Author Topic: REMARKABLE ACHIEVEMENTS BY UTTARAKHANDI - उत्तराखंड के लोगों की उपलब्धियाँ  (Read 76839 times)

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
Ramesh Chandra Tripathi skydived above Everest
« Reply #180 on: September 29, 2009, 11:11:41 AM »
Ramesh Chandra Tripathi ji belongs to Dungari Village of Pauri Garhwal presently he stays in Dehradoon with his family.


Kathmandu: Indian Air Force officer Ramesh Chandra Tripathi became one of the few adventurers in the world who skydived near the world's tallest peak Mount Everest along with two Britons.

Tripathi dived out from a helicopter from 6,000 metre to land his skydiving chute at the Everest base camp at Gorak Shep situated at 5,164 metre, which is known as the highest point for skydiving, yesterday.

Tripathi, an Air commodore in the Indian Air Force, skydived along with two Britons -- Leo Dickinson and Ralph Mitchell.

Earlier in May this year, Indian Army's Col Niraj Ranaset another record by landing above the camp II of Mt Makalu, pitched above 7,000 metre on a para glider.

The three Everest skydivers had a free fall from an altitude of 6,000 metre from a helicopter, Nepal Tourism Board officials said. The event was coordinated by the Himalaya Expeditions, which organises adventure sports like the Tenzing-Hillary Everest Marathon.

"With a free fall timing of around five to six seconds, all touched the snow of Gorak Shep in four minutes. All three have returned to Kathmandu and are physically fit," the
organisers said in a statement.

Dickinson and Mitchell have done over 4,000 jumps so far, while Tripathi has done over 3,000 jumps.

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
उत्तराखंड के ठेठ ग्रामीण अंचल से निकलकर राज्य के चार बच्चे व एक युवा पत्रकार अक्तूबर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में दो से चार अक्टूबर तक होने वाले यंग हार्ट युवा मीडिया उत्सव में राज्य के दो बाल व एक युवा पत्रकार अन्य देशों से आए बच्चों को पत्रकारिता के गुर सिखाएंगे। इसके अलावा जिनेवा में छह से नौ अक्तूबर के बीच होने वाली संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार कमेटी की बैठक में प्रदेश के दो होनहार राज्य में तैयार की गई वैकल्पिक रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने जा रहे पांचों प्रतिभागी राज्य की संस्था श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम से जुड़े हुए हैं। संस्था ने चार साल पहले प्लान इंटरनेशनल के साथ मिलकर बाल पत्रकारिता कार्यक्रम उमंग(यूनिक मीडिया एप्रोच फार न्यू जेनरेशन) की शुरुआत की थी। दोनों संस्थाएं एक दशक से बाल विकास पर कार्य कर रही हैं। संस्था के सचिव ज्ञान सिंह रावत ने बताया कि यंग हार्ट युवा मीडिया उत्सव वर्ष 2007 में भारत, बांग्ला देश, थाइलैंड, इंडोनेशिया व फिलीपींस ने शुरू किया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सुरक्षा, शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। श्री रावत ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में युवा पत्रकार दीपा झिंक्वाण, बाल पत्रकार पंकज व डिंपल बजेठा अन्य देशों से आने वाले बच्चों को सामाजिक फिल्म, रेडियो कार्यक्रम व प्रिंट मीडिया के गुर सिखाएंगे। इसके अलावा उत्तराखंड के बाल पत्रकारों द्वारा बाल अधिकारों पर तैयार की गई एनिमेशन व वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिनेवा में छह से नौ अक्तूबर तक आयोजित होने वाली संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार कमेटी की बैठक में राज्य की बाल पत्रकार रेणुका सकलानी व अंजना जुयाल देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। बैठक में ये बाल पत्रकार उमंग कार्यक्रम के तहत तैयार की गई वैकल्पिक रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। यह विश्व की पहली ऐसी रिपोर्ट है, जिसे बच्चों के द्वारा तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट को 18 दिसंबर 2008 को बाल अधिकार कमेटी की अध्यक्ष सुश्री यांगली को सौंपा गया था। इसके बाद इन बाल पत्रकारों को संयुक्त राष्ट्र की ओर से सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण मिला। उमंग के तहत श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम उत्तराखंड के सभी तेरह जिलों में कार्य कर रहा है। प्रदेश के 130 गांवों में 3250 बच्चों को कार्यक्रम के माध्यम से समाचार, कहानी लेखन, कामिक्स, रेडियो कार्यक्रम, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एनिमेशन व इंटरनेट पर सूचना का आदान प्रदान सिखाया जा चुका है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

