Author Topic: Tourism Related News - पर्यटन से संबंधित समाचार  (Read 67689 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
नंदादेवी राजजात को पर्यटन सर्किट से जुड़ने पर मिलेगा लाभ
======================================

नंदादेवी राजजात समिति ने नंदादेवी राजजात को पर्यटन सर्किट से जोड़ ईको, हैरिटेज व टूरिज्म के क्षेत्र में विकसित करने की स्वीकृति को केन्द्र व राज्य सरकार का सराहनीय कदम बताया।

यात्रा के मुख्य पड़ाव ईडाबधाणी, कोटी, भगोती, कुलसारी, सुतोल, घाट व बधाण की नंदा के मूल स्थान देवराउ़ा को भी इस पर्यटन सर्किट से जोड़ने जाने मांग की गयी है। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.राकेश सिंह व महामंत्री भुवन नौटियाल ने कहा कि सर्किट में इन गांवों के जुड़ने के साथ साथ कुमाऊं-अल्मोड़ा से नंदकेशरी व लाता-वांण को भी सर्किट योजना से जुड़कर सूबे पर्यटन के क्षेत्र में सुधार आयेगा, जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7302341.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
खटाई में पड़ सकता है तीर्थाटन
---------------------------------

ईको सेंसेटिव जोन के कायदे कानून लागू होने से गंगोत्री धाम के विकास की योजना पर भी विराम लग सकता है। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा जारी ड्राफ्ट में निर्माण, खनन व पेड़ों के कटान जैसी गतिविधियों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। माना जा रहा है इनके चलते क्षेत्र में तीर्थाटन व पर्यटन की गतिविधियों पर भी ग्रहण लग सकता है।

केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने ईको सेंसेटिव जोन का नोटिफिकेशन और ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इस पर राज्य सरकार से सहमति व सुझाव मांगे गये हैं। ड्राफ्ट के मुताबिक गोमुख से उत्तरकाशी तक 135 किमी के क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र को पूरी तरह सुरक्षित किया जाना है। इसके तहत बनाए गये कायदे कानून लागू हो गये तो प्रदेश सरकार की गंगोत्री धाम पर्यटन विकास की अहम योजना खटाई में पड़ सकती है।

गौरतलब है कि गंगोत्री धाम के विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से बड़ी योजना तैयार की गई थी। इसके अनुसार धराली से लेकर गंगोत्री तक पर्यटन की विभिन्न गतिविधियों के लिए आधारभूत ढांचा खड़ा करने की तैयारी थी। वहीं गंगोत्री धाम से पांच किमी पहले लंका के समीप विशाल बस अड्डा व वाहन पार्किंग का निर्माण, स्नान घाटों का विस्तारीकरण, हैलीपैड निर्माण व आवासीय व्यवस्था के साधन जुटाना भी इस योजना में शामिल था। जाहिर है कि इस योजना को धरातल पर उतारने को पेड़ों के कटान के साथ ही बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य भी कराए जाने थे। पर इको सेंसेटिव जोन में प्रतिबंधित गतिविधियों की फेहरिस्त पर नजर डालें तो राज्य सरकार की इस पर विराम लगता नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि पर्यटन व तीर्थाटन के लिहाज से अत्यंत मुफीद इस क्षेत्र को पूरी तरह अलग थलग करने की तैयारी है। जिससे ये दोनों गतिविधिया और इससे जुड़े लोग सीधे तौर पर प्रभावित होंगे।

प्रतिबंधित गतिविधियां

-जल विद्युत परियोजनाएं नहीं बनाई जाएंगी

-भागीरथी नदी का औद्योगिक व कृषि उपयोग नहीं होगा

-हर तरह के छोटे बड़े खनन पर पाबंदी

-वनों के कटान और लकड़ी आधारित उद्योग पर पाबंदी

-किसी भी तरह के निर्माण पर पाबंदी

-नई हाईटेंशन विद्युत लाइनें नहीं बिछाई जाएंगी

'विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम और यहां के पर्यटन क्षेत्र से लोगों की आस्था के साथ ही रोजगार भी जुड़ा हुआ है। इसके लिये मुख्यमंत्री की ओर से आगामी बीस फरवरी तक संबंधित विभागों से सुझाव व स्थितियों की रिपोर्ट मांगी गई है। उसके बाद केंद्र सरकार के क्षेत्र के हित की बात को पुरजोर तरीके से रखा जाएगा'

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7320229.html


Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
मुनस्यारी में स्नो स्कीइंग का प्रशिक्षण शुरू
==============================

