा,हर समाजिक कार्यकर्ता या फ़िर एन.जी ओ. से पैसे खायेगा या फ़िर बिनायक सेन बनेगा, फ़िल्म मेकर अजय टी. जी. को छत्तीसगढ की जेल में जाना होगा क्योंकि कैमरे में कैद छ्त्तीसगढ, रिसालों में छ्पे रमन सिंह के इस्तिहार से मेल नहीं खाता. हाल में छ्त्तीस गढ गया था जहाँ पर बिनायक सेन की रिहाई को लेकर गाँव-गाँव से ढेर सारे आदिवासी आये थे. पुलिस और खुफ़िया तंत्रों के बीच ये गाँव के लोग चिल्ला रहे थे कि यदि बिनायक सेन माओवादी हैं तो हम सब माओवादी हैं. ये वे लोग थे जिनका विनायक सेन मुफ़्त में गाँव जा जा कर चिकित्सा किया करते थे. इनका यह भी कहना था कि यदि बिनायक जैसे नेक इंसान माओवादी है तो मै दुआ करती हूँ कि देश का हर इंसान माओवादी बने। यहाँ हम दि सन्डे पोस्ट से साभार चारू तिवारी की यह रिपोर्ट प्रकाशित कर रहे है. खासतौर से उत्तरा खन्ड की स्थितियों पर कई पहलुओं को उजागर करती है.


द्वारा  चारू तिवारी
उत्तराखण्ड की तराई में माओवादियों के नाम पर बेकसूर लोगों का उत्पीड़न जारी है। पिछले दिनों वरिष्ठ पत्र्कार प्रशांत राही की गिरफ्तारी ने पुलिसिया कहानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां पुलिस ने उन्हें माओवादी संगठन का कमाण्डर घोषित कर दिया, वहीं मानवाधिकार और पत्र्कार संगठन इसे गलत बता रहे हैं। इससे पहले भी पुलिस पिछले पांच सालों में इस तरह की गिरफ्तारियां कर चुकी है। लेकिन अभी तक वह किसी को भी माओवादी साबित नहीं कर पाई है।
उत्तराखण्ड की तराई में माओवाद के नाम पर पुलिसिया दमन कोई नई बात नहीं है। कानून-व्यवस्था बनाने में जब भी सरकार नाकाम रहती है वह लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के ऑपरेशन्स को अंजाम दे देती है। पिछले दिनों वरिष्ठ पत्र्कार प्रशान्त राही की गिरफ्तारी को पुलिस ने जिस तरह पेश किया है उससे यह बहस तेज हो गई है कि तराई में फैल रहे माओवाद के नाम पर पुलिस किसी को भी गिरफ्तार कर उसे कानून- व्यवस्था के लिए खतरा बता देती है। पिछले साल नीलकांत,जीवन चन्द्र, अनिल चौड़ाकोटी और प्रताप सिंह पर रासुका लगाकर न केवल उन्हें माओवादी घोषित करने की कोशिश हुई, बल्कि रुद्रपुर के युवा पत्र्कार रूपेश कुमार को भी पुलिस पकड़ ले गई। इनका माओवाद से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था। ताजा घटनाक्रम के बाद जन सरोकारों से जुड़े आंदोलनकारी और मानवाधिकार संगठन तराई में पुलिसिया दमन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस ने प्रशांत राही को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का जोनल सेक्रेटरी होने का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया। पुलिस की कहानी के अनुसार वह तराई में लोगों को सशस्त्र आंदोलन के लिए तैयार कर रहे थे। उनसे जिस लैपटॉप, पैन ड्राइव,सीडी और माओवादी साहित्य की बरामदगी दिखाई गई है उसमें हरिद्वार जेल को उड़ाने जैसी साजिशों की आशंका बताई गई है। पुलिस की यह कहानी किसी के गले नहीं उतर रही है। यह इसलिए भी कि सूत्रों के अनुसार राही को पुलिस ने देहरादून-ऋषिकेश रोड से 17 दिसंबर को उठाया था और 21 दिसंबर को नानकमत्ता के पास हसनपुर खत्ता के जंगलों से गिरफ्तार दिखाया गया।

