Author Topic: Share Informative Articles Here - सूचनाप्रद लेख  (Read 282615 times)

अरुण भंडारी / Arun Bhandari

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 151
  • Karma: +2/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #220 on: March 13, 2009, 02:04:06 PM »
डीयू में फाइनल एग्जाम 6 अप्रैल से

दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रैजुएशन लेवल कोर्सेज के फाइनल एग्जाम का शेड्यूल तय कर दिया गया है। एग्जाम 6
अप्रैल से शुरू होंगे। स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के बीए ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स के एग्जाम भी रेग्युलर के साथ ही होंगे। ओपन लर्निंग के बाकी कोर्सेज की डेट शीट बाद में घोषित की जाएगी। एग्जाम से संबंधित जानकारी डीयू की वेबसाइट से भी हासिल की जा सकती है। जिन स्टूडंट्स ने अभी तक अपने एग्जामिनेशन फॉर्म जमा नहीं कराएं हैं, वे एग्जाम शुरू होने से 15 दिन पहले तक लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करा सकते हैं।

बीएससी प्रोग्रैम (न्यू कोर्स) और बी. कॉम ऑनर्स (ओल्ड कोर्स) के फाइनल एग्जाम की डेट शीट जल्द घोषित की जाएगी। प्रैक्टिकल एग्जाम 15 मार्च से शुरू होंगे। खास बात यह है कि इस बार डीयू के नॉन कॉलिजिएट वीमिंस एजुकेशन बोर्ड से ग्रैजुएशन कर रहे 16 हजार से अधिक स्टूडंट्स के एग्जाम इस बार रेग्युलर स्टूडंट्स के साथ 6 अप्रैल से ही कराए जाएंगे। अभी तक इन स्टूडंट्स के एग्जाम स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के स्टूडंट्स के साथ मई - जून में शुरू होते थे। रिजल्ट नवंबर तक आता था लेकिन अब एग्जाम भी अप्रैल की शुरुआत में हो जाएंगे और रिजल्ट भी रेग्युलर स्टूडंट्स के साथ ही काफी पहले आ जाएगा। कोर्स एग्जाम की शुरुआत बीए प्रोग्राम (न्यू कोर्स) 8 अप्रैल, बीए पास (ओल्ड कोर्स) 8 अप्रैल, बीए ऑनर्स (न्यू कोर्स) 6 अप्रैल, बीए ऑनर्स (ओल्ड कोर्स) 6 अप्रैल, बी. कॉम (न्यू कोर्स) 6 अप्रैल, बी. कॉम पास (ओल्ड कोर्स) 6 अप्रैल, बी. कॉम ऑनर्स (न्यू कोर्स) 6 अप्रैल, बीएससी ऑनर्स 6 अप्रैल, बीएससी जनरल (ओल्ड कोर्स) 11 अप्रैल से होगी।

अरुण भंडारी / Arun Bhandari

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 151
  • Karma: +2/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #221 on: March 14, 2009, 10:53:24 AM »
रेडियो टैक्सी फॉर लेडीज अप्रैल से

1  अप्रैल से महिलाओं के लिए लेडी ड्राइवरों वाली रेडियो टैक्सी मिलेंगी। रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर किरन बेदी ने शुक्रवार को इस सर्विस की शुरुआत की। पहले बैच में 20 महिलाओं को ट्रेनिंग देकर रेडियो टैक्सी ड्राइव करने का काम सौंपा गया है। लेकिन लेडी ड्राइवर वाली ये रेडियो कैब सिर्फ महिला पैसेंजरों के लिए ही उपलब्ध होंगी। इस योजना को शुरू करने वाली रेडियो टैक्सी कंपनी का कहना है कि अगले कुछ महीनों में हर महीने 20 से 30 नई लेडी ड्राइवर इससे जुड़ती जाएंगी।

इस सर्विस को शुरू करने वाली कंपनी ओरिक्स कॉरपोरेशन के प्रवक्ता ने बताया कि महिला पैसेंजरों को इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। 15 रुपये प्रति किमी की दर से ही किराया लिया जाएगा। फिलहाल यह सर्विस रात 10 बजे तक ही उपलब्ध होगी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर देर रात के लिए भी किया जा सकता है। ओरिक्स कंपनी का कहना है कि इस वक्त शहर में उनकी 500 से ज्यादा रेडियो टैक्सी चल रही हैं और यह कदम महिला पैसेंजरों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया है।

