Author Topic: Tribute To Movement Martyrs - उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि  (Read 170991 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

शहीदों को किया शत-शत नमन
==========================

राज्य स्थापना की दसवीं वर्षगांठ पर शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शहीदों का भावपूर्ण स्मरण कर उनके सपनों का साकार करने का संकल्प लिया गया।

मंगलवार को भाजपा महिला मंडल की ओर से रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की उन्नति एवं सुख-समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि दायित्वधारी राममूर्ति वीर ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है। इसके लिए हमें निष्ठाभाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लंबी लंबाई व कुर्बानियों के बाद ही पृथक राज्य का गठन हुआ है। राज्य आंदोलनकारियों एवं शहीदों के सपनों को साकार करने का दायित्व प्रदेशवासियों के हाथ में है। उन्होंने कहा कि शहीदों का सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि समस्त प्रदेशवासी शहीदों के सपनों के राज्य बनाने के लिए आगे आएं। मौके पर अनिल अरोड़ा, दीपक मिश्रा, प्रदीप कालरा, रवि जैसल, भगवत शर्मा, नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।

दूसरी तरफ प्रदेश स्थापना की दसवीं वर्षगांठ पर कांग्रेसियों ने शहीदों को नमन कर गंगा में दीप दान किए। इस मौके पर सुभाष घाट पर आहूत हुई बैठक में ओपी चौहान ने कहा कि दस साल में प्रदेश ने बहुत कुछ पाया भी है और खोया भी। प्रदेश को देश के आदर्श प्रदेशों में शुमार करने के लिए आमजन आगे आएं। उन्होंने वर्तमान भाजपानीत सरकार पर भी आरोप लगाए। मौके पर मधुकांत गिरि, लक्ष्मण सिंह पुंडीर, सरोज साहू आदि मौजूद थे। उत्तराखंड विकास मंच ने भी राज्य स्थापना की दसवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। इस मौके पर अलकनंदा घाट पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दीये जलाए। मौके पर फुरकान अली, संतोष चौहान, भूपेंद्र राजपूत आदि मौजूद थे। उत्तराखंड शोध संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राज्य आंदोलन की संघर्ष गाथा पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर डा. हरि नारायण जोशी, शीशराम शर्मा, सतीश जोशी, महेश भारद्वाज आदि मौजूद थे। राज्य स्थापना की दसवीं वर्षगांठ पर संस्कार सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश के सर्वागीण विकास का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को डा. मंजू अग्निहोत्री, सुमन, कमला जोशी आदि मौजूद थे।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6889596.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
शहीद स्मारक देश की धरोहर
=====================

कुंजा बहादरपुर में स्थित शहीद राजा विजय सिंह स्मारक पर श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री हरीश रावत ने फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री रावत ने कहा कि आजादी की सबसे पहली क्रांति कुंजा गांव से शुरू हुई थी। शहीदों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। उन्हाेंने कहा कि स्मारक का विस्तारीकरण, सड़क का चौड़ीकरण और पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा। शहीद स्मारक हमारे देश की धरोहकर है। इसकी देखरेख और विस्तार को प्राथमिकता दी जाएगी। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि हरिद्वार जिले के कुंजा गांव से अंग्रेजों को भगाने के लिए लड़ाई शुरू हुई थी। इस लड़ाई में गांव के तमाम लोगों को जान की कुर्बानी देनी पड़ी। लेकिन यह विडंबना की बात है कि राज्य सरकार ने ९३ लाख रुपए स्मारक के लिए स्वीकृत तो किए। लेकिन आज तक यह धनराशि जारी नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य की बागडोर संभालेगी तो स्मारक का विस्तार प्राथमिकता के आधार पर किया जा सकेगा। इस मौके पर ग्रामीणों की ओर से केंद्रीय राज्यमंत्री को मांग पत्र भी सौंपा गया। जिसमें ग्रामीणों ने गांव के समीप रेलवे हाल्ट बनवाने, लइब्रेरी एवं टेक्निकल इंस्टीट्यूट की स्थापना कराए जाने की मांग की। इस अवसर पर अजमेर सिंह, टीटू, धर्मपाल, विजयपाल मुन्ना, कुलदीप, डा. जोनिम व काला सिंह आदि उपस्थित रहे। इस दौरान श्री रावत ने अपने साथी महेंद्र सिंह के निधन पर उनके घर पहुंचकर परिवार जनों को सांत्वना दी। इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रावत ने भलस्वागाज, खजूरी एवं झबरेडा कस्बे का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

