०२ सितम्बर २०११ को पोथिंग गाँववासी 'माँ भगवती नंदा' की पूजा बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हो गयी है.
------------------------------------------------------------------------------------------------------
•पोथिंग में भंडारे के साथ मेला संपन्न
बागेश्वर। पोथिंग-कपकोट गांव स्थित भगवती मंदिर में आयोजित मेला भंडारे के साथ संपन्न हो गया है। कपकोट ग्राम पंचायत में ढोल-नगाड़ों के साथ निकली कलशयात्रा के साथ नंदादेवी महोत्सव शुरू हो गया है। इधर भगवान बागनाथ की नगरी में नंदा-सुनंदा के मूर्ति निर्माण को शुक्रवार को श्रद्धालुजन मंडलसेरा कदली वृक्ष लाए।
पोथिंग में भगवती पूजन के साथ भंडारे के साथ संपन्न हो गया है। मंदिर में सुबह से ही पूजार्थियों की खासी भीड़ लगी रही। मंदिर परिसर में मेला लगा। विधायक शेर सिंह गड़िया ने राज्य की सुख शांति तथा खुशहाली के लिए पूर्जा-अर्चना की। मनौती पूरी होने पर घंटियां और बकरियों की भी बलि दी गई। कमेटी के अध्यक्ष जमन सिंह गड़िया, जिला पंचायत सदस्य नीमा गड़िया, प्रधान हरीश जोशी तथा कनिष्ठ ब्लाक उपप्रमुख भगवत गड़िया ने मेला संपन्न होने पर आभार जताया। उधर कपकोट ग्राम पंचायत में नंदादेवी महोत्सव शुरू हो गया है। अध्यक्ष मोहन सिंह कपकोटी, व्यवस्थापक कै. हरीश कपकोटी ने महोत्सव संपन्न कराने में सभी से सहयोग की अपील की है। इधर नंदा मंदिर दोफाड़ में चार सितंबर से नंदादेवी महोत्सव शुरू हो रहा है। व्यवस्थापक जगदीश कालाकोटी तथा हरीश कालाकोटी ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ चिकित्सा तथा सहकारिता मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल करेंगे। इधर रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां तेजी से चल रही है। कमेटी ने अध्यक्ष कंचन साह के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह नंदा सुनंदा के मूर्ति निर्माण को मंडलसेरा के किशन मलड़ा के खेत से मंत्रोच्चार के जरिए कदली वृक्ष लाया गया। किसन लाल साह, अनिल साह, पूर्व मंत्री राम प्रसाद टम्टा, सूरज, पंडित गोकुलानंद जोशी, पंकज पांडे, ललित तिवारी, नीरज पांडे, हितेश साह, फकीरा चंउ, अनिल जोशी, नीरज उपाध्याय, राजेंद्र उपाध्याय, मनोज वर्मा, हरीश बिष्ट, विजय सिंह, विजय रावत , पुनीत साह, मोहित साह, खड़क दफौटी, दिलीप मेहरा, मनीष भंडारी तथा धीरज उपाध्याय शामिल थे।
Amar Ujala