Uttarakhand Updates > Uttarakhand Updates - उत्तराखण्ड समाचार

Public Protest For Development - जिबड़ियो छाल्यो पड़ो विकास पुकारि-पुकारि

<< < (3/19) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ने की चेतावनीDec 03, 03:05 am

नैनीताल। उत्तराखंड जनाधिकार संघर्ष मोर्चा ने प्रदेश के उद्योगों में बेरोजगारों को रोजगार की मांग को लेकर दिसंबर माह के पहले पखवाड़े से आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है। साथ ही युवकों को अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन से जोड़ने का निर्णय लिया है।

मोर्चा की केंद्रीय कार्यालय मल्लीताल में केंद्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार दुम्का की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष शाकिर अली के संचालन में सदस्यता अभियान व कार्यो की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें वक्ताओं ने सदस्यता अभियान की समीक्षा के बाद बेरोजगारी से त्रस्त प्रदेश के युवाओं को रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन की मुहिम छेड़ने का आह्वान किया। कहा गया कि पर्वतीय क्षेत्र का नौजवान राज्य गठन के बाद भी बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। आरोप लगाया कि जिन उद्देश्यों को लेकर राज्य का गठन किया गया, उनसे सभी राजनैतिक दलों ने मुंह मोड़ लिया है। इससे नौजवान अपने को ठगा महसूस कर रहा है।

बैठक में दिसंबर के पहले पखवाड़े से रोजगार की मांग को लेकर मुहिम छेड़ने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सरोवर नगरी में व्यापक धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। साथ ही वक्ताओं ने आंदोलन से बेरोजगार युवाओं से जुड़ने का आह्वान किया। इसके अलावा छात्रों से भी मुहिम में हिस्सा लेने पर बल दिया गया।



एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन, हंसदास का पुतला फूंकाDec 05, 02:21 am

हरिद्वार। हरकी पैड़ी के विस्तार के उपरांत बनने वाले ने नए घाट का नाम मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी द्वारा गुरु गोलवलकर के नाम पर रखे जाने की निंदा करते हुए पुरोहित समाज ने स्वामी हंसदास का पुतला फूंका। पुरोहित समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के बयान के खिलाफ कुशावर्त घाट पर जोरदार प्रदर्शन किया।

कुशावर्त घाट पर प्रदर्शन से पूर्व मंगलवार को युवा तीर्थ पुरोहित रमन वशिष्ठ ने कहा कि गंगा की धारा किसी भी धर्म, जाति व दल का भेदभाव नहीं करती। यदि कुछ सांप्रदायिक दल इस धारा के विपरीत जाने की कोशिश करेंगे तो पुरोहित समाज चुप नहीं बैठेगा। इसके बाद नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए स्वामी हंसदास का पुतला फूंका गया। गौरतलब है कि 28 नवंबर को स्वामी हंसदास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री खंडूरी ने हरकी पैड़ी के विस्तारीकरण के उपरांत नामकरण की घोषणा की थी।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
तो स्वयं कार्य रोकेंगे ग्रामीणDec 06, 02:51 am

बागेश्वर। सरयू बचाओ, हक हकूक बचाओ संघर्ष समिति द्वारा उत्तर भारत हाइड्रो पावर कारपोरेशन द्वारा बनाई जा रही विद्युत परियोजना के खिलाफ चलाया जा रहा क्रमिक अनशन जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर परियोजना का कार्य नहीं रोका गया तो वे स्वयं ही कार्य रोकने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

सौंग मुनार में विद्युत परियोजना के खिलाफ चलाए जा रहे क्रमिक अनशन में बुधवार को दीवान सिंह, कुंवर ंिसह, पुष्कर मटियानी, प्रवीण धानिक, नरेद्र टाकुली बैठे। इस दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि आंदोलन को दो सप्ताह से अधिक का समय बीत गया है परंतु अब तक शासन-प्रशासन ने उनके आंदोलन की उपेक्षा की है व परियोजना का निर्माण कार्य बंद कराने की हिम्मत तक नहीं जुटाई है जो कि ग्रामीणों का अपमान है। कहा कि अगर प्रशासन से शीघ्र कार्य नहीं रोका तो ग्रामीण स्वयं कार्य रोकने को बाध्य होंगे। कहा कि किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलानDec 18, 02:01 am

सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। एसएसबी प्रशिक्षित क्षेत्रीय स्वयंसेवक कल्याण समिति की एक बैठक में गुरिल्लाओं की मांगों के प्रति सरकार के उपेक्षित रवैये की निन्दा की गई। इस मौके पर केन्द्रीय गृह मंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री को गुरिल्ला संगठन की मांगों से संबंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।

गुरिल्ला संगठन के सदस्यों ने बैठक में विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश संगठन द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन को मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रखने का संकल्प लिया। प्रेषित ज्ञापन में एसएसबी प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को सेवा में लेने, सेवा की उम्र पार कर चुके सदस्यों को आजीवन पेंशन देने तथा मृत सेवकों के आश्रितों को पारिवारिक पेंशन दिये जाने सहित अन्य मांगें शामिल है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
उत्तरकाशी में स्व:स्फूर्त बाजार बंद व चक्का जामDec 18, 02:01 am

उत्तरकाशी। शिवनगरी के लोगों के सब्र का बांध अब छलकता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को वरुणावत ट्रीटमेंट में लापरवाही व शहर की दुर्दशा के विरोध में बाजार बंद व चक्काजाम पूर्ण रूप से सफल रहा। नागरिकों ने जुलूस-प्रदर्शन के बाद कलक्ट्रेट का घेराव कर डीएम से जवाब मांगें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याएं न सुलझी तो वे मंत्रियों व विधायकों को शहर में प्रवेश नहीं करने देंगे।

वर्ष 2003 में वरुणावत भूस्खलन से उत्तरकाशी की सुरक्षा और प्रभावित को राहत देने के लिए तत्कालीन केंद्र सरकार ने 250 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की थी। इस धनराशि का एक बड़ा हिस्सा अब तक खर्च हो चुका है, लेकिन न तो ट्रीटमेंट कार्य पूर्ण हुआ और न ही लोगों को राहत मिल पाई। ऐसे में लंबे समय बाद शहर ने एक बार फिर करवट ली है। सोमवार को बाजार बंद व चक्काजाम के साथ ही नागरिकों ने सड़कों पर जुलूस-प्रदर्शन के बाद कलक्ट्रेट का घेराव किया। शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी के बीच कलक्ट्रेट में आम सभा में घोषणा की गई कि जिलाधिकारी नागरिकों के बीच वरुणावत का पूरा लेखा-जोखा रखें। नागरिकों ने जिलाधिकारी के समक्ष ही प्रशासन पर आरोप लगाए कि प्रशासन की हीला-हवाली से उत्तरकाशी की जनता बुरे दौर से गुजर रही है। कलक्ट्रेट में नागरिकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। सत्तरह सूत्रीय इस ज्ञापन में ज्ञानसू से गंगोरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ता हालत पर सख्त नाराजगी जताई गई है। वक्ताओं ने कहा कि मार्ग पर फैले कीचड़ और धूल से नागरिक परेशान हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित की जा रही नालियों को कई स्थान पर छोड़ दिया गया है। नाली निर्माण कार्य के दौरान सीवर लाइन व टेलीफोन लाइन को लगातार क्षति पहुंचाई जा रही है। वरुणावत त्रासदी को साढ़े चार साल का समय बीतने के बाद भी क्षतिग्रस्त भवनों का मुआवजा आवंटित नहीं किया गया है। मस्जिद मोहल्ला क्षेत्र अभी भी असुरक्षित है। सरकारी कार्यालयों की पुर्न स्थापना तत्काल रोकी जाए। नागरिकों के जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का पेटिंग कार्य ज्ञानसू से शुरू कर दिया है। इसके 360 लाख से कम की धनराशि का आवंटन जल्द ही कर दिया जाएगा। कार्यालय पुर्नस्थापना के मामले में डीएम ने कहा कि छह कार्यालय शिफ्ट हुए हैं और अब एक भी कार्यालय बाहर नहीं ले जाया जाएगा। प्रभावितों की मांग थी कि ज्ञानसू नाले के प्रभावितों को भी वरुणावत पैकेज में शामिल किया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह निर्णय टास्क फोर्स द्वारा लिया जाता है और वे इस बाबत शासन को लिख देंगे। नागरिकों ने चेतावनी दी कि यदि शिवनगरी के साथ न्याय नहीं होता तो वे नगर सीमा में किसी भी मंत्री व विधायक को प्रवेश नहीं करने देंगे।

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version