Author Topic: Gairsain: Uttarakhand Capital - गैरसैण मुद्दा : अब यह चुप्पी तोड़नी ही होगी  (Read 175483 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

What famous Singer Narendra Singh Negi'ji says on Capital issue. see this news from Dainik Jagran

श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)।

गैरसैंण राजधानी बनाने को लेकर शुरू किए गए आंदोलन को तेज धार देने के लिए प्रदेशभर से इकट्ठा हुए आंदोलनकारियों के विचार मंथन के दौरान प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने अपनी नवोदित रचना सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विचार मंथन में भाग लेने के दौरान ही नरेन्द्र सिंह नेगी ने गैरसैंण राजधानी को लेकर व्यक्त पीड़ा से ओतप्रोत अपनी यह नई रचना तैयार कर जब सुनाई तो समीप सड़क से आते-जाते लोग भी ठहर गए।

दीक्षित आयोग पर जमकर व्यंग्य कसते हुए लोकगायक नरेन्द्र नेगी ने कहा कि, तुम भि सुणा मिन सूण्याली, न गढ़वाल न कुमौं जाली उत्तराखंड की राजधानी बल, देहरादून में राली। दीक्षित साबन बोल्याली। ऊण बोलण छौ बोल्याली, हमुन सुणण छौ सूणयाली लड़ै हमारी लगीं राली.

राज से पैली राजधानी तय छै पर आयोग नि माणी। गढ़वाल कुमौं का बीच गैरसैंण, जनता नठाणी बणली त बणली.. गैरसैंण राजधानी के मुद्दे पर विशेष बातचीत करते प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि देहरादून में बैठक कर सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों के विकास की सही योजनाएं नहीं बन सकती। स्विटजरलैंड सहित अन्य पहाड़ी यूरोपीय देशों की राजधानी का उदाहरण देते उन्होंने कहा कि गैरसैंण राजधानी बनने पर ही पहाड़ का विकास हो सकता है। अन्य बात बेमानी है।

Rajen

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,345
  • Karma: +26/-0
असली उत्तराखंड पहाडों में बसता है.  गैरसैण पूरे पर्वतीय क्षेत्र के मध्य में है.  इसे उत्तराखंड की राजधानी बनाने की लाखों पहाडि्यौं की आवाज को दबाना अब बहुत ही मुस्किल है.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
THE BEST THOUGHT ON GAIRSAIN ISSUE SO FAR
« Reply #222 on: September 03, 2009, 01:18:25 PM »

From : B S Bisht

On Wed, 02 Sep 2009 15:43:59 +0530 wrote


Dear Friends


Have a nice day.

It is quite understood fact that politician will not agreed
to shift the Capital of Uttrakhand to Gairsain but I have seen several communications
of Group members; therefore I thought I should have also to say something. I am

a retired Force person. Therefore I will give an example of the Force. British people has opened Ranikhet and

Lansdowne as recruiting Centre to recruit the brave men of Uttrakhand for their
own benefits but you see that this at least benefited us. So many people have

joined Forces due to easy reach in their neighbors centers. Visit to your home

town see one Force person next to your door step. But you can not find a
person easily who belongs to Indian Railway or other public sector undertaking

Company. Why so? although, semi skilled

people required in every field, because of far reach.




Those who have joined Force even at the lower rank, their
children are now Doctors, Engineers, Finance IT professionals even industrialists. This has
become due to easy reach employment. Similarly if capital is shifted to
Gairsain, certainly we will not benefited immediately but next generation will get
fruits. State Officials Indian allied service class employ have to stay
their. They will expend money. They their self arrange to open new better schools
institutions for their requirement. All who are visiting at Capital will
expend money for their requirement, which will generate money employment
to some people. All job industry is connected each other and like to located
near the capital to facilitate their plan, proposals and easy available low
cost worker.




Industry can not be opened in hill area. But how many small
Units like IT Parks etc. are opened in hill area because nobody wants to go

there. If an IT Park, Management School

or institutions are open near to Capital in hill, certainly IT, HR
Finance professionals will go their for their Job. They will expend their earning
for their daily business. New small industries will be opened there to

facilitate each other. Suppose in next

few years railway construct new line upto Gairsain so many people will get
wages job. Transportation of men material will be economical in
hill area. Without shifting capital such plan will be in file only.