मुनस्यारी: साहसिक खेलकूद के तहत पर्यटन विभाग के तत्वावधान में बेटुलीधार में स्नो स्कीइंग का प्रशिक्षण शुरू हो गया। 10 दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण में 25 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण का उद्घाटन उप जिलाधिकारी जेएस राठौर ने किया। उन्होंने कहा कि साहसिक खेलकूद अब लोकप्रिय बनते जा रहे हैं। इन खेलों में रुचि रखने वाले युवाओं की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ रही है। मुनस्यारी का बेटुलीधार क्षेत्र स्कीइंग के लिए मुफीद है। स्कीइंग सीखकर युवा इसके प्रशिक्षक भी बन सकते हैं। साहसिक पर्यटन अधिकारी राजू ऐरी ने बताया कि खुशाल राम युवाओं को स्कीइंग का प्रशिक्षण देंगे। उद्घाटन मौके पर होटल एसोसिएशन के महासचिव पूरन पांडेय, टूर ऑपरेटर वीरेन्द्र बृजवाल आदि उपस्थित थे।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7338701.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
पांच दिवसीय रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शुरू
==================================


पर्यटन विभाग की ओर से कालेश्वर में पांच दिवसीय राफ्टिंग एवं क्याकिंग प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने कहा जनपद चमोली में साहसिक खेलों की अपार संभावनायें हैं। यहां स्कींइन, माउंटेनियरिंग, पैरासिंलिंग, पैराग्लाईडिंग, ट्रेकिंग, रीवर राफ्टिंग आदि के आयोजन से देश-विदेश के पर्यटकों को जोड़ा जा सकता है। जिला साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा ने साहसिक खेलों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद समय-समय पर इस तरह के खेलों का आयोजन कर युवाओं को इससे जोड़ रहा है। मुख्य प्रशिक्षक हरीश बिष्ट ने प्रशिक्षणार्थियों को रीवर राफ्िटग के वक्त बरती जाने वाली सावधानियों सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। प्रशिक्षण में जनपद के 30 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर विनीत पंवार, हरीश बिष्ट, मनोज प्रकाश, विक्रम, धीरेन्द्र नेगी आदि प्रशिक्षक मौजूद थे।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7446441.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गोमुख पर ट्रैकिंग को पहुंचा शौर्य सेना दल



   उत्तरकाशी, जागरण कार्यालय : भारतीय सेना के शौर्य सेना अभियान दल के सदस्यों का उत्तरकाशी पहुंचने पर विश्वनाथ भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से भव्य स्वागत किया गया। यह दल हर्षिल से गोमुख तक ट्रैकिंग कर 23 मार्च को अपना अभियान पूरा करेगा।


भारतीय सेना की 21-जाट, 16-राजपूत व 9-गढ़वाल रेजीमेंट का यह संयुक्त अभियान दल शुक्रवार की सुबह उत्तरकाशी पहुंचा। जीएमवीएन परिसर में दल के सदस्यों का पूर्व सैनिकों के संगठन ने फूलमालाओं से स्वागत किया।



दल का नेतृत्व कर रहे कैप्टेन वीके सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड राज्यों में साईकिल, ऊंट की सवारी व ट्रैकिंग के जरिये सेना के प्रति आम लोगों में जागरुकता पैदा करना है। हरियाणा व यूपी में जहा साइकिल के जरिये दल के सदस्यों ने अपना अभियान पूरा किया, वहीं राजस्थान में ऊंट की सवारी से आम लोगों के बीच पहुंचे।


 अभियान के अंतिम चरण में हर्षिल तक गोमुख तक ट्रैकिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को अभियान संपन्न किया जाएगा। अभियान दल में ओमप्रकाश, सुरेश चंद, मुकेश कुमार, मंगाराम, संजय कुमार, कलम सिंह, महेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, दीपक सिंह, एम विकास, उमेश कुमार, लक्ष्मण ंिसंह, परमजीत सिंह, आंचल दास, तेजपाल आदि शामिल हैं। स्वागत समारोह में पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टेन लक्ष्मण सिंह नेगी, मेजर आरएस जमनाल, मगन सिंह राणा, होटल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी, दीपेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7464658.html


Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
पर्यटन बनेगा आर्थिकी का महत्वपूर्ण संसाधन

