5. गंगोली /गंडाई : गंगोलीहाट क्षेरा में दानपुर, दक्षिण में सरयू, उत्तर में राम गंगा व पूर्व में सोर तक फैला, इसके आस पास के बोली को गंगोली /गंडाई कही जाती है! गंगोलीहाट अर्न्तगत बड़ाउ पुंगराऊ, आठगाव, कुमेश्वर और बेल आदि पाटिया आती है !
6. दनपुरिया : जिला बागेश्वर परगने की बोली दनपुरिया बोली जाती है! यह बोली मल्लादानपुर, बिचला दानपुर, तल्ला दानपुर, मल्ला कत्यूर, बिचला कतियूर, बल्ला कमस्यार, पल कमस्यार, दुंग तथा नाकुरी पट्टियों में भी बोली जाती है! इसके अर्न्तगत, जोहारी, पश्चिम में गड़वाली, पूर्व में सोर्याली और सीराली तथा दक्षिण में खस्पर्जिया बोली के क्षेत्र है! इस पर गंगोली सीराली और भोटिया का प्रभाव पड़ता है !