बादल फटने से चमोली व उत्तरकाशी में तबाही
===============================
शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने चमोली व उत्तरकाशी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में तबाही मचा दी। बादल फटने से गदेरों में आए उफान में एक दर्जन से अधिक मकान व गोशालाएं, 11 पुल ध्वस्त हो गए और 17 मवेशी मर गए। साथ ही कई गांवों के पैदल रास्ते बंद हो गए और प्रभावित गांवों में बिजली व पानी की व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई। थराली में पिंडर नदी में एक बच्चा बह गया, जिसका कोई पता नहीं चल पाया। वहीं, गंगोत्री राजमार्ग 21 वें दिन भी नहीं खुल पाया।
उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय से करीब 15 किमी दूरी पर स्थित बादल फटने से बौन गाड में आए उफान के चलते बौन, पोडियाला, जुगुल्डी, गेंवला में 10 पुलिया, पांच घराट व 150 नाली उपजाऊ भूमि मलबे में बदल गई। मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धौतरी में एक आटा चक्की, एक मकान ध्वस्त हो गया। एक ट्रक मलबे में दब गया और एक कार बहकर खेत में फंस गई। भटकोट गांव में दो बैल गदेरे के तेज बहाव में बह गए। इन गांवों में संपर्क मार्ग समेत, बिजली व पानी की व्यवस्था ध्वस्त हो गई। टिहरी जनपद के घनसाली प्रखंड के अंतर्गत सारपुल गांव में बादल फटने से पैदल मार्ग व पेयजल, सिंचाई योजनाएं ध्वस्त हो गई।
चमोली जनपद के थराली क्षेत्र के कुलसारी में अपने रिश्तेदार के यहां आया आरिफ (पांच साल) पुत्र सादिर अहमद निवासी ग्राम बेडा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश सांय चार बजे अन्य साथियों के साथ पिडर नदी के किनारे शौच के लिए गया था। अचानक पांव फिसलने से पिंडर नदी की तेज धारा में बह गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस व स्थानीय लोगों लोग बालक की तलाश में जुटे थे।
चमोली के देवर कंडेरी, रांगतौली, खैनुरी गांव में बादल फटने से आठ गोशाला व मकान क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही 15 मवेशी मलबे में दबकर मर गए। घाट क्षेत्र के रामणी गांव में छह घरों में मलबा घुस गया। साथ ही एक पुल ध्वस्त हो गया।
उधर, उत्तरकाशी में भूस्खलन के चलते सुक्की व नालूपानी में अवरुद्ध गंगोत्री राजमार्ग 21 वें दिन भी अवरुद्ध रहा। वहीं चमोली में कर्णप्रयाग से जोशीमठ के बीच दयूलीबगड़, नंद्रप्रयाग, भीमतला, छिनका, बिरही, पांगलनाला, पातालगंगा, टंगणी आदि स्थानों पर मलबा आने से बदरीनाथ राजमार्ग दिन भर अवरुद्ध रहा। इस मार्ग को दोपहर दो बजे के बाद यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6348325.html