पर्यटन मंत्री मदन कौशिक ने सदन को बताया कि पर्यटन को राज्य की आर्थिकी का महत्वपूर्ण संसाधन बनाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने विभिन्न स्तरों पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि साहसिक और रोमांचक खेलों के लिए एडवेंचर गेम्स अथॉरिटी का गठन किया जाएगा।
सदन में आज विधायक जोत सिंह गुनसोला ने आधुनिक पर्यटन के नए आयाम तलाश करने का प्रस्ताव सदन में रखा था। विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने रामनगर से चौखुटिया तक रेलवे लाइन बिछाने का प्रस्ताव रखा। इस पर संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि रेलवे लाइन के विस्तार को राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि सरकार रेलवे लाइनों के विस्तार को दोबारा केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी। सरकार के जवाब के बाद उक्त प्रस्ताव अस्वीकृत किए गए।
विधायक निजामुद्दीन ने राज्य में आम आदमी को महंगाई से राहत देने को डीजल और पेट्रोल में वैट घटाने का प्रस्ताव और विधायक जोत सिंह गुनसोला ने नगरपालिकाओं, नगर पंचायतों और नगर निगम में विभिन्न संवैधानिक पदों पर निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक पदाधिकारियों के निर्वाचन को तत्काल कदम उठाने के संबंध में प्रस्ताव रखा।



http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7493369.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
सरोवर नगरों में सैलानियों का रेला
=======================


पर्यटन सीजन शुरू होते ही सरोवर नगरी सैलानियों से गुलजार होने लगी है। पर्यटकों की आमद बढ़ने से पार्किंग स्थल वाहनों से पैक हो गए हैं। होटलों में रौनक तो बाजार में भी चहल-पहल बढ़ गई है।

यूं तो शनिवार से ही विभिन्न शहरों के पर्यटक यहां पहुंचने लगे थे। रविवार को दोपहर तक सिलसिला चलते रहने से मल्लीताल स्थित फ्लैट मैदान के पास पार्किग स्थल भर गया। इससे हटकर भी वाहन पार्क किए गए। चिड़ियाघर में 1100 से ज्यादा पर्यटकों ने वन्य जीवों का दीदार किया। वहीं रोप-वे का भी करीब 500 लोगों ने लुत्फ उठाया।

भोटिया व तिब्बती मार्केट में जबर्दस्त भीड़ रही। उधर बारापत्थर, किलबरी, लवर्स प्वाइंट, स्नो व्यू, हिमालय दर्शन में पर्यटकों की भीड़-भाड़ रही। नैनी झील में नौका विहार का लुत्फ उठाया। पर्यटन व्यवसायियों के भी चेहरे खिल उठे है।

भीमताल: पर्यटक नगरी में सैलानियों की आमद बढ़ने से रौनक बढ़ गई है। पर्यटक स्थलों पर भी भीड़भाड़ होने लगी है। पयर्टन सीजन के मद्देनजर शाम के वक्त नगर के साथ ही नौकुचियाताल, सातताल, जंगलियागांव मार्ग स्थित होटलों में भी रौनक बढ़ गई है।

 सैलानियों ने रविवार को घुड़सवारी व नौका विहार का आनंद लिया। धार्मिक प्रवृति वाले पर्यटकों ने नौकुचियाताल मे हर की पैड़ी, भीमताल में भीमेश्वर व कैंचुली देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Source dainik jagran

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गोमुख यात्रा श्रद्घालुओं के लिये हो शुल्कविहीन
================================

गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों व तीर्थ पुराहितों ने गोमुख यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से गंगोत्री नेशनल पार्क का शुल्क न लिये जाने की मांग की है। मंदिर समिति ने इसे धार्मिक यात्रा को हतोत्साहित करने वाला तरीका बताया है।

प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव सेमवाल ने कहा कि गंगोत्री नेशनल पार्क के कायदे कानून गोमुख की धार्मिक यात्रा पर भारी पड़ रहे हैं। पर्यटकों से फीस वसूला जाना अलग बात है, लेकिन धार्मिक भावना से गोमुख पहुंचने वाले लोगों से फीस नहीं वसूली जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि हेमकुंड साहिब में बायोस्फीयर रिजर्व क्षेत्र होने के बावजूद वहां श्रद्धालुओं से इस तरह की फीस नहीं वसूली जाती है। गोमुख यात्रा को भी श्रद्धालुओं के लिये शुल्क विहीन किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट खुलने से 15 दिन पूर्व मंदिर समिति व साधू समाज मिलकर गंगोत्री में सफाई अभियान चलाएंगे। उन्होंने यात्रा सीजन में पैदा होने वाली पेयजल व विद्युत की समस्या को भी दुरुस्त रखने की मांग की। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को इस दिशा में कड़ी निगरानी रखनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मंदिर समिति इस बार निर्धन लोगों के लिये भोजन की व्यवस्था भी जुटा रही है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7533828.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
केदारनाथ यात्रा व्यवस्था पच्चीस से पहले करें पूरी
====================================