कंपनी का यह भी कहना है कि महिला ड्राइवरों को दो महीने की कड़ी ट्रेनिंग दी गई है। न सिर्फ उन्हें टैक्सी चलाना सिखाया गया है बल्कि उन्हें पैसेंजर से बात करना, सड़कों की सुविधा का ध्यान रखना सिखाया गया है। कंपनी की 50 महिला ड्राइवर मुंबई में भी रेडियो टैक्सी चला रही हैं।

cpupadhyay

  • Newbie
  • *
  • Posts: 3
  • Karma: +0/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #222 on: March 15, 2009, 05:58:34 PM »
बिलौना में बनेगा बागेश्वर का रोडवेज
बागेश्वर। प्रदेश के मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी द्वारा बागेश्वर में रोडवेज डिपो की घोषणा के बाद परिवहन निगम ने बिलौना के समीप रोडवेज कार्यालय व डिपो स्थापित करने के लिए जमीन चयन कर ली है। निगम शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए इसे शहर से दूर शांत क्षेत्र में बनाने के प्रयास में है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आगामी कुछ वर्षो में बागेश्वर से देश के प्रमुख स्थानों को निगम की बसें दौड़ना प्रारम्भ हो जाएंगी। 16 फरवरी 09 को प्रदेश के मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी ने बागेश्वर आगमन के दौरान बागेश्वर में रोडवेज डिपो के लिए 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। इससे एक बार फिर प्रशासन समेत परिवहन निगम रोडवेज डिपो के लिए स्थान चयन करने के लिए सक्रिय हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए बिलौना में महर्षि विद्या मंदिर के समीप वर्ग 4 की 17 नाली भूमि का चयन किया गया है जहां पर उत्तराखंड परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक, स्टेशन प्रभारी समेत बुकिंग कार्यालय खोले जाएंगे। साथ ही इससे कुछ किमी दूर ताकुला मार्ग पर 14 नाली भूमि रोडवेज डिपो के लिए चयन की गई है यह स्थान शहर व आबादी से दूर होने के कारण वर्कशाप आदि के लिए उपयुक्त माना गया है। गत दिनों रोडवेज के अल्मोड़ा से आए सहायक महाप्रबंधक देशराज अम्बेडकर ने वन विभाग व राजस्व अधिकारियों के साथ इन स्थानों का निरीक्षण कर इसे उपयुक्त बताते हुए इसकी कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। अगर वन विभाग ने इस पर तय सीमा के तहत कार्यवाही की तो आने वाले कुछ वर्षो में बागेश्वर का अपना रोडवेज डिपो बनकर तैयार हो जाएगा तथा यहां से हल्द्वानी, देहरादून समेत श्रीनगर, हरिद्वार, चंडीगढ़, दिल्ली आदि प्रमुख स्थानों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें दौड़ना प्रारम्भ हो जाएंगी। जन प्रतिनिधियों समेत जिला प्रशासन का प्रयास है कि चुनाव आचार संहिता जारी रहने तक डिपो व कार्यालय के लिए चयनित की गई भूमि का स्थानांतरण राज्य परिवहन निगम को करा लिया जाय ताकि आचार संहिता समाप्त होने के तुरंत बाद इसके निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित कर दी जाय।



एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
URGENT URGENT URGENT URGENT URGENT URGENT URGENT URGENT
« Reply #223 on: March 18, 2009, 04:25:33 PM »
URGENT 
TWO SUBJECT LINES TO BEWARE OF:

BETTER  SAFE THAN SORRY. READ AND HEED.

PLEASE INFORM EVERYONE

Emails with pictures of Osama Bin-Laden hanged are being sent and the moment that you open these emails your computer will crash and you will not be able to fix it!
If you get an email along the lines
of 'Osama Bin Laden Captured' or 'Osama Hanged', don't open the attachment.
This e-mail is being distributed
through countries around the globe, but mainly in the US and Israel

Be considerate & send this warning to whomever you know.

PLEASE FORWARD THIS WARNING AMONG FRIENDS, FAMILY AND CONTACTS:

You should be alert during the next days:   
Do not open any message with an attached file called 'Invitation' regardless of who sent it. It is a virus that  opens an Olympic Torch which 'burns' the whole hard disc C of your computer.

This  virus will be received from someone who has your e-mail address in his/her contact list,  that is why you should send this e-mail to all your contacts.

It is better to receive this message 25 times than to receive the virus and open it. If you receive a mail called 'invitation', though sent by a friend, do not open it and shut down your computer immediately.

This is  the worst virus announced by CNN, it has been classified by Microsoft as the most
destructive virus ever..
This virus was  discovered by McAfee yesterday, and there is no repair yet for this kind of virus.

This virus simply destroys the Zero Sector of the Hard Disc, where the vital information is kept.

