दोस्तों..
अभी तक उत्तराखंड मूल के सम्बन्ध रखने वाले जितने जी अंतराष्टीय खिलाड़ी हुए है जैसे धोनी, उन्मुम्त चाँद, मीर रंजन नेगी, मनीष पाण्डेय, पवन नेगी आदि, उन्होंने अपनी पहचान अन्य राज्यों से रहकर बनाई पर एकता बिष्ट ने अल्मोड़ा में रहकर ही भारतीय महिला टीम का हिस्सा बनने का सफ़र पहाड़ से ही तय किया! यह एकता के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है!
एकता इन दिनों अपने गृह जिला अल्मोड़ा में ही है और अगले महीने होने वाली महिला एशिया कप की तैयारी कर रही है! एकता को मेरापहाड़ टीम और सपूर्ण उत्तराखंड की ओर से बहुत-२ शुभकामनाये !