A Director / Politician can find the factual position only
after visiting at field area i.e. Pahar. Thus it will be better if the capital

is shifted to Gairsain. As regard finance, it is supported by Center can be manage. Politician do not bother for that huge funds which are misused in the name of subsidy vote bank which can be minimized.





Uttrakhand state is situated in foot hill of Himalayan
Range. Although most of us educated and well settled people is living in Plain
area due to the reason of one other. Then why we are thinking about Pahar
because Uttrakhand is our motherland. We all emotionally attached with the
region till alive anywhere.Therefore why can not support for Capital in hill of hill state ?




Capital is an issue it can not solve all problems but it can
improve surrounding area upto some extend. We people have to solve our problems
of unemployment leading to migration, poor medical facilities, poor

roads,power, and water crises with the help of various authorities Government.




With regards

B S Bisht

Rajen

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,345
  • Karma: +26/-0
Bahut achchaa bichar hai.
B.S. Bisht jee,
JAI HIND. JAI UTTARAKHAND.

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गैरसैंण राजधानी को लेकर लंबे संघर्ष का ऐलान


उत्तराखण्ड राज्य प्राप्ति आंदोलनकारी व गैरसैंण राजधानी बनाओ संघर्ष समिति ने एक बैठक कर दीक्षित आयोग की रिपोर्ट को राज्यवासियों की भावनाओं के खिलाफ बताते हुए लंबे संघर्ष का ऐलान किया। तहसीलदार सोमेश्वर के माध्यम से इस आशय का एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक को भेजा गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 1992 में उक्रांद ने राज्यवासियों की भावनाओं के अनुरूप गैरसैंण-चन्द्रनगर नाम से राजधानी का शिलान्यास भी कर दिया था। लेकिन आज सत्ता सुख ले रही उक्रांद राजनीतिक स्वार्थवश मामले में चुप्पी साधे है। इसके अलावा आंदोलनकारियों ने देहरादून को कुमाऊं वासियों के लिए लखनऊ से भी लंबा मार्ग व असुविधाजनक बताते हुए गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग की है। ज्ञापन में संगठन संयोजक दिनेश जोशी, सचिव हरीश आगरी, नंदन सिंह कैड़ा, मो.सलीम, जीवन बोरा, भगवत प्रसाद, संजीव नयाल तथा हरीश लाल सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर सम्मिलित है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
From : shelly bhandari <shellybhandari@yahoo.com>

Dear All,
 
I'm silent member of this group but i live in utterakhand, it so good to hear different opinion from the Gharwali brother all over the world and I'm so happy to see that you all have feelings and love for your own state.
 
But I'm really in support of having capital in Gairsain because I don't see any politician/bureaucrats going in any hilly area and see the actual problem what we phase here in day to day life.
 
we don't have good hospitals and good roads, If you talk any people in vistaphith Tehri and those people who are still living in that place then you all will get right answer.I personally think that if all these bureaucrat and politician will be living in hilly area then they will realize how we live in these places where we don't have electricity,roads,schools and good hospitals. They will only realize when they have to face these problems,it is almost 10 year and they all are living in Dehradun and they don't realize what kind of life we are living in remote part of the state.Development will only happen when these big people will realize what is actual problem people are facing in remote area and they will only realize when they or their family face it.
 
We can talk here all the time but we can only solve the problem when we actually have some politician/bureaucrat listen us.
 
Thanks for your love for your people and I'm sorry if I have hurt anyone.
 
Thanks
 
Shailender

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Go through this Song of Negi JI on Capital Issue of Uttarakhand
===============================================

सभी धाणी देहरादून
होणी खाणी देहरादून
छोड़ा पहाड़ीयु घोर -गोऊ
मारा ताणी देहरादूण
सभी ............................

सेरा गोऊ म बंजेणा-२
सेरा गोऊ म बंजेणा
बिस्वा लाणी देहरादून
छोड़ा पहाड़ीयु घोर -गोऊ
मारा ताणी देहरादूण
सभी ............................