अरुण भंडारी / Arun Bhandari

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 151
  • Karma: +2/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #224 on: March 26, 2009, 10:26:17 AM »
Delhi University Examination Date Sheet

Click this link for Delhi University Examination Date Sheet

http://www.du.ac.in/examdate.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #225 on: March 26, 2009, 02:41:39 PM »
DRINK WATER ON EMPTY STOMACH VITAL IMPORTANT


DRINK WATER AND STAY HEALTHY AND ACTIVE

It is popular in Japan today to drink water immediately after waking up every morning. Furthermore, scientific tests have proven its value… We publish below a description of use of water for our readers. For old and serious diseases as well as modern illnesses the water treatment had been found successful by a Japanese medical society as a 100% cure for the following diseases:

Headache, body ache, heart system, arthritis, fast heart beat, epilepsy, excess fatness, bronchitis asthma, TB, meningitis, kidney and urine diseases, vomiting, gastritis, diarrhoea, piles, diabetes, constipation, all eye diseases, womb, cancer and menstrual disorders, ear nose and throat diseases.

METHOD OF TREATMENT

1. As you wake up in the morning before brushing teeth, drink 4 x 160ml glasses of water

2. Brush and clean the mouth but do not eat or drink anything for 45 minute

3. After 45 minutes you may eat and drink as normal.

4. After breakfast, lunch and dinner do not eat or drink anything for 2 hours

5. Those who are old or sick and are unable to drink 4 glasses of water at the beginning may commence by taking little water and gradually increase it to 4 glasses per day…

6. The above method of treatment will cure diseases of the sick and others can enjoy a healthy life.

The following list gives the number of days of treatment required to cure / control / reduce main diseases:-

1. High Blood Pressure - 30 days
2. Gastric - 10 days
3. Diabetes - 30 days
4. Constipation - 10 days
5. Cancer - 180 days
6. TB - 90 days
7. Arthritis patients should follow the above treatment only for 3 days in the 1st week, and from 2nd week onwards - daily.

This treatment method has no side effects, however at the commencement of treatment you may have to urinate a few times.

It is better if we continue this and make this procedure as a routine work in our life.

Drink Water and Stay healthy and Active

This makes sense… The Chinese and Japanese drink hot tea with their meals, not cold water. Maybe it is time we adopt their drinking habit while eating!!! Nothing to lose, everything to gain.

For those who like to drink cold water, this article is applicable to you.

It is nice to have a cup of cold drink after a meal. However, the cold water will solidify the oily stuff that you have just consumed. It will slow down the digestion.

Once this 'sludge' reacts with the acid, it will break down and be absorbed by the intestine faster than the solid food. It will line the intestine.

Very soon, this will turn into fats and lead to cancer. It is best to drink hot soup or warm water after a meal.
A serious note about heart attacks:
Women should know that not every heart attack symptom is going to be the left arm hurting.

Be aware of intense pain in the jaw line.

You may never have the first chest pain during the course of a heart attack.

Nausea and intense sweating are also common symptoms.

60% of people who have a heart attack while they are asleep do not wake up.

Pain in the jaw can wake you from a sound sleep. Let's be careful and be aware. The more we know the better chance we could survive.

A cardiologist says if everyone who gets this mail sends it to everyone they know, you can be sure that we'll save at least one life.

**Please be a true friend and send this article to all your friends you care about**

अरुण भंडारी / Arun Bhandari

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 151
  • Karma: +2/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #226 on: March 27, 2009, 10:41:45 AM »
काहे का स्लोडाउन ! इलेक्शन के खर्चे तो देखिए
स्लोडाउन का असर मार्किट पर चाहे जितना हो, लेकिन लोकसभा इलेक्शन पर इसका कोई असर नहीं होगा। पिछ
ले इलेक्शन के मुकाबले इस बार करीब डेढ़ गुना ज्यादा सरकारी खर्च का अनुमान है। इलेक्शन कमिशन ने पिछले इलेक्शन में 1300 करोड़ रुपये खर्च किए थे और इस बार करीब 3,000 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान लगाया गया है। हालांकि 1952 से 1989 तक हुए 9 इलेक्शन में कुल 260 करोड़ रुपये ही खर्च हुए थे। हालांकि एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर प्रति व्यक्ति खर्च की बात करें तो आज भी इलेक्शन का खर्च काफी वाजिब है।

साल 2004 में हुए खर्चे की आबादी से तुलना करें तो प्रति व्यक्ति 124 पैसे का हिसाब आता है। 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में 10 करोड़ 45 लाख रुपये का खर्च आया था, जो प्रति व्यक्ति 28 पैसा था। डीयू से रिटायर्ड सीनियर इकॉनमिस्ट डॉ. हरिओम वर्मा कहते हैं कि पहले इलेक्शन से अब तक देश की आबादी में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। हालांकि इलेक्शन के खर्चे में 200 गुना बढ़ोतरी हुई है, लेकिन रुपये की वैल्यू में भी इसी अनुपात में गिरावट आई है। सुरक्षा को लेकर खतरे काफी बढ़े हैं। बूथों की संख्या बढ़ी है और ईवीएम मशीनें भी लाई गई हैं, जिसकी वजह से खर्च का बढ़ना लाजिमी है।

