Author Topic: REMARKABLE ACHIEVEMENTS BY UTTARAKHANDI - उत्तराखंड के लोगों की उपलब्धियाँ  (Read 76822 times)

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
चंद्रशेखर ने बढ़ाया दून का गौरव

देहरादून : देहरादून निवासी चंदेशखर उपाध्याय ने एलएलएम हिंदी में उत्तीर्ण कर रिकार्ड होल्डर्स रिपब्लिक (इंडिया) की सूची में नाम दर्ज कराया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय बने हैं। श्री उपाध्याय ने अपनी उपलब्धि से दून का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह नींव रखने की लड़ाई थी, जिसमें वह सफल रहे। उन्होंने यह भी कहा केंद्र व राज्य सरकारों को हिंदी से संबंधित सभी पुरस्कारों पर रोक लगाकर इसके स्थगन से प्राप्त राशि का उपयोग उन सभी पुस्तकों के हिंदी अनुवाद में करना चाहिए, जो आजादी के बाद से अब तक हिंदी व अन्य भाषाओं में अनुपलब्ध हैं। उन्होंने हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी ग्रंथ और अन्य राज्यों में क्षेत्रीय भाषा अकादमी को पुनर्जीवित करने पर भी जोर दिया है।


पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
चंद्रशेखर ने बढ़ाया दून का गौरव

देहरादून : देहरादून निवासी चंदेशखर उपाध्याय ने एलएलएम हिंदी में उत्तीर्ण कर रिकार्ड होल्डर्स रिपब्लिक (इंडिया) की सूची में नाम दर्ज कराया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय बने हैं। श्री उपाध्याय ने अपनी उपलब्धि से दून का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह नींव रखने की लड़ाई थी, जिसमें वह सफल रहे। उन्होंने यह भी कहा केंद्र व राज्य सरकारों को हिंदी से संबंधित सभी पुरस्कारों पर रोक लगाकर इसके स्थगन से प्राप्त राशि का उपयोग उन सभी पुस्तकों के हिंदी अनुवाद में करना चाहिए, जो आजादी के बाद से अब तक हिंदी व अन्य भाषाओं में अनुपलब्ध हैं। उन्होंने हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी ग्रंथ और अन्य राज्यों में क्षेत्रीय भाषा अकादमी को पुनर्जीवित करने पर भी जोर दिया है।


पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
पिथौरागढ़। एक ओर जहां अधिकांश पूर्व सैनिक सरकार से मिलने वाली शराब का जमकर उपभोग कर रहे है वहीं आज भी कुछ पूर्व सैनिक है जिन्हे सरकार की यह सुविधा नहीं जमती। वे इस सुविधा को पहाड़ों में बढ़ते अपराध और युवा पीढ़ी को अकर्मण्य बनाने के लिए जिम्मेदार मानते है। ऐसे ही एक पूर्व सैनिक सीमांत जिले में भी है। जिन्होंने जीवन भर सरकार से मिलने वाली शराब की सुविधा नहीं ली। वे आज भी शराब को छूते नहीं है।

जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है देवलथल कस्बा। इसी कस्बे में रहते है पूर्व सैनिक खीमानन्द वर्ना। 87 वर्षीय खीमानन्द वर्ष 1941 में सेना में भर्ती हो गये थे। आयुर्वेदिक वैद्य शिवदत्त वर्ना के पुत्र खीमानन्द को बचपन से ही घर में शराब विरोधी माहौल मिला,जिसका असर अब तक उन पर है। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद जहां अधिकांश पूर्व सैनिकों की प्राथमिकता शराब के लिए कैंटीन कार्ड बनाने की रहती है, वहीं खीमानन्द वर्ना ने सेवानिवृत्त होने के बाद कभी भी शराब के लिए कार्ड नहीं बनाया। अपने आप को शराब से हमेशा दूर रखने वाले खीमानन्द से क्षेत्र के लोगों ने कई बार शराब का कार्ड बनाने को कहा,लेकिन उन्होंने कभी इस और ध्यान नहीं दिया। वे आज भी शराब के खासे विरोधी है और कहते है कि शराब ने पूरे पहाड़ को बर्बाद कर रखा है। युवा पीढ़ी शराब की गिरफ्त में आकर अकर्मण्य हो रही है। पहाड़ में हो रहे अपराधोंका सबसे बड़ा कारण भी शराब ही है। वे चाहते है कि पूर्व सैनिक सेना से मिलने वाली शराब का उपयोग न करे। इससे पहाड़ में बढ़ती शराबखोरी से बच सकेगा।

