Uttarakhand Updates > Uttarakhand Updates - उत्तराखण्ड समाचार

Breaking News - तेज़ ख़बर

<< < (9/10) > >>

विनोद सिंह गढ़िया:

--- Quote from: विनोद सिंह गढ़िया on April 02, 2012, 09:13:15 AM ---कपकोट में ओलावृष्टि, फसल चौपट

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में आज करीब 1.30 बजे जबरदस्त ओलावृष्टि हुई, जिसमें किसानों को भारी हानि की आशंका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट, पोथिंग, ऐठान आदि गावों में लगभग 15 मिनट तक ओलावृष्टि हुई जिसमें  किसानों की फसल जैसे जौ, मसूर, गेहूं इत्यादि चौपट हुई है। सर्वाधिक हानि फलों के पेड़ों को हुई है क्योंकि इसी समय आम के बौर, आडू, खुमानी, नारंगी, माल्टा इत्यादि के पेड़ों में फूल आते हैं। बताया जा रहा है कि ओलावृष्टि से ज्यादा नुकसान पोथिंग गाँव में हुआ है।

--- End quote ---


सरयू घाटी में ओलों से फल-सब्जियां नष्ट

चार मवेशियों की मौत, नाचनी-बेरीनाग में अंधड़

सरयू घाटी के कई गांवों में सोमवार को आफत बनकर बरसे ओलों ने रबी की फसल के साथ ही फल और सब्जियों को बरबाद कर दिया। ओलों की मार से गांसी गांव में तीन गाय और एक बछडे़ की मौत हो गई। उधर बागेश्वर, बेरीनाग, नाचनी में बारिश और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। अंधड़ से कई जगह पेड़ धराशायी हो गए।
सोमवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली। एक से दो बजे तक गांसी, लाहुर, मुनार, सुडिंग, सूपी, मिकिला खलपट्टा, झूनी गांवों में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। ओलों की मार से गांसी गांव में भवान सिंह, भगवत सिंह, महिमन सिंह की एक-एक गाय तथा रमन सिंह के बछड़े की मौत हो गई। लगातार एक घंटे तक ओले गिरने से रबी की फसल चौपट हो गई। फलदार पेड़ों में आए फूल तथा बौर भी नष्ट हो गए। बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने इतने वजन के ओले पड़ते पहले कभी नहीं देखे थे। एडवोकेट गोविंद सिंह गस्याल, ग्राम प्रधान नंदी गस्याल, चंपा गस्याल, शेर सिंह, पंकज, दामू सिंह पंडा, चंदन सिंह ने प्रशासन से काश्तकारों को मुआवजा देने की मांग की है। एसडीएम फींचा राम के अनुसार पटवारी को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दे दिए हैं।
बागेश्वर, रीमा, पचार, धरमघर क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई। पिथौरागढ़ में हल्की बूंदाबांदी तो बेरीनाग और नाचनी क्षेत्र में शाम के वक्त गरज के साथ बारिश हुई। अंधड़ चलने और अंधेरा छाने से मौसम इतना डरावना हो गया था कि लोगों को जहां का तहां रुक जाना पड़ा।

स्रोत : अमर उजाला

Devbhoomi,Uttarakhand:
जौनपुर के पास पटरी से उतरी दून एक्सप्रेस, चार मरे


जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर कोरीडिया गांव और महरवा स्टेशन के पास हावड़ा से देहरादून आ रही दून एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें पीटीआई के मुताबिक कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है, और 10 अन्य के घायल होने का समाचार है।
 
 जौनपुर स्टेशन से रवाना होने के 12 मिनट बाद दोपहर लगभग 1:15 बजे हुए इस हादसे में पांच स्लीपर कोच पूरी तरह पटरी से उतरकर पलट गए, जबकि तीन अन्य कोच पटरी से उतरने के बाद पलटे नहीं, जिनमें से दो एसी कोच हैं। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
 