पिछले पांच सालों में खर्चे में डेढ़ गुना बढ़ोतरी पर चुनाव विश्लेषक यशवंत देशमुख कहते हैं कि 2004 में जो चीज 13 रुपये की मिलती थी, वह आज 25 रुपये की मिल रही है। ईवीएम मशीनें लगाने से पेपर का खर्च जरूर कम हुआ होगा, मगर मशीनों पर जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमंट हुआ है, वह भी काउंट होना चाहिए। बूथों की तादाद भी बढ़ गई है। इसके अलावा सबसे ज्यादा खर्च सुरक्षा पर हो रहा है।

इसके बावजूद हमारे यहां इलेक्शन आज भी दुनिया भर में सबसे सस्ता और सुरक्षित है। खर्चों पर नियंत्रण की जरूरत है तो पॉलिटिकल पार्टियों और कैंडिडेट्स को, क्योंकि पूरे इलेक्शन के सरकारी खर्चे से ज्यादा एक पार्टी अपने प्रचार में खर्च कर देती है।

अरुण भंडारी / Arun Bhandari

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 151
  • Karma: +2/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #227 on: April 01, 2009, 03:00:54 PM »
जल्द मान्य होंगे वन इयर एमबीए कोर्स

ब्रिटेन की तरह अपने देश में भी जल्द ही एक साल के एमबीए कोर्स को सरकार की मान्यता मिलने वाली है। सरकारी रेग्युलेटर एआईसीटीई ने इस कोर्स को मंजूरी देने के लिए 1987 के अपने ऐक्ट में बदलाव का फैसला किया है। फिलहाल देश में दो साल के एमबीए कोर्स को ही मान्यता दी गई है। कुछ कॉलेजों ने एक साल का कोर्स शुरू किया है, लेकिन एआईसीटीई ने इसे मान्यता नहीं दी है।

बावजूद इसके देश भर के कई कॉलेज एक साल के कोर्स को चला रहे हैं। इनमें कुछ नामी-गिरामी इंस्टिट्यूट्स भी हैं। ऐसे में एआईसीटीई ने इस कोर्स को मान्यता देने के लिए इस बारे में दिशा-निदेर्शों का खाका खींच लिया है। इस रेग्युलेटरी बॉडी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कुछ औद्योगिक घरानों ने भी इस कोर्स को मंजूरी के लिए पीएमओ तक अप्रोच की है। इनका कहना था कि दुनियाभर में एक साल के एमबीए कोर्स काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। बदलते दौर को देखते हुए सरकार को भी इस बारे में एआईसीटीई ऐक्ट में बदलाव लाना चाहिए।

फिलहाल दो साल के जो कोर्स चल रहे हैं, उसमें 1,050 से लेकर 1,200 घंटों तक की क्लासरूम टीचिंग अनिवार्य है। साल भर के कोर्स में 600 घंटों की टीचिंग और करीब 100 घंटों का इंडस्ट्री बेस्ड प्रोजेक्ट वर्क जरूरी बनाया गया है। जो छात्र जॉब में रहते पार्टटाइम कोर्स करना चाहते हैं। उनके लिए दो साल का वर्क एक्सपीरियंस जरूरी है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #228 on: April 04, 2009, 10:11:23 AM »
source : http://dakhalkiduniya.blogspot.com/2008/05/blog-post_08.html
द्वारा चन्द्रिका
हम सब माओवादी हैं!
पहले वे यहूदियों के लिये आये
और मै कुछ नहीं बोला
क्योंकि मैं यहूदी नहीं था

फिर वे कम्युनिस्टों को लेने आये
और मै कुछ नहीं बोला
क्योंकि मै कम्युनिस्ट नहीं था

फिर वे ट्रेड युनियनों के लिये आये
और मै कुछ नहीं बोला
क्योंकि मै ट्रेड युनियन मे नहीं था