चारधाम यात्रा परिषद के उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल ने केदारनाथ तीर्थयात्रा मार्ग पर 25 अप्रैल से पूर्व सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक रुप से व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यात्रा व्यवस्थाओं पर जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते चारधाम यात्रा परिषद के उपाध्यक्ष श्री नौटियाल ने केदारनाथ तीर्थ यात्रा मार्ग को पॉलीथिन मुक्त रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक कार्य योजना बनाए, यात्रा रुटों पर सड़क, विद्युत, पेयजल आपूर्ति के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्थाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। समीक्षा के दौरान गौरीकुंड से केदारनाथ तीर्थ स्थल के 14 किमी पैदल मार्ग पर यात्रा को सुगम बनाने के लिए घोडे़-खच्चरों, डंडी-कंडी के रजिस्ट्रेशन को आवश्यक बताते पशुपालन, राजस्व, पुलिस प्रशासन तथा जिला पंचायत के समन्वय से घोड़े-खच्चरों के रजिस्ट्रेशन एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सीएमओ को केदारनाथ के साथ ही पूरे यात्रा के दौरान चिकित्सा कर्मियों एवं आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने लोनिवि को 25 अप्रैल तक केदारनाथ मार्ग एवं विद्युत पोलो को बदलने व झूलते तारों को ठीक करने को कहा। बैठक में बीआरओ को तीस अप्रैल तक राष्ट्रीय राजमार्ग ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही पेयजल महकमे के अधिकारियों को पैदल यात्रा मार्ग में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7567529.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
उत्तराखंड में भारी बारिश से ठंड ने दी दस्तक


देहरादून ।। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई है। राज्य में मौसम ने पिछले तीन दिनों से करवट ले रखी है। पहाड़ी इलाकों में बूंदा बांदी तथा ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात के चलते जाती हुई ठंड ने एक बार फिर दस्तक दे दी है।

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है। गरज के साथ वर्षा से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हिमपात होने की भी रिपोर्ट है। राज्य में पिछले तीन दिनों से मौसम के एकाएक करवट बदलने से गर्मी में ठंड का एहसास होने लगा है। उत्तराखंड के कई इलाकों में वर्षा और बादल छाने से राज्य के लोगों को जाती हुई ठंड का एक बार फिर एहसास करना पड़ रहा है।

राज्य के गढ़वाल और कुमायूं मंडलों के कई क्षेत्रों में वर्षा और तेज ठंडी हवाओं के चलते लोगों को फिर गर्म कपड़े निकालने पड़ रहे हैं। राज्य की ऊंची चोटियों पर कहीं-कहीं वर्षा के साथ-साथ कल हल्का हिमपात भी हुआ, जिससे तापमान में अच्छी खासी गिरवाट दर्ज की गई है।

सूत्रों के अनुसार गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री, यमुनोत्री तथा हरकीदून क्षेत्रों में कुछ देर तक हिमपात भी हुआ है। इसी तरह चमोली जिले के बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली, बेदनी बुज्ञाल, तुंगनाथ तथा कुछ अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी मौसम ने जबर्दस्त करवट ली है।

केदारनाथ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कल सोमवार को हल्का हिमपात हुआ, जबकि निचले क्षेत्रों में वर्षा होने से मौसम ठंडा हो गया। बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ के चलते बादलों की आमद बनी हुई है। राजस्थान के आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक दबाव बना हुआ है, जिससे उत्तराखंड के मौसम पर असर पड़ा है।

सूत्रों के अनुसार देहरादून तथा हरिद्वार के क्षेत्रों में आज सुबह से ही तेज बारिश हुई और बादल भी छाए रहे। टिहरी, कर्णप्रयाग और पिंडरघाटी से भी वर्षा होने की रिपोर्ट मिली है। मसूरी में तेज हवाओं के साथ वर्षा हुई और देहरादून में भी कई लोगों को स्वेटर और गर्म कपड़ों में देखा गया।
इस स्टोरी पर अपनी राय दें। राय देने के लिए यहां क्लिक करें।

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/7960856.cms

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22