खाल - धार टरकणी -2
खाल - धार टरकणी
खाणी- पीणी देहरादून
छोड़ा पहाड़ीयु घोर -गोऊ
मारा ताणी देहरादूण
सभी ............................

प्रजा पिते धार - खाल -2
प्रजा पिते धार - खाल
राजा-राणी देहरादून
छोड़ा पहाड़ीयु घोर -गोऊ
मारा ताणी देहरादूण
सभी ............................

भै - बन्ध अपणे छीन -२
भै - बन्ध अपणे छीन
हुवे बिराणी देहरादून
सभी ...................
छोड़ा पहाड़ीयु घोर -गोऊ
मारा ताणी देहरादूण

छांछ छ्वाले पहाड़ मा-2
छांछ छ्वाले पहाड़ मा
घीयु की माणी देहरादून
सभी ..........................
छोड़ा पहाड़ीयु घोर -गोऊ
मारा ताणी देहरादूण

टेहरी चमोली पौडी नाघी -२
टेहरी चमोली पौडी नाघी
बैरी खाणी देहरादून
सभी ..........................
छोड़ा पहाड़ीयु घोर -गोऊ
मारा ताणी देहरादूण

सबुन बोली गैरी सैण -२
सबुन बोली गैरी सैण
ऊन सुणी देहरादून सभी ..........................
छोड़ा पहाड़ीयु घोर -गोऊ
मारा ताणी देहरादूण

जल्डा सुखण पहाड़ उ मा -2
जल्डा सुखण पहाड़ उ मा
टुकु टहनी देहरादून
सभी ..........................

छोड़ा पहाड़ीयु घोर -गोऊ -2
मारा ताणी देहरादूण

http://ishare.rediff.com/music/garhwali-folk/sabbi-dhani-dehradun/10049021

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गैरसैंण राजधानी को तेज होगा आंदोलन


Sep 09, 11:03 pm


श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। गैरसैंण राजधानी बनाने की मांग को लेकर श्रीनगर पीपलचौरी में आंदोलनकारियों ने धरना दिया। धरने में गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

मूल निवासी समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जवाहरी लाल सुमन ने अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की। कई प्रधानों, पूर्व प्रधानों ने भी राजधानी गैरसैंण आदोलन को समर्थन दिया। सीता पंवार, गणेशी मैठाणी, अंशी देवी बहुगुणा, गायत्री देवी, मदन भंडारी, कुलदीप मेवाड़, केदार बिष्ट, मलेथा के पूर्व प्रधान रघुवीर नेगी, सतेन्द्र कण्डवाल, केएम बड़थ्वाल, प्रेमदत्त नौटियाल, मदनमोहन नौटियाल, पूरन सिंह कठैत, अमूल चंदोला, देवेन्द्र गौड़, अनिल स्वामी सहित अन्य कई आंदोलनकारी बुधवार को धरने पर बैठे। धरना स्थल पर आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए गैरसैंण राजधानी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक अनिल स्वामी ने कहा कि आंदोलन को अब गांवों की जनता का भी समर्थन मिलने लगा है। आंदोलन को लेकर संघर्ष समिति का जनजागरूकता अभियान गढ़वाल में जारी है। समिति कुमाऊं में भी अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि अक्टूबर से आंदोलन को प्रदेशव्यापी स्वरूप दिया जाएगा। उक्रांद के केन्द्रीय महामंत्री पूरन सिंह कठैत ने कहा कि राजधानी को लेकर सरकार को जनता की भावनाओं की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। राजधानी श्रीनगर में बने कांग्रेस के जिला महासचिव देवी प्रसाद काला का कहना है कि आम जनमानस गैरसैंण राजधानी के पक्ष में नहीं है। जब कर्णप्रयाग रेल आएगी तो गैरसैंण राजधानी के लिए उचित स्थल हो सकता है। गैरसैंण से अधिक राजधानी के लिए श्रीनगर उचित है। ब्रिटिश काल से पूर्व श्रीनगर राजधानी रह चुकी है। काला का कहना है कि भाजपा में शामिल होने के कगार पर खड़े उक्रांद के नेता गैरसैंण की रट लगाए हुए हैं।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5776732.html