फ़िर वे मेरे लिये आये
और कोई नहीं था
जो मेरे लिये बोलता

हिट्लर द्वारा प्रताणित एक जर्मन कवि पास्टर निमोलर की कविता. देश में जो स्थितियाँ बन रही हैं इनको देखकर ऎसा लगता है कि या तो हर पत्रकार सरकार कि जुबान बोलेगा या फ़िर प्रशान्त राही बनेगा,हर समाजिक कार्यकर्ता या फ़िर एन.जी ओ. से पैसे खायेगा या फ़िर बिनायक सेन बनेगा, फ़िल्म मेकर अजय टी. जी. को छत्तीसगढ की जेल में जाना होगा क्योंकि कैमरे में कैद छ्त्तीसगढ, रिसालों में छ्पे रमन सिंह के इस्तिहार से मेल नहीं खाता. हाल में छ्त्तीस गढ गया था जहाँ पर बिनायक सेन की रिहाई को लेकर गाँव-गाँव से ढेर सारे आदिवासी आये थे. पुलिस और खुफ़िया तंत्रों के बीच ये गाँव के लोग चिल्ला रहे थे कि यदि बिनायक सेन माओवादी हैं तो हम सब माओवादी हैं. ये वे लोग थे जिनका विनायक सेन मुफ़्त में गाँव जा जा कर चिकित्सा किया करते थे. इनका यह भी कहना था कि यदि बिनायक जैसे नेक इंसान माओवादी है तो मै दुआ करती हूँ कि देश का हर इंसान माओवादी बने। यहाँ हम दि सन्डे पोस्ट से साभार चारू तिवारी की यह रिपोर्ट प्रकाशित कर रहे है. खासतौर से उत्तरा खन्ड की स्थितियों पर कई पहलुओं को उजागर करती है.


द्वारा  चारू तिवारी
उत्तराखण्ड की तराई में माओवादियों के नाम पर बेकसूर लोगों का उत्पीड़न जारी है। पिछले दिनों वरिष्ठ पत्र्कार प्रशांत राही की गिरफ्तारी ने पुलिसिया कहानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां पुलिस ने उन्हें माओवादी संगठन का कमाण्डर घोषित कर दिया, वहीं मानवाधिकार और पत्र्कार संगठन इसे गलत बता रहे हैं। इससे पहले भी पुलिस पिछले पांच सालों में इस तरह की गिरफ्तारियां कर चुकी है। लेकिन अभी तक वह किसी को भी माओवादी साबित नहीं कर पाई है।
उत्तराखण्ड की तराई में माओवाद के नाम पर पुलिसिया दमन कोई नई बात नहीं है। कानून-व्यवस्था बनाने में जब भी सरकार नाकाम रहती है वह लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के ऑपरेशन्स को अंजाम दे देती है। पिछले दिनों वरिष्ठ पत्र्कार प्रशान्त राही की गिरफ्तारी को पुलिस ने जिस तरह पेश किया है उससे यह बहस तेज हो गई है कि तराई में फैल रहे माओवाद के नाम पर पुलिस किसी को भी गिरफ्तार कर उसे कानून- व्यवस्था के लिए खतरा बता देती है। पिछले साल नीलकांत,जीवन चन्द्र, अनिल चौड़ाकोटी और प्रताप सिंह पर रासुका लगाकर न केवल उन्हें माओवादी घोषित करने की कोशिश हुई, बल्कि रुद्रपुर के युवा पत्र्कार रूपेश कुमार को भी पुलिस पकड़ ले गई। इनका माओवाद से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था। ताजा घटनाक्रम के बाद जन सरोकारों से जुड़े आंदोलनकारी और मानवाधिकार संगठन तराई में पुलिसिया दमन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस ने प्रशांत राही को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का जोनल सेक्रेटरी होने का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया। पुलिस की कहानी के अनुसार वह तराई में लोगों को सशस्त्र आंदोलन के लिए तैयार कर रहे थे। उनसे जिस लैपटॉप, पैन ड्राइव,सीडी और माओवादी साहित्य की बरामदगी दिखाई गई है उसमें हरिद्वार जेल को उड़ाने जैसी साजिशों की आशंका बताई गई है। पुलिस की यह कहानी किसी के गले नहीं उतर रही है। यह इसलिए भी कि सूत्रों के अनुसार राही को पुलिस ने देहरादून-ऋषिकेश रोड से 17 दिसंबर को उठाया था और 21 दिसंबर को नानकमत्ता के पास हसनपुर खत्ता के जंगलों से गिरफ्तार दिखाया गया।

