Uttarakhand > Films of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की फिल्में

International Film Festival from 23rd April to 29th April 2010 at Dehradun- UK

<< < (2/14) > >>

हेम पन्त:
उत्तराखण्ड मे  फिल्म निर्माण के लिये अपार संभावनाएं हैं. जरूरत इस बात की है कि फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को उत्तराखण्ड के बारे में अधिक जानकारियां उपलब्ध  करायी जायें, इस दिशा में यह उत्तराखण्ड अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मददगार साबित होगा.

"उत्तराखण्ड फिल्म चैम्बर्स आफ कामर्स" का  यह प्रयास बेहद प्रशंसनीय है. इससे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर उत्तराखण्ड को एक पहचान मिल पायेगी. www.merapahad.com और www.apnauttarakhand.com इस आयोजन से जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. इसके प्रचार प्रसार व सफल आयोजन के लिये हम सभी लोग अपने प्रयास करेंगे. 

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:



As we have mentioned earlier, this event is taking place first-time in UK. We all have to give wide publicity to it. Members who are living in Delhi / Lucknow and other parts can make trip to Dehradoon to attend this event.

Since merpahad portal is the Official Web Partner for this event, we will try our best to reach this message maximum people so that this event becomes a big success.

Ravinder Rawat:
Nice to Hear.
Itz a Golden Chance to mark the Name of Uttrakhand in the Golden pages of Cinemategraphy.

dayal pandey/ दयाल पाण्डे:
wao its very delighing news and we are the web partner is more exciting, all the best, I will be there in Dehradun for summition.

पंकज सिंह महर:
फिल्मों की लोकेशन्स के हिसाब से उत्तराखण्ड काफी समृद्ध है, यहां का हर स्थल अपने आप में एक फिल्म सिटी है। जरुरत है इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म जगत में प्रचारित और प्रसारित करने की, उसके लिये निरन्तर ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। जिससे इस क्षेत्र से जुड़े लोग यहां पर आ सकें और सरकार को भी प्रयास करना चाहिये कि वह ऐसे आयोजनों को बढ़ावा दे।

निंसंदेह उत्तराखण्ड फिल्म चैम्बर्स आफ कामर्स अपने संसाधनों से प्रयास करती रही है और आज का यह प्रयास भी बहुत सराहनीय है। मेरा पहाड़ इस आयोजन की सफलता की कामना करता है और अपने स्तर पर इसके लिये जो भी बन सकेगा, करने का प्रयास करेगा। आर०के० वर्मा जी के प्रयासों, मिशन और विजन से यह संभव हो पा रहा है। उनके इस मिशन और विजन में मेरा पहाड़ डाट काम नेटवर्क इसी तरह से हमेशा सहभागी रहेगा।

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version