Charu Tiwari

  • Moderator
  • Jr. Member
  • *****
  • Posts: 69
  • Karma: +6/-0
गैरसैंण यात्रा के बाद व्यस्तता के कारण नेट पर सही तरीके से बैठने का समय नहीं मिला। इस बीच जब समय मिला तो कुछ पुरानी मेल देखने को मिली। इनमें गैरसैंण राजधानी को लेकर हमारे कुछ साथियों के विचार अलग थे। स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था में विरोध और असहमति समाज का मजबूत आधार तैयार करती हे। इसलिये हमने इन असहमतियों को गैरसैंण राजधानी बनाने के लिये महत्वपूर्ण माना है। इन असहमतियों का महत्व इसलिये भी है कि इसी बहाने जो जानकारियां अभी तक सरकार या सुविधाभोगी राजनीति करने वाले राजनीतिक दल दे रहे थे उन पर बातचीत करने का मंच बना है। सभी सहमत-असहमत साथियों का स्वागत है।
   गैरसैंण राजधानी से जो साथी असहमत हैं उनकी दो शंकायें हैं पहला राज्य की राजधानी से पहले विकास मुद्दा है दूसरा गैरसैंण को राजधानी बनाने का मतलब पैसा और समय का दुरपयोग है। यह दोनों बातें सबको इसलिये ठीक लगती हैं क्योंकि इन बातों को एक सुनियोजित साजिश के तहत फैलाया जाता है। पहले विकास के सवाल पर आते हैं। विकास एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। यह एक रात में खड़ा नहीं होता। राजधानी का सवाल विकास से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा है। राजधानी का सवाल विकास के विकेन्द्रीकरण से जुड़ा है। इसे भावना या गैरसैंण के राज्य के बीच में होने के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिये। जब 1992 में गैरसैंण को राजधानी बनाने की बात ने जोर पकड़ा तो तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां शिक्षा निदेशालय का कार्यालय खोलने पर सहमति की। वह खुला भी। पहाड़ के लोग जो अपने छोटे-मोटे कामों के लिये इलाहाबाद जाते थे उन्हें गैरसैंण में कार्यालय खुलने से यह आशा बंधी कि भविष्य में शिक्षा के क्षेत्रा में यह मील का पत्थर साबित होगी। पौड़ी और अल्मोड़ा में मिनी सचिवालय खोलने पर भी सहमति बनी। ये दो उदाहरण में विकास के विकेन्द्रीकरण को समझने के लिये दे रहा हूं। उत्तर प्रदेश में सरकार बदली। यह सरकार उन लोगों की बनी जो राज्य विरोधी थे। और यह बातें एक बार पिफर हाशिए में धकेल दी गयी। समझा जा रहा था राज्य बनने से पहले कुछ कार्यालय और बड़े संस्थान पहाड़ में खुल जायेंगे तो विकास के विकेन्द्रीकरण का सिलसिला शुरू होगा। लेकिन नासमझ राजनीतिज्ञों, नौकरशाहों और माफिया के गठजोड़ ने ऐसा नहीं होने दिया।
   साठ के दशक के बाद जितने भी राज्य बने उन्होंने अपने नाम, राजधानी, परिसीमन, विकल्पधारियों और संसाधनों के बंटवारे का ब्लू प्रिंट पहले ही तैयार किया था। यही कारण है कि पूर्वोत्तर के पर्वतीय राज्य, हिमाचल आदि में पहाड़ की राजधानी पहाड़ में ही रही। वहां नये सिरे से इन शहरों को राजधानी के लिये तैयार किया गया। उत्तराखंड का भी पूरा ब्लू प्रिंट तैयार था लेकिन जो लोग सत्ता में आये उनके लिये जनता के ब्लू प्रिंट का कोई मतलब नहीं रहा। यही कारण है कि पहली अंतरिम सरकार ने परिसीमन, परिसंपत्तियों, विकल्पधारियों, नाम और राजधानी के सवाल को उलझाये रखा। विकास की बात करने वाले लोगों को यह सोचना होगा कि सारे निगम हमें घाटे में मिले। इनकी सारी परिसंपत्तियों पर उत्तर प्रदेश का कब्जा हो गया। यहां सिंचाई विभाग की संपत्ति आज भी उत्तर प्रदेश के पास है। परिसीमन से पर्वतीय क्षेत्रा से कम हुयी छह सीटों के विकास के पैसे का नुकसान राज्य को हुआ है। हम मानते हैं कि विकास ही प्रमुख मुद्दा है। लेकिन वह विकास विकेन्द्रीकृत होना चाहिये। देहरादून विकास का माडल नहीं हो सकता। आप लोग इस बात पर विचार करें कि अभी राज्य में नौ विश्वविद्यालय और कई संस्थान काम कर रहे हैं। इनमें अधिकतर देहरादून, रुड़की और उसके आसपास के पचास किलोमीटर के क्षेत्रा तक सिमट गये हैं। इस तरह के विश्वविद्यालय और संस्थान पहाड़ में