Author Topic: Photo Gallery Dharchula Uttarakhand,प्राचीन ब्यापारिक केंद्र धारचूला उत्तराखंड  (Read 68701 times)






Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
धारचूला : घाटियों वाले स्थानों पर जहां वर्षा हुई वहीं तहसील की उच्च हिमालयी तीनों घाटियां बर्फ से लकदक हो चुकी हैं। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग बूंदी से लेकर लिपूलेख तक बर्फ से ढक चुका है। गुंजी पड़ाव में दो फीट बर्फ जम चुकी है। अंतिम भारतीय गांव कुटी में तीन फीट हिमपात हो चुका है।


चौदास घाटी स्थित नारायणआश्रम में 7 इंच, सोसा गांव में 6 इंच हिमपात हो चुका है। छलमा छिलासों गांव तक हिमपात होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। धारचूला और मुनस्यारी क्षेत्रों में अभी भी मौसम खराब है। जबकि अन्य तहसील क्षेत्रों में वर्षा थम चुकी है।





 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22