असल में तराई में जमीन और उद्योगों से पनप रहे जन असंतोष को रोकने में नाकाम रही सरकार ऐसे बहाने ढूंढ़कर उसे यहां भारी खतरे के रूप में पेश करती रही है। जहां तक प्रशांत राही का सवाल है वह पिछले सत्र्ह साल से स्थानीय जनता के संघषोर्ं में साथ रहे हैं। उन्होंने हिमाचल टाइम्स से अपना पत्र्कारिता जीवन शुरू किया। वह अंग्रेजी दैनिक स्टेट्समैन में संवाददाता भी रहे। इस दौरान वह जनता के सवालों को प्रमुखता से उठाते रहे। इस तरह के कई अन्य लोग भी हैं जो लंबे समय से तराई के भूमिहीनों और सरकार की नाकामियों से उपजी समस्याओं के खिलाफ अपने स्वर मुखर कर रहे हैं। पत्र्कारिता जगत से जुड़े बहुत सारे लोग समय पर इन बातों को उठाते रहे हैं। लेकिन इन्हें सरकारी दमन से माओवादी कहकर प्रताड़ित करना किसी के समझ में नहीं आ रहा है। माओवाद के नाम पर बार-बार गढ़ी जा रही पुलिसिया कहानी के खिलाफ अब विभिन्न मानवाधिकार संगठन, पत्र्कार संगठन, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया लामबंद होने लगे हैं। यह गोलबंदी इसलिए भी है कि पिछले एक साल में जहां भी सरकार जनप्रतिरोध को रोकने में नाकाम रही है वहां उसने जनसरोकारों से जुड़े लोगों को निशाना बनाया। छत्तीसगढ़ में पीयूसीएल के अध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ विनायक सेन और केरल एवं आंधर प्रदेश में भी उन पत्र्कारों पर पुलिसिया दमन हुआ जो जनता की आवाज के साथ खड़े रहे।

उत्तराखण्ड की तराई में माओवाद के बढ़ते प्रभाव और उसे रोकने के लिए सरकार क्या सोचती या करती है वह उसकी नीति का हिस्सा हो सकता है। सरकार पिछले दस सालों से विशेषकर जब से नेपाल में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई और माओवादियों का जनयुद्ध शुरू हुआ, इस क्षेत्र् को संवेदनशील मानती रही है। वह नए फोर्स और नई रणनीतियां बनाती रही। लेकिन अभी तक वह माओवादी संगठनों की कथित गतिविधयों को न तो उजागर कर पाई और न ही उन पर कोई प्रभावी कदम उठा पाई है। यह अलग बात है कि माओवादी उन्मूलन के नाम पर वह जीवन चन्द्र, अनिल चौड़ाकोटी और नीलकांत जैसे लोगों को ही गिरफ्तार कर पाई। इन्हें राज्य सरकार ने खूंखार माओवादी घोषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

नवंबर 2005 को इन लोगों को पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर बैक डेट में इनकी गिरफ्तारी दिखाई। इन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर यातनाएं दी और 28 नवंबर को इन पर रासुका लगा दी गई। प्रशासन ने न्यायालय में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 41 वर्षीय नीलकांत के पास माओवादी डायरी मिली जबकि हकीकत यह थी कि वह निरक्षर मजदूर था। यही वाकया 26 वर्षीय अनिल चौड़ाकोटी के साथ हुआ। उसे अल्मोड़ा जनपद के शहर फाटक के पास एक मचान जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

अल्मोड़ा निवासी जीवन चन्द्र के साथ भी सही हुआ। वह पूर्व छात्र् नेता और मजदूर- किसान संघर्ष समिति का सदस्य था, जो अपने संगठन की बैठकों में भाग लेने तराई में जाता था। इसी दौरान रुद्रपुर में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले 2004 में भी इस तरह की गिरफ्तारियां हुइरं। लेकिन पुलिस इनमें से किसी को भी माओवादी साबित नहीं कर पाई। द्वाराहाट के छत्तगुला गांव निवासी बीकॉम के छात्र् ईश्वर को माओवादी बताकर हल्द्वानी में त्रिलोकनगर से उसके कमरे से पकड़ा गया। उसकी गिरफ्तारी नानकमत्ता डेम से दिखाई गई। चंपावत निवासी 16 वर्षीय हरीश राम के अलावा कल्याण राम, हयात राम, ललित जैसे अनेक गरीब गांववासी हैं जिन्हें पुलिस उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। इतना ही नहीं पुलिस ने अल्मोड़ा जिले से जलना गांव निवासी हरेन्द्र को भी माओवादी के नाम पर उठा लिया। बाद में पता चला कि वह भाजपा कार्यकर्ता है।