क्यों नहीं खोले जा सकते हैं। अंग्रेज और उसके बाद भारतीय अंग्रेज जब अपने बच्चों के लिये अच्छे स्कूल नैनीताल, मसूरी और देहरादून में खोल सकते हैं तो हम अपने विकास के लिये गैरसैंण को माडल क्यों नहीं बना सकते। जिस देहरादून से आपका मोह है वह सुविधभोगी लोगों ने अपने लिये बनाया, विकास के लिये नहीं। कभी बंजारों का शहर अब माफिया का शहर है। इस शहर में सांस्कृतिक विकास के नाम पर हर छह महीने में उत्तराखंड सुन्दरी की प्रतियोगिता होती है जिसका उदघाटन प्रदेश का कोई मंत्री करता है। यहां ढ़ाचागत विकास के नाम पर बड़े होटल, रेस्तरां बन रहे हैं। पिछले दिनों के रिकार्ड को उठकर देख लें तो देहरादून में दिल्ली से आकर लोगों ने अपसंस्कृति के रैकेट चलाये हैं जिन्हें यही राजनीतिक लोग शह दे रहे हैं जो गैरसैंण का विरोध् कर रहे हैं।
   जहां तक आप लोग राजधनी से बड़ा सवाल विकास का मानते हैं, इसके लिये लोग लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं। पहाड़ को कथित विकास के नाम पर जिस तरह मुनापफाखोरों के हवाले किया जा रहा है उसके खिलापफ पहाड़ की जनता लगातार सड़कों पर है। पहाड़ तमाम नदियां जेपी और थापर के हवाले कर दी गयी हैं। ढाई सौ से अधिक बांध् प्रस्तावित हैं। लोगों को जल, जंगल और जमीन के अधिकारों से बंचित किया जा रहा है। गांवों को उजाड़ने को विकास का नाम दिया जा रहा है। टिहरी को डुबाकर हमारी लाशों के ऊपर नये शहरों का निर्माण हो रहा है और हम विकास का मतलब नहीं पहचान पा रहे हैं। हम अभी तक सरकार द्वारा समझा दिये गये विकास को ही पहाड़ के लिये सही मान बैठे हैं। जिस विकास की आप लोग बात कर रहे हैं वह तीन लोगों के लिये उपयोगी है। पहला सत्ताधरी दूसरा नौकरशाह और तीसरा काम करने वाले ठेकदार के लिये। इसलिये हम विकास के विकेन्द्रीकरण और पहाड़ को मुनाफाखोरों के हाथों से बचाने के लिये गैरसैंण को राजधानी बनाकर पहाड़ को सरक्षित करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं।
   दूसरा सवाल है राजधानी के लिये पैसा खर्च होने का। यह एक काल्पनिक और समझाई गई आशंका है। पैसा कौन से मदों में कैसे आता है और उसका खर्च करने का क्या तरीका है उसे समझना जरूरी है। असल में विकास को पैसा खर्च करना नहीं जान पाये। या अपने हितों के लिये इसे इस्तेमाल करते रहे। राज्य बनने से पहले उत्तराखंड विकास के मद में 650 करोड़ रुपये योजनागत बजट का होता था। कई अन्य मदों से भी यहां के विकास के लिये भारी पैसा आता रहा है। यह पैसा जितनी तेजी से आया उतनी ही तेजी के साथ अव्यावहारिक योजनाओं के चलते राजनीतिज्ञों और नौकरशाहों की जेब में चला जाता था। उस समय विकास के नाम पर खडंजा संस्कृति का विकास हुआ। आज राज्य का योजनागत बजट 47 सौ करोड़ से अधिक है। गैरयोजनागत के अलावा कई मदों से अरबों के वारे-न्यारे हो रहे है। उत्तराखंड में 17 हजार गांव हैं। यहां इस समय 45 हजार से ज्यादा एनजीओ काम कर रहे हैं अर्थात एक गांव में तीन-तीन एनजीओ औसतन हैं। इनके माध्यम से भी पैसा ठिकाने लगाया जा रहा है। सरकारी चील तो पहले से ही मौजूद है। यह पैसा करोड़ों में नहीं अरबों में है जो विकास के नाम पर बहाया जा रहा है। जो काम आज से तीस साल पहले हो रहे थे वही हर साल दुबारा किये जा रहे हैं। यह टिकाऊ विकास न होने और उस पर ठोस निगरानी न होने को कारण है। खैर! जब राजधनी गैरसैंण बनाने के लिये ब्लू प्रिंट तैयार हुआ तो उस पर एक हजार करोड़ खर्च होने का अनुमान लगाया गया। लेकिन अस्थायी राजधनी देहरादून में अब तक इसी काम पर 400 करोड़ से अधिक खर्च हो चुका है और इतने के ही काम प्रस्तावित हैं। इससे इस बात को समझा जा सकता है गैरसैंण राजधानी बनाने के खिलाफ सरकार और राजनीतिक पार्टियां किस तरह जनता के साथ छल कर रही हैं। इस पर फिर कुछ और बातें होंगी। देहरादून और गैरसैंण राजधानी के फर्क को राजनीतिज्ञों के चरित्र से समझने की भी जरूरत है। कुछ उदाहरण आपके सामने रख रहा हूं।