डा सिपाल राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित
 
बागेश्वर। श्याम लाल साह स्मारक जिला अस्पताल के नव नियुक्त सर्जन डा रतन सिंह सिपाल को भारत सरकार ने उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया है। उन्हे यह पुरस्कार गत दिनों देश के मुख्य चुनाव आयुक्त जीवीजी कृष्णमूर्ति व तमिलनाडु के राज्यपाल भीष्म नारायण सिंह ने प्रदान किया। जबकि पांडिचेरी के राज्यपाल एचएच इकबाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वाले डा सिपाल प्रदेश के एकमात्र चिकित्सक है। जिला चिकित्सालय के सर्जन डा रतन सिंह सिपाल गत माह ही किच्छा से स्थानांतरित होकर बागेश्वर आए है। उन्हे स्वास्थ्य व परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिल्ली में राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। डा सिपाल ने बताया कि यह पुरस्कार उन्हे भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाना था परंतु अपरिहार्य कारणों से वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकी। जिस पर उन्हे अवार्ड भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त जीवीजी कृष्णमूर्ति व तमिलनाडु के राज्यपाल भीष्म नारायण सिंह ने प्रदान किया इस दौरान केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में डा सिपाल को पांडीचेरी के राज्यपाल एचएच इकबाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डा सिपाल को यह पुरस्कार मिलने पर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, विधायक शेर सिंह गढि़या व चंदन राम दास आदि ने बधाइयां दी है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5851999.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
उत्कर्ष ने रोशन किया देश में उत्तराखण्ड का नाम

जैंती (अल्मोड़ा) : पूरे भारत वर्ष में उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने वाले कक्षा 7 वीं के नन्हे से छात्र उत्कर्ष को मुम्बई में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा सम्मानित किए जाने से इस बात को बल मिलता है कि आज भी प्रतिभा गांव में मौजूद है। एक सामान्य परिवार में पैदा हुए 10 वर्षीय इस बालक ने छोटी सी उम्र में जो कारनामा कर दिखाया है उसके लिए वैज्ञानिकों को वर्षो तक साधना करनी पड़ती है।

राजकीय इंटर कालेज लमगड़ा में अध्ययनरत 10 वर्षीय उत्कर्ष उपाध्याय राष्ट्रीय भारत ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता में 28 अगस्त 2009 को उत्तरकाशी में आयोजित उत्तराखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्हें 26 सितंबर 2009 को मुम्बई में राष्ट्रीय सेमिनार में देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उत्कर्ष को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम एवं चन्द्रयान-1 एवं चन्द्रयान-2 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एम.अन्नादुरई द्वारा उनकी इस उपलब्धि पर प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस प्रतियोगिता में देशभर से 34 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें अरुणाचल प्रदेश की छात्रा सोनम लाम्बूमुथयं्या ने प्रथम व नागालैंड के किनेरिया बेनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसरो द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं चन्द्रयान-1 एवं चन्द्रयान-2 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एम.अन्नादुरई, नेहरू साइंस सेंटर कोलकाता के महानिदेशक गंगा सिंह रौतेला, इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक पदनाभन की देखरेख में संपन्न हुई।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5861772.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Rajasthan varsity prof gets top French award- Basically from Uttarakhand
« Reply #184 on: October 21, 2009, 11:13:59 AM »

Dr Asha Pande - Born and brought up in Almora, Uttarakhand, Pande moved to Jaipur in 1977 when her husband was posted as collector in Tonk.
=========================================

JAIPUR: Thinking that it was another Diwali greeting card, Dr Asha Pande didn’t immediately open the courier that reached her Gandhi Nagar residence 

on October 14. It was only in the evening that she did. Inside, was the biggest surprise of her life and the best Diwali gift she could ever have dreamt of: a letter from the French government conferring on her the country’s highest civilian award, Legion de Honor.

Pande is the head of the dramatics department at Rajasthan University (RU). She is also founder-director of the Master in European Studies at RU and heads the centre for French and Francophone studies at RU. The 55-year-old was in Jawaharlal Nehru University’s first batch (1976) to complete their masters in French language. She has been honoured for expansion of French language in Rajasthan and also for laying the foundation of Indo-Fench friendship events in both countries.
“I was thrilled, absolutely on cloud nine,” Pande told TOI. Earlier, luminaries such as filmmaker Satyajit Ray, sitar maestro Pt Ravi Shankar, actor Amitabh Bachchan and environmentalist R K Pachauri had been conferred this honour.

“French embassy officials in India had taken my bio-data a few months back, but I never thought such a great thing was coming my way,” she said. “I immediately rang up my husband to give the great news but decided to inform the press only after Diwali.” Her husband, Ashok Pande, a 1973-batch IAS officer, is at present the state election commissioner of Rajasthan.

“Although the honour was great, I waited for RU V-C Furkan Qamar to return to the city as he was in Delhi for Diwali. Today, he returned and I informed the government about the award,” she said.