http://www.amarujala.com/state/Uttrakhand/5092-2.html

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
उत्तरकाशी। उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर डुंडा में चले आंदोलन के कारण परिवार सहित वर्षों तक सीबीआई की प्रताड़ना झेलने वाले आंदोलनकारी लाखीराम सिंह सजवाण का शनिवार को निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे। डुंडा स्थित अपने घर पर बीते दो अप्रैल को तबियत बिगड़ने पर देहरादून में इलाज करा रहे सजवाण ने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली।
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
शहीदों को अर्पित किए पुष्पचक्र
------------------------------------




कारगिल विजय दिवस पर मंगलवार, 26 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में द्रास स्मारक पर सेना ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
शौर्य दिवस पर शूरवीरों की शहादत को सलाम
================================

अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल ने कालकोठरी में लिखा था-वतन की आबरू का पास देखें कौन करता है, सुना है आज मकतब में हमारा इम्तिहां होगा’। आजादी के बाद भी वतन के दुश्मनों ने मुल्क की सरहदों पर तैनात जांजाबों का खूब इम्तिहान लिया जिसमें जां निछावर करके भी वे पास हुए। शौर्य दिवस (कारगिल विजय दिवस) पर ऐसे ही पुरोधाओं के परिजनों और वीरता पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया।

 सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग में हुए समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 21 कारगिल शहीद जवानों के परिजनों तथा 41 वीरता पदक प्राप्त सैनिकों अथवा उनके परिजनों को सम्मानित किया। सभी को अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व निशंक ने गांधी पार्क स्थित कारगिल शहीद स्मारक पहुंच शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

http://www.amarujala.com/state/Uttrakhand/28642-2.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
शहीद सैनिकों को मिलेगा सम्मान
=======================

स्वतंत्रता पूर्व वीरता पदक 364। स्वतंत्रता पश्चात वीरता पदक 943। हजारों शहीद। सशस्त्र सेनाओं में तकरीबन 63 हजार सैनिक सेवारत। एक लाख से अधिक पूर्व सैनिक एवं 29 हजार से अधिक सैनिक विधवाएं। यह तस्वीर है सैन्य बहुल प्रदेश उत्तराखंड की। विडंबना यह कि सूबे में अभी तक एक अदद शहीद स्मारक नहीं बन पाया है। तकरीबन एक दशक की कवायद के बाद अब न्यू कैंट रोड हाथीबड़कला में शहीद स्मारक बनने की राह खुलती नजर आ रही है। इसके लिए शासन को अनुमोदन के लिए पत्र भेजा जा रहा है।

राज्य में विभिन्न युद्धों के दौरान शहीदों के लिए वार मेमोरियल बनाने को लेकर लंबे समय से कवायद चल रही है। इसके लिए पहले विजय कॉलोनी के निकट सेना की भूमि पर इस स्मारक को बनाने की कवायद शुरू हुई। इसके लिए उत्तराखंड सब एरिया की ओर से भूमि का लैंड यूज चेंज करने के लिए मध्यकमान को पत्र भेजा गया, लेकिन लंबे समय तक यह प्रस्ताव लंबित पड़ा रहा।

 इसके बाद प्रदेश सरकार और सेना के बीच इस दिशा में कई बार वार्ता हुई, लेकिन इस दिशा में कुछ खास नहीं हो पाया। वहीं पूर्व सैनिक संगठनों की ओर से लगातार सरकार पर शहीद स्मारक बनाने का दबाव भी पड़ रहा था। गत वर्ष मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शहीद स्मारक के लिए सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। इसके अलावा सांसद तरुण विजय भी शहीद स्मारक के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा कर चुके हैं।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_8092809.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान
==========================

रुद्रपुर : जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोती सिंह व शिवप्रसाद के साथ दिवंगत सेनानियों की धर्मपत्‍‌नी प्रभा देवी, शिवकुमारी, सुवांशा देवी व विद्या देवी को सम्मानित किया।

