यह अहम् मुद्दा अभी भी सरकार के एजेंडे में नहीं नहीं
================
जधानी मुद्दे पर दिया धरना, प्रदर्शन
Nov 09, 08:13 pm
बताएं
* Twitter
* Delicious
* Facebook
उत्तरकाशी/ कोटद्वार, जागरण कार्यालय : गैरसैंण में राजधानी बनाने सहित अन्य आपदा प्रभावितों को राहत सहायता वितरित करने सहित अनेक मुद्दों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिलाकार्यकारिणी ने पर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।
राज्य काउंसिल के अह्वान पर मंगलवार को प्रधानमंत्री समेत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज वर्ष 1998 में इंद्रावती बाढ़ पीड़ितों को स्वीकृत वरुणावत पैकेज से राहत पैकेज वितरित के भी मांग की है। साथ ही बीपीएल सर्वेक्षण दोबारा कर वास्तविक रूप से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों का चयन हो सके। आयोजित धरने में भाकपा के जिला सचिव महावीर प्रसाद, कमल सिंह राणा, प्रेमसिंह भंडारी, नारायण सिंह, नत्थू राम भट्ट सहित भाकपा के जिला काउंसिल के अन्य सदस्य मौजूद थे।
कोटद्वार: गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर युवा बेरोजगार संगठन के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने मंगलवार को तहसील परिसर में धरना दिया। धरने के उपरांत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की गई।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मे तहत विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता तहसील परिसर में एकत्रित हुए, जहां से वे गैरसैंण को स्थाई राजधानी को बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्थाई राजधानी बनाने को लेकर कांग्रेस व भाजपा दोनों ही राष्ट्रीय दलों के मन में खोट है इसी के चलते राज्य निर्माण के दस वर्षो बाद भी सूबे की स्थाई राजधानी घोषित नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि सूबे की जनता गैरसैंण को राजधानी के रूप में देखना चाहती है व इसको लेकर पूरा प्रदेश एकमत है। गैरसैंण राजधानी को लेकर मुख्यमंत्री से चुप्पी तोड़ने की मांग करते हुए कहा गया कि राजधानी को लेकर सरकार का ऐसा ही रवैया रहा तो सूबे की जनता भाजपा सरकार के मिशन 2012 फेल कर देगी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' को ज्ञापन प्रेषित कर गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी घोषित करने की मांग की गई। सभा में युवा बेरोजगार संगठन के केंद्रीय संयोजक मनीष सुद्रिंयाल, सीपीआई के चंद्रमोहन बड़थ्वाल, उक्रांद नेता विजय खंतवाल, महिला फेडरेशन की जिलाध्यक्ष सरोज देवी, सूरज कुकरेती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद राणा, राजेंद्र शाह, जगदीश जोशी, उमेश नौटियाल, जगदीश रावत जितेंद्र चौहान, आरसी कोठारी आदि ने विचार रखे।