प्रसंगवश तराई में माओवाद या असंतोष की पड़ताल के लिए यहां के सामाजिक-आर्थिक ढांचे को समझना जरूरी है। तराई के मूल निवासी बोक्सा और थारू जनजाति के लोग थे। पहाड़ के भूमिहीनों का यहां से गहरा रिश्ता रहा। साठ के दशक में भूमिहीनों की समस्या तेजी के साथ उठने लगी। इसमें वामपंथी संगठन सकिय हुए। उस समय भारत-चीन युद्ध के बीच सरकार अपनी असफलता से कुण्ठित थी। जमीन पर अधिकार के लिए तराई में आंदोलन तेज हो गया। सरकार ने पहाड़ और तराई में इस तरह की बात करने वाले लोगों को चीन परस्त बताकर गिरफ्तार करना शुरू किया। इसमें गढ़वाल में जहां विद्या सागर नौटियाल जैसे लोग भूमिगत हुए, वहीं प्रसिद्ध रंगकर्मी मोहन उप्रेती को गिरफ्तार किया गया।

तराई का मौजूदा परिदृश्य साठ से अस्सी तक के दशक के जनांदोलनों से अलग नहीं है। 1969 में समाजवादी विचारधशरा के संगठनों ने यहां के जमीन और आम लोगों के अधिकारों की बात को ताकत के साथ उठाया। 1972 में सीलिंग एक्ट आने से यहां के भूमिहीनों पर कब्जा जमाए पूंजीपतियों में बौखलाहट शुरू हुई। अस्सी का पूरा दशक यहां के भूमिहीनों की लड़ाई में गुजर गया। 1989 में कोटखर्रा, पंतनगर, महतोषमोड़ के अलावा पूरी तराई आंदोलित हो उठी।

तराई में राज्य बनने के बाद इसे जिस तरह औद्योगिक मॉडल के रूप में विकसित करने की बात कही गई वह यहां के लोगों को चिढ़ाने वाली रही है। रुद्रपुर, खटीमा, काशीपुर और पंतनगर में उद्योगों के नाम पर पूंजीपतियों के हवाले हुई जमीन के कारण लोगों के लिए नई मुसीबत खड़ी हुई है। सिब्सडी के लिए मात्र् पैकिंग उद्योग के रूप में इंडस्ट्री विकसित हुई। इससे स्थानीय लोग रोजगार से भी वंचित रह गए। रुद्रपुर, हल्द्वानी जैसे शहरों में आ रहे बड़े-बड़े बिल्डर जहां नए शहरों का निर्माण करने में लगे हैं, वहीं भूमिहीन यहां एक रोटी के लिए तरस गए हैं। तराई ही नहीं पहाड़ में सारी जमीनें पर्यटन विकास के नाम पर पूंजीपतियों के हाथों बेची जा चुकी हैं। मजखाली, लमगड़ा, रामगढ़, भीमताल के अलावा भू-माफिया गांव तक पहुंच गए। जब भी लोग अपने हकों के लिए आवाज उठाते हैं उन्हें राज्य की कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बता दिया जाता है।

