आंधी तूफान से कपकोट में मकान ध्वस्त, चार घायल
======================================
बागेश्वर: गुरुवार की सायं तूफान से कपकोट के सुलपुई गांव के एक व्यक्ति का दोमंजिला मकान ध्वस्त हो गया। जिससे घर के चार सदस्य घायल हो गए। इसके अलावा पोथिंग गांव में 9 घरों की छतें उड़ गई। तूफान से कई स्थानों में बिजली की लाईनें भी ध्वस्त होने के समाचार हैं।
गुरुवार की देर सायं जनपद के विभिन्न स्थानों में तूफान से व्यापक नुकसान की खबर है। तूफान से कपकोट के सुलपुई गांव निवासी उमेश सिंह कपकोटी पुत्र राम सिंह कपकोटी का मकान ध्वस्त हो गया जिससे उमेश सिंह समेत पत्नी कमई देवी, पुत्र ललित सिंह व पुत्री पुष्पा घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में भर्ती किया गया है।
इसके अलावा पोथिंग गांव निवासी बसंत बल्लभ, नंदा बल्लभ, प्रयाग दत्त, चंद्र बल्लभ, किशन सिंह, दान सिंह, जोगा राम, घनश्याम तथा भैरवी देवी के मकानों की छतें उड़ गई। क्षेत्रीय पटवारियों ने क्षति का आंकलन कर प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दी है।
इसके अलावा कई गांवों की विद्युत लाईनें भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा गरुड़, कांडा आदि स्थानों में तूफान से गोशालाओं की छतें उड़ने का समाचार है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7720562.html