असल में तराई में जमीन और उद्योगों से पनप रहे जन असंतोष को रोकने में नाकाम रही सरकार ऐसे बहाने ढूंढ़कर उसे यहां भारी खतरे के रूप में पेश करती रही है। जहां तक प्रशांत राही का सवाल है वह पिछले सत्र्ह साल से स्थानीय जनता के संघषोर्ं में साथ रहे हैं। उन्होंने हिमाचल टाइम्स से अपना पत्र्कारिता जीवन शुरू किया। वह अंग्रेजी दैनिक स्टेट्समैन में संवाददाता भी रहे। इस दौरान वह जनता के सवालों को प्रमुखता से उठाते रहे। इस तरह के कई अन्य लोग भी हैं जो लंबे समय से तराई के भूमिहीनों और सरकार की नाकामियों से उपजी समस्याओं के खिलाफ अपने स्वर मुखर कर रहे हैं। पत्र्कारिता जगत से जुड़े बहुत सारे लोग समय पर इन बातों को उठाते रहे हैं। लेकिन इन्हें सरकारी दमन से माओवादी कहकर प्रताड़ित करना किसी के समझ में नहीं आ रहा है। माओवाद के नाम पर बार-बार गढ़ी जा रही पुलिसिया कहानी के खिलाफ अब विभिन्न मानवाधिकार संगठन, पत्र्कार संगठन, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया लामबंद होने लगे हैं। यह गोलबंदी इसलिए भी है कि पिछले एक साल में जहां भी सरकार जनप्रतिरोध को रोकने में नाकाम रही है वहां उसने जनसरोकारों से जुड़े लोगों को निशाना बनाया। छत्तीसगढ़ में पीयूसीएल के अध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ विनायक सेन और केरल एवं आंधर प्रदेश में भी उन पत्र्कारों पर पुलिसिया दमन हुआ जो जनता की आवाज के साथ खड़े रहे।

उत्तराखण्ड की तराई में माओवाद के बढ़ते प्रभाव और उसे रोकने के लिए सरकार क्या सोचती या करती है वह उसकी नीति का हिस्सा हो सकता है। सरकार पिछले दस सालों से विशेषकर जब से नेपाल में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई और माओवादियों का जनयुद्ध शुरू हुआ, इस क्षेत्र् को संवेदनशील मानती रही है। वह नए फोर्स और नई रणनीतियां बनाती रही। लेकिन अभी तक वह माओवादी संगठनों की कथित गतिविधयों को न तो उजागर कर पाई और न ही उन पर कोई प्रभावी कदम उठा पाई है। यह अलग बात है कि माओवादी उन्मूलन के नाम पर वह जीवन चन्द्र, अनिल चौड़ाकोटी और नीलकांत जैसे लोगों को ही गिरफ्तार कर पाई। इन्हें राज्य सरकार ने खूंखार माओवादी घोषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

नवंबर 2005 को इन लोगों को पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर बैक डेट में इनकी गिरफ्तारी दिखाई। इन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर यातनाएं दी और 28 नवंबर को इन पर रासुका लगा दी गई। प्रशासन ने न्यायालय में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 41 वर्षीय नीलकांत के पास माओवादी डायरी मिली जबकि हकीकत यह थी कि वह निरक्षर मजदूर था। यही वाकया 26 वर्षीय अनिल चौड़ाकोटी के साथ हुआ। उसे अल्मोड़ा जनपद के शहर फाटक के पास एक मचान जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

अल्मोड़ा निवासी जीवन चन्द्र के साथ भी सही हुआ। वह पूर्व छात्र् नेता और मजदूर- किसान संघर्ष समिति का सदस्य था, जो अपने संगठन की बैठकों में भाग लेने तराई में जाता था। इसी दौरान रुद्रपुर में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले 2004 में भी इस तरह की गिरफ्तारियां हुइरं। लेकिन पुलिस इनमें से किसी को भी माओवादी साबित नहीं कर पाई। द्वाराहाट के छत्तगुला गांव निवासी बीकॉम के छात्र् ईश्वर को माओवादी बताकर हल्द्वानी में त्रिलोकनगर से उसके कमरे से पकड़ा गया। उसकी गिरफ्तारी नानकमत्ता डेम से दिखाई गई। चंपावत निवासी 16 वर्षीय हरीश राम के अलावा कल्याण राम, हयात राम, ललित जैसे अनेक गरीब गांववासी हैं जिन्हें पुलिस उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। इतना ही नहीं पुलिस ने अल्मोड़ा जिले से जलना गांव निवासी हरेन्द्र को भी माओवादी के नाम पर उठा लिया। बाद में पता चला कि वह भाजपा कार्यकर्ता है।

प्रसंगवश तराई में माओवाद या असंतोष की पड़ताल के लिए यहां के सामाजिक-आर्थिक ढांचे को समझना जरूरी है। तराई के मूल निवासी बोक्सा और थारू जनजाति के लोग थे। पहाड़ के भूमिहीनों का यहां से गहरा रिश्ता रहा। साठ के दशक में भूमिहीनों की समस्या तेजी के साथ उठने लगी। इसमें वामपंथी संगठन सकिय हुए। उस समय भारत-चीन युद्ध के बीच सरकार अपनी असफलता से कुण्ठित थी। जमीन पर अधिकार के लिए तराई में आंदोलन तेज हो गया। सरकार ने पहाड़ और तराई में इस तरह की बात करने वाले लोगों को चीन परस्त बताकर गिरफ्तार करना शुरू किया। इसमें गढ़वाल में जहां विद्या सागर नौटियाल जैसे लोग भूमिगत हुए, वहीं प्रसिद्ध रंगकर्मी मोहन उप्रेती को गिरफ्तार किया गया।