पिछले दिनों राज्य के मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खण्डूड़ी ने केन्द्र सरकार से कानून- व्यवस्था दूरुस्त करने के लिए 208 करोड़ रुपए की मांग की है। इसमें कहा गया है कि माओवादी यहां के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। इससे पहले कांग्रेस के शासनकाल में 90 करोड़ रुपया इसी बात पर खर्च किया गया। यहां गठित की गई स्पेशल टास्क फोर्स को 30 प्रतिशत अधिक वेतन दिया गया। इन भारी आर्थिक पैकेजों की बात इसलिए कही जाती है ताकि इस बहाने वह भारी बजट हड़प सकें। पिछले साल सरकार की योजनामद में राज्य की योजना राशि चार हजार करोड़ थी। सरकार विकास का चेहरा नहीं बदल पाई। अब उत्तराखण्ड भी धीरे-धीरे सरकार की नाकामी से उन क्षेत्रों की तरह असंतोष की ओर बढ़ रहा है जहां नक्सली या माओवादी सकिय हैं। छत्तीसगढ़ में जनता को नक्सलियों के सामने करने के लिए सरकार को सलवा जुडूम जैसी योजनाएं चलानी पड़ीं जो जनविरोध से ही शुरू होती हैं।
उत्तर प्रदेश के नक्सल प्रभावित सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही में सरकार 15 सौ करोड़ रुपये खर्च कर उन पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। अच्छा हो सरकार अब अंधेरे में हाथ-पांव मारने के बजाए तराई की समस्या को समझे।

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
V-Guard opens new facilities in TN, Uttarakhand
« Reply #315 on: April 08, 2009, 11:20:09 AM »
NEW DELHI: Electrical goods manufacturer, V-Guard Industries Ltd on Tuesday announced the opening of two new cable factories, one each in Uttrakhand and Tamil Nadu, set up with a total investment of Rs 45 crore.

“With the opening of these two factories, we are expecting to capture a significant share of building wire cables sector within a span of 24 months,'' V-Guard Industries Ltd Managing Director Kochouseph Chittilappilly told reporters here.


The company has invested Rs 23 crore in setting up a building cables manufacturing unit in Uttrakhand and Rs 22 crore in Tamil Nadu for low tension power cable producing facility.


V-Guard has reported a revenue of Rs 289 crore in the last fiscal and is believed to be close this fiscal at Rs 320 crore. The company is expecting a turnover of Rs 410 crore in the current fiscal as the two new units would start contributing.

“The two units at full capacity are collectively expected to generate a revenue of Rs 200 crore,'' he said.

The company is also increasing its sales and distribution network across the country to 180 from the present 125 by the end of current year. V-Guard, a Kochi-based industrial group has business interests in sectors such as water heaters, stabilisers and fans.

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
Uttarakhand proposes SAZs for food security, employment
« Reply #316 on: April 09, 2009, 10:52:23 AM »
Source : The Hindu

Dehra Dun (PTI): With an aim to protect farmland and achieve food security in the state, the Uttarakhand government has drafted a policy, which will focus on the development of Special Agriculture Zones (SAZs).

"SAZs are just like micro and small enterprises through which we are trying to protect our agriculture land and bring food security," said an official. Under the programme, the Government proposes setting up of self-employment units (SEUs) like fisheries, tea gardens, dairy farming and various other agriculture and horticulture activities.

The government has already started identifying areas in this regard. Special sops under the new Hill Development Policy 2008 could also be extended for SAZs.

The draft agri-policy, which may be announced after the elections, clearly states that there should be no industrialisation on agriculture land in the state.

Uttarakhand Agriculture Minister Trivendra Singh Rawat has proposed that farmland should not be used for industrialisation and instead non-agriculture and non-cultivated agriculture land should be utilised for the purpose.

Nearly 3.12 lakh hectare of non-agriculture and 3.83 lakh hectare of non-cultivated agriculture land is available in the hill state.

shailesh

  • MeraPahad Team
  • Jr. Member
  • *****
  • Posts: 51
  • Karma: +5/-0
अमर्त्य सेन एक विश्व विख्यात आर्थशास्त्री  है ! अपने  शोध मे उन्होंने साबित किया है की  गरीबी भुखमरी कभी भी भोजन या अनाज की कमी से नहीं होती है ,बल्कि इसके लिए जिम्मेदार हमारी सामाजिक वयवस्था . भ्रष्टाचार , मुनाफाखोरी और सरकारी तंत्र है ! उनका मानना था की Trickle Down Theory पर आधारित विकास मानव अधिकरों का  हनन करता है! वह एक वेलफेयर इकोनोमिस्ट रहे है , जिनका मानना था की विकास का लाभ पूरे समाज को बराबर मिलना चाहिए !