Born and brought up in Almora, Uttarakhand, Pande moved to Jaipur in 1977 when her husband was posted as collector in Tonk. She virtually pioneered French language education after coming to Rajasthan. “I founded the Indo-French Cultural Society in 1982 and started teaching French to students but the number of French teaching institutions was zero at that point of time. A few certificate and diploma courses were launched later, accommodating 50-60 students. But my concerted efforts have delivered great results as hundreds of institutions in Rajasthan are teaching French at present,” she said.

She had been inviting French embassy officials to the annual functions at RU and “they were very impressed” with the students’ command over French. “The embassy officials once asked what help I wanted. I requested them to fund a few education programmes, which they could not. But what they have given is more than what I had expected.”

France’s secretary, foreign affairs, Alain Joyandet, had sent the award letter on September 28, which reached her on October 14 via French ambassador to India Jerome Bonnafont. “I am yet to know when the felicitation function will take place,” she said.

http://timesofindia.indiatimes.com/city/jaipur/Rajasthan-varsity-prof-gets-top-French-award/articleshow/5143691.cms

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
उत्तराखंड की प्रो.आशा पांडे को लिजन दि ऑनर

देहरादून। उत्तराखंड की प्रो. आशा पांडे को फ्रांस सरकार ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'लिजन दि ऑनर' से सम्मानित करने का फैसला किया है। प्रो. पांडे को यह सम्मान भारत-फ्रांस रिश्तों को प्रगाढ़ करने तथा राजस्थान में फ्रैंच भाषा के प्रसार के लिए प्रदान किया जाएगा। फ्रांस सरकार इससे पहले इस सम्मान से भारतीय फिल्म निर्देशक सत्यजित रे, सितार वादक पंडित रविशंकर, अभिनेता अमिताभ बच्चन और पर्यावरणविद आरके पचौरी जैसे लोगों को भी नवाज चुकी है।

मूल रूप से कुमाऊं के अल्मोड़ा जनपद के पाटिया गांव की निवासी प्रो. आशा पांडे का जन्म देहरादून के क्लेमनटाउन में हुआ। प्रो. पांडे वर्तमान में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में ड्रामाटिक्स विभाग की अध्यक्ष व यूरोपियन स्टडीज विभाग में प्रोफेसर हैं। प्रो. पांडे के पति अशोक पांडे 1973 बैच के आईएएस अफसर है तथा इन दिनों राजस्थान के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। प्रो.आशा पांडे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में फ्रैंच भाषा के पहले बैच की पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्होंने जेएनयू से ही पीएचडी की उपाधि भी प्राप्त की है। प्रो. आशा पांडे 1977 में विवाह के बाद से ही राजस्थान में रह रहीं हैं। उस वक्त उनके पति अशोक पांडे, टोंक जनपद के डीएम थे। 1982 में डॉ.पांडे ने इंडो-फ्रैंच कल्चरल सोसायटी का गठन किया और फ्रैंच भाषा को पढ़ाना शुरू कर दिया। बाद में फ्रैंच भाषा में डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए गए। डा. पांडे के प्रयास से आज राजस्थान में सैकड़ों संस्थान फ्रांसीसी भाषा के पाठ्यक्रम चला रहे हैं। सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान पाने से प्रसन्न डा.आशा पांडे ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्हें वह सम्मान दिया जा रहा है जो इसके पहले भारत के अति विशिष्ट लोगों को प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले फ्रांसीसी दूतावास के अधिकारी उनका बायोडाटा ले गए थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उन्हें 'लिजन दि ऑनर' दिया जाने वाला है। डॉ. आशा पांडे ने बताया कि उनके पिता रेवती बल्लभ पांडे देहरादून के क्लेमनटाउन में भारतीय सेना की नेशनल डिफेंस अकादमी में थे। जब यह अकादमी पुणे खड़गवासला स्थानांतरित हो गई तो उनका परिवार भी खड़गवासला चला गया। डॉ. आशा पांडे की प्राथमिक शिक्षा वहीं के केंद्रीय विद्यालय में हुई। उनके भाई रिटायर्ड विंग कमांडर पीसी पांडे अब भी उत्तराखंड के अल्मोड़ा के पांडेखोला में रहते हैं।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5878970.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
An associate professor in Rajasthan University’s Department of Foreign Languages here has been nominated for the Ordre national de la Légion d’honneur (national order of the legion of honour) – the highest decoration in France – in recognition of her outstanding contribution to French education and culture in the State.



The honour will be conferred on Dr. Asha Pande – the founder of the Indo-French Cultural Society – shortly at a felicitation ceremony in recognition of her distinguished work in the field of French education and research for the past 27 years. The Rajasthan University now conducts a post-graduate course in French, while six students are engaged in research in the field.