87 वर्षीय खीमानन्द वर्ना पूरे जनपद में एक मिसाल है। महिला जागृति मंच देवलथल की अध्यक्षा प्रेमा बसेड़ा ने खीमानन्द वर्ना को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि उनका जीवन एक मिसाल है। जागृति मंच ने मार्च में देवलथल कस्बे में उनका नागरिक अभिनन्दन कर उन्हे सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
Dehradun based Dr. K.N. Sharma is International Scientist of the Year 2008


Some People are exceptionally gifted. Others are born geniuses but a few are virtuosos in their line of work. They impart a touch of magic to whatever they take in hand. Dr. K.P. sharma, who was recently awared international Scientist of the year 2008 by IBC, Cambridge, England, belongs to this last category of outstanding star scientists. Prof. Dr. K.N. Sharma, M.D., F.A.Sc., F.G.A.I, F.A.M.S., F.N.A., Emeritus Professor, National Academy of Medical Sciences (india) and presently working as Executive Director of M.S. Ramaiah Group of Medical Institutions and Hospitals, Banglore, has held several important academic and administrative positions in india and abroad. These include Consultant Govt. of India for Health Sciences, Director Centre for Brain Research & Human Development, University of Delhi, consultant Defence Institute of Physiology and Allied Sciences, DRDO, Delhi, Principal, University college of Medical Sciences, Delhi, visiting consultant, Behaviousal Research Division, U.S. Army Labs, USA, Chairman, Department of Physiology, St. John's Medical College & Prof. of Neurophysiology, NIMHANS, Bangalore, Research Professor, University of IIinois, USA & Faculty position at K.G. Medical University, Lucknow, University of Rochester, USA and All India Institute of Medical Sciences, Delhi.
       A multi-discipline expert, he has served on several National Scientific Advisory Boards and committee such as those of Indian Council for Medical Research, Council for Medical Research, Council for scientific and Industrial Research, DST, INSA, DIPAS, IITs, AFMRC, UGC, Institute of Engineers of India and also of International Commissions and Committees like International Commission on Food and Fluid Intake, International Union of Physiological Sciences, Internaional Brain Research Organization, World Health Organisation (WHO), Massachusetts Institute of Research Advisory Board, U.S. Army Behavioural Sciences Lab. Natick.
       With over 200 original scientific papers 8 monographs and chapter contributions in important text books and internationally acknowledged publications to his credit, Dr. Sharma is widely known for his outstanding research work. Original research contributions have been in the field of neurophysiology, behavious and nutrition and have helped delineate fundamntal concepts and their clinical significance in the fields of feeding behavious and neural control systems, ecology of hunger and malnutrition, system organization in homeostatic motivations and spatio-temporal delineation of neuro-humoral events linked to nociceptors, pain mechanisms and managements.
       With a teaching experience spanning over five decades both in india and abroad (USA, UK, Germany, Russia, Japan, Libya) he has been actively involved in medical education (need based teaching-learning and assessment strategies), development of innovative teaching methods, and medical curriculum development of innovative teaching methods and medical curriculumn development in India (University of Delhi, MCI, RGUHS, Banglore University) and abroad (Nepal, Libya)
       In addition, he has made significant contributions to planning and development of medical instritutions and hospital which rank amongst the top ones in the country. Some of these are B.P. Koirala Institute of Health Sciences, University in Nepal (Joint project of Government of Nepal). In India, St. John's Medical College and Hospital, Bangalore, UCMS & GTB hospital complex in Delhi and M.S. Ramaiah Group of Medical Institutions (Medical College, Dental College, College of Pharmacy, College of Physiotheraphy, College of Nursing) with attached teaching and Super Speciality Hospitals in Bangalore may be named, Kaiwara Rural Health Comnmunity Centre also in Bangalore and part of M.S. Ramaiah group is another milestone planned and executed in health sector.
       He has been a recipient of innumerable National and International Awards such as:
1961- ICMR AWARD, 1975- Amrut Mody National Award for Basic Medical Science, CSIR, 1978- Gen. S.L. Bhatia APPI Oration. 1987- Anokhin Medal (USSR Academy of Medical Sciences), 1988- Sechenov Medal (USSR Academy of Science) in Neurophsiology. 1990- Bicentenary Award (Ist Moscow Medical Institute, USSR), 1992- Indian Science Congress Platinum Jubilee Oration. 1994- M.M. Basu & P.C. Mahalanobis Orations. 1995- American Biographical Institute Leadership Award for outstanding contributions in Neurophysiology and Behaviour. 1996- Kamala B.K. Anand International Award in Neurosciences. 1999- Suprabal Dakshin Bahu Civilian Award by Govt. of Nepal for outstanding contributions to medical education and research.
       Professor of international Health, University of Minnesota Medical School in recognition of valuable contributions to International Medical Education andd Research. 2002: 6th National Institute of Mental Health Oration, Bangalore, 2005: Life Time Achievement Award, APPICON, JIPMER, Pondicherry.
       Academician of International Academy of Sciences (International Council for Scientific Development). Emeritus Professor, National Academy of Medical Sciences.  2007- Best Citizens of India Award. 2008- Bharat Excellence Award. Indian Golden Achievers Award. Bharat Jyoti Award. American Order of Merit, (ABI. Raleigh, USA) International Scientist of the year 2008 (IBC, Cambridge, England).