-टिहरी के सांसद और सत्तर के दशक में राज्य आंदोलन की अगुवाई करने वाले स्व. त्रोपन सिंह नेगी की धर्मपत्नी ने बस नहीं देखी थी।
-रानीखेत विधनसभा सीट से दो बार विधायक रहे उत्तराखंड राज्य के प्रमुख स्तम्भ स्व. जसवन्त सिंह बिष्ट अपने विधायक रहते हुये कभी कार में सफर नहीं किया। वे विधायक रहते अपने खोतों में काम करते थे।
-समाजवादी नेता और उत्तराखंड राज्य के स्तंभ स्व. विपिन त्रिपाठी के पास मोबाइल नहीं था। वे कभी सरकारी वाहन का उपयोग नहीं करते थे। अपने जीते जी वे देहरादून के विधायक निवास में नहीं रहे।
-पहाड़ के गांधी स्व. इन्द्रमणि बडोनी ने विधायक रहते हुये भी पहाड़ की सांस्कृतिक पहचान के लिये काम किया। वे सादगी की प्रतिमूर्ति थे।
-पौड़ी जनपद और नैनीताल में लोगों ने श्रमदान से सड़कों का निर्माण किया।
-विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक डा. डीडी पंत ने राज्य आंदोलन और पहाड़ में विकास के विकेन्द्रीकरण के लिये बहुत काम किया।
-वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली आजीवन अभावों में पहाड़ के विकास के लिये अलख जगाते रहे।
-उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व. ऋषिवल्लभ सुन्दरियाल ने अपने परिवार की परवाह न करते हुये लंबी लड़ाई लड़ी।
-राज्य और पहाड़ की बेहतरी का सपना देखने वाले इन मनीषियों की पीढ़ियां आज भी जीने के लिये संघर्ष कर रही हैं।
   ये सब मनीषी उत्तराखंड में विकास के विकेन्द्रीकरण के समर्थक रहे हैं। इसलिये गैरसैंण हमारी भावनाओं की नहीं विकास के सही दर्शन की मांग है।