नीचे उन्होंने तहलका को दिए गए इंटरव्यू मे  भारत मे हो रहे आर्थिक सुधारों पर चिंता और चुनोतियों पर चर्चा की है !, और ये सभी चुनोतियाँ और चिंताएँ उत्तराखंड के सम्बन्ध मे भी अक्षरश : सत्य हैं !


source : http://www.tehelkahindi.com/mulakaat/sakshatkar/191.html


नए साल में भारत के सामने मुख्य रूप से कौन-कौन सी चुनौतियां हैं?

चुनौतियां कईं हैं. कुछ परंपरागत हैं और कुछ नईं. परंपरागत चुनौतियों में से एक ये भी है कि हमारे लोकतंत्र की कार्यप्रणाली और मजबूत बने. देश में जल्द ही चुनाव होने को हैं, इनमें आम जनता की व्यापक भागीदारी बेहद जरूरी है. यह भी महत्वपूर्ण है कि धर्मनिरपेक्षता, सुरक्षा, आर्थिक विकास और गरीबी हटाने, समता तथा निरक्षरता जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया जाए. चुनाव इस बात का सही मौका होगा कि जातिगत समीकरणों के बजाय इन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाए.

एक और पुरानी चुनौती है लोगों को अभावों से छुटकारा दिलाना. देश में करोड़ों लोग भुखमरी, कुपोषण, स्कूली शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं. राजनीतिक दलों को फौरन इस तरफ ध्यान देना चाहिए. पिछले साल अगस्त में संसद में दिए अपने भाषण के दौरान मैंने जिक्र किया था कि कैसे कभी-कभी मैं इस बात से बेहद निराश होता हूं कि सरकार पर उन मुद्दों को लेकर ज्यादा दबाव नजर आता है जिनका सरोकार आबादी के एक छोटे से हिस्से से होता है मसलन भारत-अमेरिका परमाणु समझता या फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें. दूसरी तरफ तरह-तरह के अभावों से जूझ रहे आबादी के एक बड़े हिस्से की अक्सर उपेक्षा देखने को मिलती है.

वैश्विक आर्थिक मंदी भी एक बड़ी चुनौती है जो भारत के लिए मुश्किलें पैदा करेगी, हालांकि इस साल भारत में इसका इतना बुरा असर देखने को नहीं मिला लेकिन साल 2009 में स्थितियां बदतर हो सकतीं हैं. मुझे आशंका है कि विकास दर, जो कि पहले ही नौ से घटकर सात फीसदी के स्तर पर आ गई है, आगे गिरकर पांच या छह फीसदी तक पहुंच सकती है. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इस आंकड़े को खराब नहीं कहा जा सकता मगर अहम बात ये है इस मंदी की मार पहले से ही साधनहीन वर्ग पर ज्यादा पड़ेगी.

जैसा कि आपने कहा था कि बाजार पर अतिनिर्भरता का इस आर्थिक मंदी में खासा योगदान है, तो क्या अब मुक्त बाजार की अवधारणा पर दोबारा विचार करने की जरूरत है?


भारत के संदर्भ में मामला कुछ और जटिल है. बाजार पर अतिनिर्भरता वाली बात अमेरिका के बारे में कही गई थी. वहां पर राज्य की निगरानीवाली भूमिका बहुत हद तक खत्म हो चुकी थी. अमेरिका में सब-प्राइम ऋण जैसी वित्तीय गतिविधियां संचालित की जा रही थीं. इन पर किसी तरह का कोई नियम भी लागू नहीं था. इस तरह से ये जोखिम भरे ऋण जल्दबाजी में बेच दिए गए. अब ऐसे में आप पता नहीं लगा सकते कि किसने, किसके साथ कितना गलत किया.

जहां तक भारत का सवाल है तो यहां बाजार पर निर्भरता जरूरत से ज्यादा नहीं बल्कि कम ही थी. यहां जो सबसे खतरनाक बात हुई है वो है स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षातंत्र का जल्दबाजी में किया गया निजीकरण. राज्य द्वारा दी जा रही निम्नस्तरीय प्राथमिक शिक्षा और खराब स्वास्थ्य सेवाओं ने स्थितियों को और जटिल बना दिया है. इसका मतलब है कि धनी लोग ही निजी शिक्षा संस्थानों और निजी अस्पतालों का उपयोग कर सकते हैं और सरकार पर इन मुद्दों को लेकर कोई दबाव नहीं है. स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में स्थिति इसलिए ज्यादा खराब है कि जो लोग इस व्यवसाय में हैं उन्हें मरीजों की फिक्र ही नहीं होती, इस हिसाब से निजी क्षेत्र में कोई बुराई नहीं है पर ये समस्या का हिस्सा जरूर है. लेकिन इससे बड़ी समस्या सार्वजनिक क्षेत्र की अक्षमता है.