साभार- http://himalayauk.org/

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
Mobeen Khan’s ‘reverse drive’ enters Limca Book of Records!
« Reply #164 on: May 16, 2009, 01:01:31 PM »
Source: http://www.garhwalpost.com/index.php?mod=article&cat=Uttarakhand&article=989

KASHIPUR, 14 May: Mobeen Khan has got his name registered in the Limca Book of Records for driving his car in the hills in reverse gear. The Limca Book has declared his record of driving 2500 kms in 6 days as a National Record for 2009. This is his second such record.
He used to teach car driving in the city and thought of driving his car in reverse gear, after which he put in some heavy practice. In March 2006, he drove the car in reverse gear from Kaladhungi to Nainital and back for 70 kms, for which he got his name registered in the Limca Book of Records. After this, in October 2006, he drove from Kashipur to Kasauni for 410 kms, but was not registered due to unknown reasons.

On 28 October, 2007 at 6 p.m., Mobeen Khan began a tour of Uttrakhand. In six and a half days, he covered 2500 kms. Limca Book declared him the National Record holder for 2009. Mobeen Khan was extremely happy when he received the recognition certificate on Monday and said that this was a reward for his hard work and spirit.
 
He said that he wished to drive from Kashmir to Kanya Kumari in reverse gear, but needed government or some organisational aid. He wished to get his name registered in the Guinness Book and has applied for it, but the Guinness book team would cost him too much, which couldn’t be achieved without government aid.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

See the news on achivement of Dr Joshi.