 हादसे में अनेक लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है, तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा राहत टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा बचाव उपकरणों के साथ एक राहत ट्रेन भी घटनास्थल की ओर जा चुकी है। पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने भी इसकी पुष्टि की है।
 
 मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। मृतकों के परिवार को नौकरी भी मिलेगी।               

Read more at: http://khabar.ndtv.com/news/show/doon-express-derails-near-jaunpur-in-uttar-pradesh-21721?cp

http://khabar.ndtv.com/news/show/doon-express-derails-near-jaunpur-in-uttar-pradesh-21721

Devbhoomi,Uttarakhand:
बीरोंखाल में चोरों के निशाने पर मंदिर
=====================

ब रोंखाल प्रखंड में इन दिनों चोरों का आतंक है। चोर मंदिरों को निशाना बना वहां से घंटे/छत्र उड़ा रहे हैं। चोरों ने छंगा तल्ला व मासी के मंदिरों से पीतल के घंटे, चांदी के छतर सहित नकदी उड़ा ली। ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग की है।

बीरोंखाल प्रखंड स्थित मंदिरों में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। घटनाओं का सिलसिला विगत शनिवार रात से शुरू हुआ, जब चोरों ने नंदाखेत स्थित नंदा देवी मंदिर से करीब 35 किलो पीतल की घंटे, चांदी के छत्र व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसी रात उन्होंने पास स्थित खलदार के भगवती मंदिर से घंटे व नगदी चुरा ली। रविवार रात चोरों ने गेहूंलाड व बड़ियाना के मंदिरों से करीब 70 किलो पीतल के घंटे व चढ़ावे की धनराशि उड़ा दी। वहीं, बीती रात छंगा तल्ला, मासी के मंदिरों से करीब 90 किलो पीतल के घंटे व चांदी के छतर उड़ा लिए।

ग्राम मासी की प्रधान कीर्ति निधि पाल की ओर से राजस्व पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है। उधर, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है। रमेश बौड़ाई आदि ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस पर बाहरी क्षेत्रों के संदिग्धों की गतिविधियों पर ध्यान न देने व सत्यापन न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने राजस्व पुलिस ने क्षेत्र में आने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन कार्य तत्काल शुरू कराने की मांग की है।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_9340175.html

विनोद सिंह गढ़िया:
कपकोट के पोथिंग गाँव में बादल फटने से भारी तबाही

बागेश्वर जिले में कपकोट के पोथिंग गाँव में बादल फटने से भारी तबाही की आशंका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पोथिंग में कई घर ध्वस्त हुए हैं, जिनमें कई मवेशियों के दबे होने की आशंका है साथ ही अभी तक 1 व्यक्ति की दबकर मरने की पुष्टि हुई है। 



एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

उत्तराखंड के CM विजय बहुगुणा के खिलाफ वारंट
 
   Oct 2, 2012, 08.44PM IST
 देहरादून।। एक स्थानीय अदालत ने दो मामलों में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, मंत्रिमंडल में शामिल 3 कैबिनेट मंत्रियों और एक कांग्रेसी विधायक के खिलाफ वारंट जारी किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जुडिशल मजिस्ट्रेट,ज्योति बाला ने दो अलग-अलग मामलों की सुनवाई करते हुए इस बात का भी संज्ञान लिया कि पुलिस पिछले सवा साल के दौरान जारी वारंट की तामील करा पाने में विफल क्यों रही।
 
 जुडिशल मजिस्ट्रेट ने दोनों मामलों में अगली सुनवाई के लिए 23 अक्टूबर की तारीख निश्चित की है। इस बाबत पूछे जाने पर देहरादून की सीनियर पुलिस अधीक्षक नीरु गर्ग ने कहा कि अगर अदालत ने वारंट जारी किए हैं तो पुलिस उनकी तामील कराएगी।
 
 http://navbharattimes.indiatimes.com/warrant-against-uttarakhand-cm-vijay-bahuguna/articleshow/16643526.cms

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version