यदि आप यूरोप, अमेरिका, कनाडा, जापान, दक्षिण कोरिया की बात करें तो आप देखेंगे कि इन सारे देशों में पूर्ण साक्षरता, सरकार संचालित प्राथमिक शिक्षा तंत्र के माध्यम से ही आ पाई है. और इन सभी देशों में अमेरिका के अलावा बाकी देशों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा सरकारी तंत्र के अंतर्गत ही उपलब्ध कराई जाती है.

ऐसा प्रतीत होता है कि हमारी नीतियों का झुकाव कॉर्पोरेट भारत के पक्ष में है, ऐसे में क्या आपको लगता है कि हमारे राजनेता इस दिशा में कुछ काम करेंगे?

ये बात सही है कि कॉर्पोरेट भारत और आम जनता के हितों के बीच संतुलन नहीं है और पलड़ा कॉर्पोरेट भारत के पक्ष में झुका हुआ है. लेकिन चुनाव और मीडिया की आलोचना आम जनता को ये मौका देते हैं कि वे इन मुद्दों पर अपना मत व्यक्त कर सकें. हालांकि हर पांच साल की बजाय इन मुद्दों को लगातार उठाया जाना जरूरी है. हमें लगातार निम्नस्तर की बुनियादी शिक्षा और घटिया स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाना पड़ेगा ताकि राजनेताओं को ये समझ आ सके कि अभी बहुत से क्षेत्र बचे हुए हैं जिनमें उन्हें काम करके दिखाना है.

आपने कहा था कि शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबी निवारण के लिए और वित्त मुहैया कराना चाहिए. हालांकि सरकार के सामाजिक सुधार के कार्यक्रमों (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, किसान कर्जमाफी योजना) का कोई खास नतीजा नहीं मिल पा रहा है. आपके हिसाब से ठोस नतीजों को लिए क्या किया जाना जरूरी है?

ऐसा नहीं है कि इन कार्यक्रमों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. यदि आप राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की बात करें तो ये सही है कि इसमें कई समस्याएं सामने आ रही हैं. लेकिन कुछ राज्यों में ये सफलतापूर्वक भी लागू की गई है. इसके अलावा एकीकृ त बाल विकास योजना भी कुछ राज्यों जैसे तमिलनाडु में सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है लेकिन कुछ जगह इसे सफलता नहीं मिली है. सो हमें इन कार्यक्रमों की असफलता के कारणों को खोजना होगा.

वित्त की कमी निश्चित रूप से एक समस्या है और इसे दूर करना बहुत जरूरी है. साथ में इन कार्यक्रमों के प्रशासन और वितरण प्रणाली में भी सुधार की आवश्यकता है. तमिलनाडु और केरल ने सबसे अच्छी वितरण प्रणाली का विकास किया है जो कि और कहीं संभव नही हो पाया है. पं बंगाल में यह तंत्र कहीं बीच की स्थिति में है.

साल 1998 में जब मुझे नोबेल पुरस्कार मिला था उस दौरान मैंने ‘प्रतिची’ नाम की संस्था बनाई थी, यह प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है. इसी के साथ काम करते हुए मुझे लगा कि विभिन्न यूनियनों के सहयोग से सकारात्मक बदलाव आ सकता है. हम प्राइमरी टीचर असोसिएशन के साथ काम कर रहे हैं ये प्राथमिक विद्यालयों में सबसे बड़ा संगठन है. इस क्षेत्र में की गई अपनी रिसर्च के नतीजों के हिसाब से मेरे गृह जिले बीरभूम के प्राथमिक विद्यालयों में उपस्थिति 50 फीसदी से बढ़कर 80 फीसदी हो गई है, इसी तरह से अन्य जिलों में भी वृद्धि हुई है. मुझे लगता है कि हमें भारत में संगठनात्मक अवधारणा में परिवर्तन की जरूरत है. हमारे यहां सार्वजनिक क्षेत्र का कृषि और सहकारी खेती में निराशाजनक प्रदर्शन है जबकि अन्य उद्योगों में भी इसे मुश्किल से ही सफल कहा जा सकता है. लेकिन कुछ अन्य उद्योगों जैसे रेलवे का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर है.