डा.रवीश जोशी राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित
=================================
डा.जोशी राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानितMay 23, 01:38 am

पिथौरागढ़। पिछले एक दशक से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय कगास संस्था के निदेशक डा.रवीश जोशी को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हे यह सम्मान इंडिया इण्टरनेशनल फ्रेन्डशिप सोसाइटी की ओर से प्रदान किया गया।

दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल डा.भीष्मनारायण ने डा.रवीश जोशी को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड प्रदान किया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, साहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि एक दशक पूर्व डा.रवीश जोशी ने सरकारी नौकरी त्यागकर समाज सेवा का बीड़ा उठाया था। एक दशक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, पेयजल सुधार, पंचायत राज व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यो को अंजाम दिया। डा.जोशी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने सहकर्मियों और परिजनों को दिया है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal.html

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0

आचार्य पंत को मिली राष्ट्रीय सीनियर फेलोशिप

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: स्वर संगम के संस्थापक व निदेशक आचार्य हरीश चन्द्र पंत को संगीत सेवा के लिये भारत सरकार के संस्कृति विभाग की ओर से राष्ट्रीय सीनियर फेलोशिप प्रदान की गयी है। फैलोशिप के तहत आचार्य पंत दो वर्ष में हिमालयी क्षेत्र के सांस्कृतिक क्रियाकलाप, धरोहरों आदि का तंत्री-वाद्यों के संदर्भ में अध्ययन कर शोध कार्य पूरा करेंगे। श्री पंत विगत 25 वर्षो से स्वर संगम संगीत संस्थान एवं संगीत संकल्प के माध्यम से देश के उच्चकोटि के कलाकारों के कार्यक्रमों का शहर में आयोजन करते आ रहे हैं। श्री पंत उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी व भातखंडे संगीत संस्थान में स्वर वाद्य के निर्णायक व परीक्षक के रूप में भी योगदान दे चुके हैं। वे संगीत संकल्प के राष्ट्रीय अधिवेशनों में भी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। गुरु स्वागता घोष, आचार्य चन्द्रशेखर तिवारी, मुकेश चन्द्र पंत, विनीता पांडे, मीरा पंत, नलिनी तिवारी व संगीत प्रेमियों ने इस सफलता पर उनके कार्य की सराहना की है।

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
मुनस्यारी(पिथौरागढ़): दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को तीन बार फतह करने वाले मुनस्यारी के लवराज पांगती को जौहार क्लब ने सम्मानित किया। श्री पांगती क्लब द्वारा मुनस्यारी में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि यहां पहुंचे थे।
"दैनिक जागरण" से साभार