Dr. Pande told The Hindu here on Wednesday that she had made consistent efforts for promotion of French language ever since she came to Jaipur from her hometown, Almora in Uttarakhand, in 1977. As a result of Dr. Pande’s tireless work, about 7,000 students in Rajasthan are presently learning the modern European language and 25 schools and 10 colleges in Jaipur are conducting various courses in French.

Dr. Pande, presently heading the university’s Dramatics Department, said her efforts had improved employability of youngsters through the learning of French and ensured jobs to hundreds of her students in India and abroad. “As a mentor of students, I have tried to improve their personality by exposing them to the French culture and way of life.”

The French Embassy officials were regularly invited to the university here during the creative workshops and French plays and talks. France’s Secretary, Foreign Affairs, has informed Dr. Pande that the President of the French Republic, Nicolas Sarkozy, has nominated her to the highest civilian award of that country.

Rajasthan University Vice-Chancellor Furqan Qamar has described Dr. Pande’s nomination as a “remarkable achievement” and expressed happiness over the senior faculty member getting the French honour in recognition of her academic work spanning three decades.

The French order, established by Emperor Napoleon Bonaparte on May 19, 1802, is awarded for distinguished work in culture, science, army, industry and commerce. It is divided into five categories – chevalier (knight), officier (officer), commandeur (commander), grand officier (grand officer) and grand’croix (grand cross).

Though the membership in the Légion is restricted to French nationals, foreign citizens who have served France or the ideals it upholds may receive a distinction of the Légion, which is nearly the same thing as membership in the Légion.

The previous Indian recipients of the decoration include legendary film-maker Satyajit Ray (1987), Tamil actor Sivaji Ganesan (1995), sitar maestro Pandit Ravi Shankar (2000), environmentalist R.K. Pachauri (2006) and Bollywood actor Amitabh Bachchan (2007).

http://beta.thehindu.com/news/states/other-states/article36756.ece

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
एडवोकेट भंडारी दिल्ली में सम्मानित

बागेश्वर। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आर्य समाज नेता एड गोविंद भंडारी को सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के शताब्दी समारोह के दौरान दिल्ली में एक समारोह में सम्मानित किया गया है।

समारोह के दौरान उन्हें ख्याति प्राप्त नेता स्वामी अग्निवेश व सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी सुमेघानंद सरस्वती ने शाल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। समारोह में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आर्य समाज नेता मौजूद थे।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5892672.html

Nikkie Pahari [N J]

  • Newbie
  • *
  • Posts: 11
  • Karma: +0/-0
hello everyone,
thanks for your wishes to deep joshi. pankaj bhai thanks for sharing this to others. and kailash da thanks for my intro.:)
Nitin Joshi

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
डा. दिनेश को भारत शिक्षा रत्‍‌न अवार्ड

चम्पावत। हिमालयन अध्ययन केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष एवं मध्य हिमालय पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान के निदेशक डा. दिनेश जोशी को भारत शिक्षा रत्‍‌न पुरस्कार से नवाजा जाएगा। ग्लोबल सोसायटी फॉर हैल्थ एंड एजुकेशन नामक विश्वस्तरीय संस्था द्वारा हर वर्ष शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है। 18 जनवरी को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल उन्हें यह पुरस्कार देंगी।

 उत्तर भारत से यह पुरस्कार पाने वाले डा. दिनेश जोशी ने चम्पावत और पिथौरागढ़ जनपद का गौरव बढ़ाया है। डा. जोशी मूल रूप से चम्पावत के बाराकोट विकास खंड के रहने वाले है और पिछले 26 सालों से सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में पिथौरागढ़ जनपद के कई स्थानों पर स्कूलों का संचालन किया और वर्तमान में हिमालयन अध्ययन केंद्र के माध्यम से 65 बालवाड़ी केंद्र संचालित कर रहे है।

उनकी संस्था महिला सशक्तिकरण, प्रौढ़ शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भी योगदान दे रही है। वर्तमान में डा. जोशी एटीआई नैनीताल, पंतनगर विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय, पर्यावरण संस्थान कटारमल अल्मोड़ा सहित राष्ट्रीयस्तर के मीडिया संस्थानों में शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ भी जुडे़ है। वर्ष-96 में उन्हे श्रीलंका में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय संस्थागत विकास एवं प्रबंध कार्यशाला में साउथ एशिया मैनेजमेंट डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा स्टार सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया जा चुका है।

 वर्ष 2004 में उत्तराखंड सरकार की विशेषज्ञ टीम के साथ कनाडा अध्ययन के दौरान में भी उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उन्हे नागरिक सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने मीडिया के क्षेत्र में भी विभिन्न पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से जनसमस्याओं को उकेरा है और पिथौरागढ़ में पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान की स्थापना कर इस क्षेत्र में भी सेवा की पहल की है।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6068749.html

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22