दरअसल सबसे गंभीर समस्याएं स्वास्थ्य, शिक्षा और बाल विकास के मोर्चे पर हैं.मेरे हिसाब से हमें इन मुद्दों पर विभिन्न यूनियन से सहयोग की जरूरत है और इसके लिए आवश्यक है कि हम अपनी सोच में बदलाव लाएं, न सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि यूनियन के स्तर पर भी. विभिन्न यूनियनों को सिर्फ उनके सदस्यों के बारे में ही नहीं सोचना चाहिए बल्कि अपनी सोच और काम के  दायरे में समुदाय और देश को भी शामिल करना चाहिए. इसी तरह से आम लोगों को भी हमेशा यूनियनों को संदेह की नजर से नहीं देखना चाहिए. लोग मानते है कि यूनियनों के माध्यम से शायद ही कोई अच्छा काम हो सकता है. हमें इस धारणा में बदलाव की जरूरत है इसके साथ ही यूनियनों को भी इस तरह से काम करना होगा ताकि लोगों का उन पर भरोसा बना रहे.

बहुत से लोगों का मानना है कि पूंजीवादी व्यवस्था और वैश्वीकरण के फायदे जमीनी स्तर तक नहीं पहुंचे, फिर भी क्या ये सही नहीं है कि वैश्वीकरण से रोजगार के अवसर पैदा होते हैं और इससे धीरे-धीरे गरीबी दूर हो सकती है?

सिर्फ उदारीकरण से भारत का भला नहीं होने वाला. ये महत्वपूर्ण है पर देश की समस्याओं से निपटने के लिए सिर्फ यही काफी नहीं. हमें एक साथ कई मोर्चे पर काम करना होगा. कई क्षेत्रों के लिए नीतियां बनानी होंगी. हमें विश्व बाजार का फायदा उठाना होगा जो कि बेहद महत्वपूर्ण है. मेरा मानना है कि इसके लिए नीतिगत स्तर पर बेहतर निर्णय लिए जाना भी बेहद जरूरी है.

विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) की अवधारणा पर आपका क्या मत है?

मैं काफी हद तक सेज बनाए जाने का विरोधी हूं. यदि आप सेज बनाने की अनुमति देते हैं तो आपको राजस्व नहीं मिलता क्योंकि इन्हें कर में छूट दी जाती है. मेरे हिसाब से सेज भ्रष्टाचार को और बढ़ावा दे सकते हैं. इनकी स्थापना के बारे में बड़ा ही अजीबोगरीब तर्क दिया जाता है कि इनका निर्माण बाजार आधारित अर्थव्यवस्था के लिए किया जा रहा है लेकिन वास्तव में यदि सेज का विकास बाजार आधारित व्यवस्था के लिए किया जा रहा है तो इन्हें राज्यों का संरक्षण क्यों है? मेरे विचार से हम बाजार और विश्व अर्थव्यवस्था उचित भागीदारी से बेहतर स्थिति में आ सकते हैं और इसके लिए सोच विचार कर नीतियां बनाने की आवश्यकता है.

आपके  बारे में कहा जाता है कि आप की विचारधारा वामपंथ के ज्यादा नजदीक है, क्या आज वाम पार्टियां अपने आदर्शों के अनुरूप आचरण कर रही हैं?

मेरा मानना है कि आज वाम पार्टियों को भारत-अमेरिका परमाणु करार की बजाय अशिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और वंचित लोगों पर ध्यान देने की जरूरत है. मेरे ख्याल से इन मुद्दों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. मैं वामपंथी हूं और ये मेरा राजनीतिक मत है. मैं चाहूंगा कि ये पार्टियां समुदाय के सबसे गरीब तबके की समस्याओं के बारे में ज्यादा चिंता करें और उनके हितों से संबंधित मुद्दों को उस स्तर तक ले जाएं जहां उनकी आवाज सुनी जा सके. इसके साथ ही वाम पार्टियां कोशिश करें कि निचले तबके की आवाज कमजोर न पड़ पाए.