मूल रूप से मुनस्यारी के बुई गांव निवासी लवराज पांगती का बचपन कठिन पहाड़ियों और दुर्गम क्षेत्रों में ही बीता। बचपन से ही छोटी-बड़ी पहाड़ियों को लांघने की ललक ने ही उनको 19 मई 1998 में एवरेस्ट में चढ़ने में सफलता दिलायी। वह पहली बार उत्तरी मार्ग से एवरेस्ट पर चढ़े। वर्तमान में बीएसएफ में इंसपेक्टर के पद पर कार्यरत लवराज का एक ही बार एवरेस्ट में चढ़ने से मन नहीं भरा। इसके बाद उन्होंने 30 मई 06 में दक्षिणी मार्ग से दुबारा एवरेस्ट पर फतह हासिल की। माउंट क्लाइंबिंग में दक्ष हो चुके लवराज पांगती ने पिछले माह 20 मई 09 को भी तीसरी बार दक्षिण की ओर से एवरेस्ट पर चढ़कर रिकार्ड कायम कर लिया। लवराज पांगती लगातार तीन बार एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले भारतीय व्यक्ति बन चुके है।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
देहरादून, जागरण संवाददाता: गांव के बच्चों को कठिन साफ्टवेयर्स के जरिए कंप्यूटर सिखाना आसान नहीं था। उनके लिए अलग साधन विकसित करने की जरूरत है। यही मेरे जीवन का उद्देश्य है। यह कहना है नेशनल एजूकेशनल कंप्यूटिंग कांफ्रेंस (एनईसीसी), वाशिंगटन में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे उत्तराखंड के शिक्षक परमवीर सिंह कठैत का। इस दौरान श्री कठैत प्रसिद्ध माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के साथ रात्रिभोज भी करेंगे। निमंत्रण से उत्साहित कठैत ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि बिल गेट्स के साथ बैठने का मौका मिलेगा। उत्तराखंड सरकार ने 2003 में ग्रामीण छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए माइक्रोसाफ्ट के साथ करार किया था। इसी करार के तहत टिहरी में शिक्षण कार्य करने गए राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देहरादून के सामाजिक विज्ञान के सहायक अध्यापक परमवीर कठैत को कुछ दिन बाद लगा कि कठिन साफ्टवेयर्स के माध्यम से छात्रों को समझना मुश्किल कार्य है। उनकी जरूरत के मुताबिक कुछ प्रोजेक्ट तैयार किए जाने चाहिए। इसी दौरान उन्होंने एक प्रोजेक्ट एनिमेशन थ्रू विकसित किया। इस प्रोजेक्ट की सहायता से छात्र घर बैठे ग्रह-नक्षत्रों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। श्री कठैत ने बताया कि उनका प्रोजेक्ट सौरमंडल के रहस्यों को खोलता है। इसे इस प्रकार तैयार किया गया है कि छात्र इसे आसानी से प्रयोग कर सकें और समझ सकें। उन्होंने कहा कि अब उनका उद्देश्य ग्रामीण छात्रों के लिए साफ्टवेयर्स को आसान बनाना है। माइक्रोसाफ्ट ने उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए विश्व स्तरीय इन्नोवेटिव टीचर्स अवार्ड से नवाजा है। वाशिंगटन में 28 जून से एक जुलाई तक चलने वाली नेशनल एजूकेशनल कंप्यूटिंग कांफ्रेंस (एनईसीसी) में विश्वभर के तकनीकी विशेषज्ञ, शिक्षक व कंप्यूटर के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग जुटेंगे। इस सेमिनार का उद्देश्य विचारों, शिक्षा व तकनीकों का आदान प्रदान करना है। भारत से अकेले परमवीर सिंह कठैत इस सेमिनार में शामिल हो रहे हैं। इस उपलब्धि पर परमवीर सिंह कठैत का कहना है उनके प्रोजेक्ट को माइक्रोसाफ्ट के जरिए इतनी प्रसिद्धि मिली है। फिलहाल वे ग्रीन हाउस, एसिड रेन और मौसम में आ रहे बदलावों पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इस प्रकार की जानकारियां एकत्र की है, जो गूगल जैसे सर्च इंजन पर भी उपलब्ध नहीं हैं।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
उत्तराखंड के प्रो.सजवाण को अमेरिका का राष्ट्रपति सम्मानJul 21, 01:46 am

देहरादून। उत्तराखंडी मूल के प्रोफेसर केनेथ एस. सजवाण को हाल में अमेरिका का यानी प्रेजिडेंशियल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस देने की घोषणा की गई है। यह सम्मान उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा एवं कार्य के लिए दिया गया है। इसके तहत 10 हजार डॉलर का पुरस्कार दिया जाता है। व्हाइट हाउस ने प्रो. सजवाण के साथ ही 100 अमेरिकियों को यह अवार्ड देने की घोषणा की है।

अल्मोड़ा जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल रानीखेत में जन्मे प्रो. केनेथ एस. सजवाण अमेरिका के जार्जिया प्रांत के सवान्नाह स्थित सवान्नाह विश्वविद्यालय में पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर व निदेशक हैं। प्रो. सजवाण ने पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय से कृषि एवं पशुपालन में विज्ञान स्नातक की उपाधि लेने के बाद दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से एग्रोनोमी में एमएससी किया। आईआईटी खड़गपुर से पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी में पीएचडी के बाद वह अमेरिका चले गए। प्रो. सजवाण ने वहां आर्मस्ट्रांग अटलांटिक स्टेट यूनिवर्सिटी से पब्लिक हेल्थ में एमएससी किया और कोलेरैडो स्टेट यूनिवर्सिटी से मृदा रसायन व पर्यावरण गुणवत्ता विषय में पीएचडी की है।

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22