तराई का मौजूदा परिदृश्य साठ से अस्सी तक के दशक के जनांदोलनों से अलग नहीं है। 1969 में समाजवादी विचारधशरा के संगठनों ने यहां के जमीन और आम लोगों के अधिकारों की बात को ताकत के साथ उठाया। 1972 में सीलिंग एक्ट आने से यहां के भूमिहीनों पर कब्जा जमाए पूंजीपतियों में बौखलाहट शुरू हुई। अस्सी का पूरा दशक यहां के भूमिहीनों की लड़ाई में गुजर गया। 1989 में कोटखर्रा, पंतनगर, महतोषमोड़ के अलावा पूरी तराई आंदोलित हो उठी।

तराई में राज्य बनने के बाद इसे जिस तरह औद्योगिक मॉडल के रूप में विकसित करने की बात कही गई वह यहां के लोगों को चिढ़ाने वाली रही है। रुद्रपुर, खटीमा, काशीपुर और पंतनगर में उद्योगों के नाम पर पूंजीपतियों के हवाले हुई जमीन के कारण लोगों के लिए नई मुसीबत खड़ी हुई है। सिब्सडी के लिए मात्र् पैकिंग उद्योग के रूप में इंडस्ट्री विकसित हुई। इससे स्थानीय लोग रोजगार से भी वंचित रह गए। रुद्रपुर, हल्द्वानी जैसे शहरों में आ रहे बड़े-बड़े बिल्डर जहां नए शहरों का निर्माण करने में लगे हैं, वहीं भूमिहीन यहां एक रोटी के लिए तरस गए हैं। तराई ही नहीं पहाड़ में सारी जमीनें पर्यटन विकास के नाम पर पूंजीपतियों के हाथों बेची जा चुकी हैं। मजखाली, लमगड़ा, रामगढ़, भीमताल के अलावा भू-माफिया गांव तक पहुंच गए। जब भी लोग अपने हकों के लिए आवाज उठाते हैं उन्हें राज्य की कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बता दिया जाता है।

पिछले दिनों राज्य के मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खण्डूड़ी ने केन्द्र सरकार से कानून- व्यवस्था दूरुस्त करने के लिए 208 करोड़ रुपए की मांग की है। इसमें कहा गया है कि माओवादी यहां के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। इससे पहले कांग्रेस के शासनकाल में 90 करोड़ रुपया इसी बात पर खर्च किया गया। यहां गठित की गई स्पेशल टास्क फोर्स को 30 प्रतिशत अधिक वेतन दिया गया। इन भारी आर्थिक पैकेजों की बात इसलिए कही जाती है ताकि इस बहाने वह भारी बजट हड़प सकें। पिछले साल सरकार की योजनामद में राज्य की योजना राशि चार हजार करोड़ थी। सरकार विकास का चेहरा नहीं बदल पाई। अब उत्तराखण्ड भी धीरे-धीरे सरकार की नाकामी से उन क्षेत्रों की तरह असंतोष की ओर बढ़ रहा है जहां नक्सली या माओवादी सकिय हैं। छत्तीसगढ़ में जनता को नक्सलियों के सामने करने के लिए सरकार को सलवा जुडूम जैसी योजनाएं चलानी पड़ीं जो जनविरोध से ही शुरू होती हैं।
उत्तर प्रदेश के नक्सल प्रभावित सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही में सरकार 15 सौ करोड़ रुपये खर्च कर उन पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। अच्छा हो सरकार अब अंधेरे में हाथ-पांव मारने के बजाए तराई की समस्या को समझे।
 

Manu Bisht

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 55
  • Karma: +2/-0
Re: SHARE ANY INFORMATIVE ARTICLE WITH MEMBERS HERE.
« Reply #229 on: April 15, 2009, 10:21:53 AM »
Dear/ RepectedKindly Go through the artical  An Article Address by *Azim Premji* in the *'Shaping Young Minds
Program'*(SYMP) on
*'My Lessons in Life'.*

I am very happy to be here with you. It is always wonderful to be with young
people. As my hair turned from black, to salt and pepper and finally salt
without the pepper, I have begun to realize the importance of youth. At the
same time, I have begun to truly appreciate some of the lessons I have
learnt along the way. I hope you will find them useful when you plan your
own career and life.