काशीपुर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुनंदन प्रसाद लोहिया, शहीद मुकेश प्रजापति की पत्नी ज्योत्सना प्रजापति तथा आठ मेधावी छात्र-छात्राओं परिधि अग्रवाल, नाजमीन, शाहरुख अली, निशांत कौशिक, गिरीश बौड़ाई, गुरमीत कौर, चांदनी व मंदीप कौर को सम्मानित किया गया।

खटीमा : विधायक गोपाल सिंह राना व एसडीएम बीएस चलाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एपी रस्तोगी को सम्मानित किया। अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को भी सम्मानित किया गया। तहसीलदार शेरसिंह ऐरड़ा, वीरेंद्र टंडन, रूप चंद्र शास्त्री, हयात सिंह बुंगला, रामपाल मेहता, नरेंद्र गहतोड़ी, सत्यदेव सिंह, जगमोहन त्रिपाठी, भुवन चंद्र आर्या, मनीष पंत, अब्दुल वाहिद मौजूद थे।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6293827.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
शहीद देवेन्द्र चंद्र को दी श्रद्घांजलि
===================================

पिथौरागढ़: सोमालिया में शहीद हुए देवेन्द्र चंद्र को सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी गयी।

टकाना स्थित चंद्र तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. एमसी जोशी, सेना के अधिकारियों और नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहीद देवेन्द्र चन्द्र युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। मालूम हो 22 अगस्त 22 अगस्त 1994 को सोमालिया में देवेन्द्र चन्द्र शहीद हुए थे। वे भारतीय शांति सेना में तैनात थे। हर वर्ष उनकी याद में 22 अगस्त को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होता है।

Source Dainik jagran

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
आज खटीमा गोली कांड की 17 वीं बरसी है, इस गोलीकांड में उत्तराखण्ड के ८ क्रांतिकारी पुलिस की गोली का शिकार बने थे।

१ सितम्बर, १९९४ - खटीमा

अमर शहीद स्व० श्री प्रताप सिंह
अमर शहीद स्व० श्री भुवन सिंह
अमर शहीद स्व० श्री सलीम
अमर शहीद स्व० श्री भगवान सिंह
अमर शहीद स्व० श्री धर्मानन्द भट्ट
अमर शहीद स्व० श्री गोपी चंद
अमर शहीद स्व० श्री परमजीत सिंह
अमर शहीद स्व० श्री रामपाल

धन्य हैं आप लोग, आपने हमारे सुरक्षित भविष्य के लिये अपना वर्तमान कुर्बान कर दिया।

मेरा पहाड़ परिवार की ओर से इन अमर शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि एवं शत-शत नमन।

जय उत्तराखण्ड!
इन लोगों ने हमारे स्वर्णिम भविष्य के लिये अपना जीवन न्यौछावर कर दिया।

धन्य है उस मां की कोख, जिसने ऎसे वीर सपूतों को जन्म दिया,

शत-शत नमन एवं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
आप निम्न लिंक पर जाकर भी श्रद्धासुमन  अर्पित कर सकते हैं-

http://www.merapahad.com/15th-anniversary-of-khatima-martyrs/

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
आज मसूरी गोलीकांड की सत्रहवीं बरसी है, इस अवसर पर मेरा पहाड़ परिवार इस गोलीकांड के सभी शहीदों का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हुये अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता है।







मसूरी गोलीकांड के अमर शहीद-

१- अमर शहीद स्व० बेलमती चौहान(48), पत्नी श्री धर्म सिंह चौहान, ग्राम-खलोन, पट्टी घाट, अकोदया, टिहरी।
२- अमर शहीद स्व० हंसा धनई(45), पत्नी श्री भगवान सिंह धनई, ग्राम-बंगधार, पट्टी धारमंडल, टिहरी।
३- अमर शहीद स्व० बलबीर सिंह(22), पुत्र श्री भगवान सिंह नेगी, लक्ष्मी मिष्ठान्न, लाइब्रेरी, मसूरी।
४- अमर शहीद स्व० धनपत सिंह(50), ग्राम-गंगवाड़ा, पट्टी-गंगवाड़स्यू, गढ़वाल।
५- अमर शहीद स्व० मदन मोहन ममगई(45), नागजली, कुलड़ी, मसूरी।
६- अमर शहीद स्व० राय सिंह बंगारी(54), ग्राम तोडेरा, पट्टी-पूर्वी भरदार, टिहरी।

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22