दूसरी ओर-

-उत्तराखंड की अंतरिम सरकार ने सबसे पहले अपनी सुविधओं के लिये आलीशान विधायक निवास बनाया।
-राजधानी चयन के लिये असंवैधनिक आयोग का गठन किया।
-अपने स्वार्थों के लिये परिसंपत्तियों के मामले में उत्तर प्रदेश के सामने आत्मसमपर्ण किया।
-विकल्पधारियों के मामले को लटकाये रखा।
-परिसीमन पर मैदानी क्षेत्रों का समर्थन किया।
-उत्तराखंड के विधायकों के पास आलीशान गाड़ियों के काफिले हैं।
-मोटरसाइकिल पर चलने वाले तमाम नेताओं के पास बड़ी गाड़ियां हैं।
-सबने अपने घर देहरादून और दिल्ली में बनाये हैं।
-कई मंत्रियों और विधायकों की दूसरे राज्यों में भी संपत्ति है।
-ज्यादातर के बच्चे कांवेंट स्कूलों और विदेश में हैं।

   गैरसैंण और देहरादून राजधानी के फर्क को इन उदाहरणों से समझा जा सकता है। आप फैसला करें आप किस तरफ हैं। और अंत में जनकवि डा. अतुल सती की एक कविता-

सोचने में पाबंदी नहीं है

हमने सोचा विकास के बारे में,
प्रगति, शिक्षा और उन्नति के बारे में,
पर्यावरण, वन और पेड़ों के बारे में,
हमने सोचा जड़ी-बूटियों,
बांधें और बिजली के बारे में,
पर्यटन, उद्योग और काम के बारे में,
नशाबंदी और रोजगार के बारे में,
हमने चाय के बागानों और पीली केसर के बारे में सोचा,
और भी बंद आंखों, कितनी ही बातों के बारे में सोचा,
हमने जुलूस, प्रदर्शन और भूख हड़तालें पायीं,
बयान, नारे और बाद में आश्वासन पाये,
हमने लाशें और बलात्कारित लोग कमाये,
हमारी जमीनों में आंसू बो दिये गये,
और दुनिया भर के पत्राकार पर्यटन कर रहे हैं,
हमने बहुत कुछ पाया है,
अंधेरा ही अंधेरा,
और अंधेरा में अब हम कुछ और सोचने लगे हैं,
हम बंदूकों बौर गोलियों के बारे में सोचने लगे हैं,
हम बारूद और बमों के बारे में सोचने लगे हैं,
हम न जाने क्या-क्या सोच रहे हैं,
और हम सोचेंगे,
हमें सोचने से कोई रोक नहीं सकता,
जब तक कि सोचने में पांबदी नहीं है।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
आंदोलनकारियों ने सरकार का पुतला फूंका


श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। गैरसैंण राजधानी बनाने की मांग को लेकर आंदोलनकारियों का श्रीनगर पीपलचौरी में धरना प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। गैरसैंण राजधानी की मांग को लेकर शुक्रवार आंदोलनकारियों ने पौड़ी बस अड्डे चौराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।

इससे पूर्व धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए आंदोलनकारियों ने कहा कि गैरसैंण को राजधानी घोषित करने में प्रदेश सरकार जितना विलंब करेगी, उतना ही यह आंदोलन तेज होता जाएगा। महिला मंच की अध्यक्ष विमला कोठियाल ने कहा कि गैरसैंण के अलावा अन्य दूसरे शहर में राज्य की राजधानी जनता स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि राजधानी गैरसैंण को लेकर ही राज्य निर्माण आंदोलन किया था।
गैरसैंण राजधानी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक अनिल स्वामी ने कहा कि 13 सितम्बर को गैरसैंण में बुलाई गयी बैठक में आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनायी जाएगी। गांव-गांव, शहर-शहर से इस आंदोलन को तेज किया जाएगा।
 पालिका सभासद भगत डागर ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द राजधानी गैरसैंण में घोषित करे। पीपल चौरी में शुक्रवार को धरने पर केएम बड़थ्वाल, केदार बिष्ट, भगत डागर, उत्तम सिंह भंडारी, देवेन्द्र गौड़, अनिल स्वामी, विमला कोठियाल, गिरीश बहुगुणा, कैलाश पांडे, अमूल चंदोला, योगेन्द्र कांडपाल सहित अन्य कई आंदोलनकारी बैठे।

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22