*First *

The first thing I have learnt is that *we must always begin with our
strengths*. There is an imaginary story of a rabbit. The rabbit was enrolled
in a rabbit school. Like all rabbits, it could hop very well but could not
swim. At the end of the year, the rabbit got high marks in hopping but
failed in swimming. The parents were concerned. They said, 'Forget about
hopping. You are anyway good at it. Concentrate on swimming.' They sent the
rabbit for tuitions in swimming. And guess what happened? The rabbit forgot
how to hop! As for swimming, have you ever seen a rabbit swim? While it is
important for us *to know what we are not good at, we must also cherish what
is good in us*. That is because it is *only our strengths that can give us
the energy to correct our weaknesses..
*Second*
The second lesson I have learnt is that a rupee earned is of far more value
than five found. My friend was sharing me the story of his eight year-old
niece. She would always complain about the breakfast. The cook tried
everything possible, but the child remained unhappy. Finally, my friend took
the child to a supermarket and brought one of those ready-to-cook packets.
The child had to cut the packet and pour water in the dish. The child found
the food to be absolutely delicious? The difference was that she has cooked
it! In my own life, I have found that *nothing gives as much satisfaction as
earning our rewards*. In fact, what is gifted or inherited follows the old
rule of come easy, go easy. I guess *we only know the value of what we have
if we have struggled to earn it.
*

*Third*
The third lesson I have learnt is *no one bats a hundred every time*. *Life
has many challenges*. You win some and lose some. *You must enjoy winning.
But do not let it go to the head*. The moment it does, you are already on
your way to failure. And if you do encounter failure along the way, treat it
as an equally natural phenomenon. *Don't beat yourself for it or any one
else for that matter! Accept it, look at your own share in the problem*,
learn from it and move on. The important thing is, when you lose, do not
lose the lesson.


*Fourth*
The fourth lesson I have learnt is *the importance of humility*.. Sometimes,
when you get so much in life, you really start wondering whether you deserve
all of it. We have so much to be grateful for. Our parents, our teachers and
our seniors have done so much for us that we can never repay them. Many
people focus on the shortcomings, because obviously no one can be perfect.
But it is important to first acknowledge what we have received. *Nothing in
life is permanent but when a relationship ends, rather than becoming bitter,
we must learn to savor the memory ofthe good things while they lasted.


*

*Fifth*
The fifth lesson I learnt is that we must *always strive for excellence*.
One way of achieving excellence is by looking at those better than
ourselves. Keep learning what they do differently. But excellence cannot be
imposed from the outside. We must also feel the need from within. It must
involve not only our mind but also our heart and soul. *Excellence is not an
act but a habit*. I remember the inspiring lines of a poem, which says that
*your reach must always exceed your grasp. That is heaven on earth.
Ultimately, your only competition is yourself.*


*Sixth*
The sixth lesson I have learnt is never give up in the face of adversity. It
comes on you suddenly without warning. Always keep in mind that it is only
the test of fire that makes fine steel. A friend of mine shared this
incident with me. His eight-year old daughter was struggling away at a
jigsaw puzzle. She kept at it for hours but could not succeed. Finally, it
went beyond her bedtime. My friend told her, 'Look, why don't you just give
up? I don't think you will complete it tonight. Look at it another day.' The
daughter looked with a strange look in her eyes, 'But, dad, why should I
give up? All the pieces are there! I have just got to put them together!' *If
we persevere long enough, we can put any problem into its perspective.


*

*Seventh*
The seventh lesson I have learnt is that while you must be open to change,
do not compromise on your values. Mahatma Gandhiji often said that *you must
open the windows of your mind, but you must not be swept off your feet by
the breeze.* Values like honesty, integrity, consideration and humility have
survived for generations. At the end of the day, it is values that define a
person more than the achievements. Do not be tempted by short cuts. The
short cut can make you lose your way and end up becoming the longest way to
the destination.


*Final*
And the final lesson I learnt is that we must have faith in our own ideas
even if everyone tells us that we are wrong. There was once a newspaper
vendor who had a rude customer. Every morning, the Customer would walk by,
refuse to return the greeting, grab the paper off the shelf and throw the
money at the vendor. The vendor would pick up the money, smile politely and
say, 'Thank you, Sir.' One day, the vendor's assistant asked him, 'Why are
you always so polite with him when he is so rude to you? Why don't you throw
the newspaper at him when he comes back tomorrow?' The vendor smiled and
replied, 'He can't help being rude and I can't help being polite. Why should
I let his rude behavior dictate my politeness?

I hope you achieve success in whatever way you define it and what gives you


the maximum happiness in life.
*'Remember, those who win are those who believe they can.'*


 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22