अपने सपनों के भारत के बारे में कुछ बताइए?
मेरा सपना है एक ऐसा भारत जहां सबके पास व्यापक स्वतंत्रता हो, जहां लोगों को किसी तरह के अभाव से न जूझना पड़े, जहां हमें कुपोषण के स्तर, निम्नस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं और साक्षरता दर को लेकर शर्मिदा न होना पड़े.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
IBM wins 10-year deal from Uttarakhand co-op bank
« Reply #318 on: April 16, 2009, 11:28:35 AM »
IBM wins 10-year deal from Uttarakhand co-op bank

IBM wins 10-year deal from Uttarakhand co-op bank
     





As part of the deal, IBM (NYSE:IBM) will remotely host and manage the IT infrastructure from its data centre in Bangalore, manage the disaster recovery site and provide the entire networking infrastructure.

This would help the bank focus on expansion plans while reducing the capital expenditure on IT by as much as 60 per cent, the IT vendor said in a statement.
Focus on SMEs

Signed in January-March quarter, the deal is the first of its kind for IBM in Uttarakhand, the company said.

IBM is increasing its focus on the small and medium businesses in India, including those based in smaller cities and hill stations such as Nainital, where the bank is headquartered.

The 25-year-old Kurmanchal Bank plans to expand its banking network from 17 branches to nearly 35 over the next two years.

It is now looking at rolling out core-banking solution along with offerings such as Internet banking, mobile banking and ATM facilities to its customers.

“The fact that the bank decided to enter into a 10-year long agreement further reiterates the trust clients — big or small — put in IBM’s capabilities,” said Mr Nipun Mehrotra, VP and GM, Global Technology Services, IBM India.

http://www.hotstocked.com/news/international-business-machines-corporation-IBM-16523579.html

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
देहरादून: पर्यावरणविद् पद्मभूषण सुंदर लाल बहुगुणा का कहना है कि पहाड़ की चोटियों पर पानी ले जाना चाहिए, उनके ढालों पर पेड़ लगाने चाहिए और बड़े बांधों के बजाय छोटे-छोटे गाड-गधेरों में पनचक्की से बिजली पैदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ रहे सभी सियासी दलों के एजेंडा भी यह बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बांध पानीकी स्थायी समस्या का तात्कालिक हल है। रविवार को देहरादून के जीएमएस रोड स्थित एक होटल में चुनाव और हिमालय संसाधन एवं नीति विषय पर पत्रकार वार्ता में सुंदर लाल बहुगुणा ने कहा कि राजनीति ही सब कुछ तय करती है, इसलिए चुनाव में आम जनता को जल, जंगल, जमीन के मुद्दों के सकारात्मक हल के लिए राजनीतिक दलों पर दबाव डालना चाहिए। राजनीतिक दलों के एजेंडे में पर्यावरण के मद्दे न होना चिंता की बात है। उन्होंने देश में प्रकृति से सामंजस्य बनाती एक हिमालय नीति की जरूरत पर बल दिया। सुंदरलाल बहुगुणा की पत्नी विमला बहुगुणा ने कहा कि राजस्व बढ़ोतरी के लिए शराब को प्रोत्साहन देने का विरोध करना चाहिए। पद्मश्री डा.अनिल जोशी ने कहा कि देश में अब तक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की गणना के लिए मूल प्राकृतिक संसाधनों के बजाय औद्योगिक वृद्धि, कृषि को आधार बनाया जाता रहा है। इस परंपरा को तोड़ते हुए जंगल, पानी, नदियों को जीडीपी का आधार बनाया जाना चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो देश के जीडीपी में हिमालय की भागीदारी 40 प्रतिशत से भी ज्यादा हो जाएगी, मगर अफसोस कि राजनीतिक दल देश की आर्थिक, सामाजिक व सीमा की सुरक्षा करने वाले हिमालय पर ध्यान नहीं देते हैं।

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22