Author Topic: Public Protest For Development - जिबड़ियो छाल्यो पड़ो विकास पुकारि-पुकारि  (Read 27423 times)

Rajen

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,345
  • Karma: +26/-0
सड़क निर्माण शुरू नहीं होने पर लगाया जाम   Nov 21, 12:40 am

अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग)। चंद्रापुरी-गुगली-आशों मोटरमार्ग स्वीकृत होने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे जाम लगाकर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी। विभाग के लिखित आश्वासन के बाद ही जाम खोला गया।

वर्ष 2003 में चंद्रापुरी-आशों साढ़े सात किमी मोटरमार्ग निर्माण की स्वीकृति मिली थी। पांच साल बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हो सका। जबकि इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र की जनता विभाग के अधिकारियों से सड़क निर्माण शुरू करने की मांग करती रही है। हर बार विभाग से कभी पूरे नहीं होने वाले आश्वासन से तंग आ चुकी जनता को सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ा। वीरवार को क्षेत्र की जनता ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को गबनी गांव के समीप सुबह दस बजे जाम लगा दिया। लगभग दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ चंद्रशेखर भट्ट ने सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू करने का लिखित आश्वासन ग्रामीणों को दिया। जिसके पश्चात ग्रामीण जाम खोलने को राजी हुए। जाम लगाने वालों में जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह बुडेरा, महावीर सिंह रमोला, सुशीला देवी, सुरेश जोशी, राजेंद्र जोशी सहित भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
जिले की मांग को लेकर चले आंदोलन को एक माह पूरेNov 24, 10:28 pm

डीडीहाट(पिथौरागढ़)। जिला बनाने की मांग को लेकर डीडीहाट में चल रहे आंदोलन को एक माह पूरे हो गये है। एक माह का लंबा समय बीतने के बाद भी आंदोलनकारियों की सुध नहीं लिये जाने के खिलाफ संघर्ष समिति में आक्रोश गहरा गया है।

जिले की मांग को लेकर रामलीला मैदान में चल रहे क्रमिक अनशन में सोमवार को रमेश जगरिया, दौलत सिंह खड़ायत और प्रताप सिंह बोरा बैठे। जबकि दुर्गासिंह पंचपाल, कल्याण धामी, पूरन मेहता, मनोहर सिंह, बसंत राम और दिलीप सहित दर्जनों क्षेत्रवासियों ने समर्थन में धरना दिया। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश जताया। वक्ताओं ने कहा कि आंदोलन को एक माह पूरे हो गये है इसके बावजूद नहीं शासन और न प्रशासन स्तर से कोई सुध ली गयी है। इससे साफ हो गया है कि भाजपा सरकार अपनी ही घोषणाओं से फिर गयी है। इसका जवाब आने वाले समय में दिया जायेगा। आंदोलनकारियों ने उपेक्षा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। इधर जिला बनाओ संघर्ष समिति के कार्यकारी उपाध्यक्ष जोधसिंह बोरा ने कहा है कि इस बार क्षेत्र की जनता ने निर्णायक आंदोलन की शुरुआत की है जिसे जिला गठन के बाद भी समाप्त किया जायेगा।





पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
मदकोट क्षेत्र की विद्युतापूर्ति तीन दिन से ठप

मदकोट(पिथौरागढ़)। विद्युत विभाग की उपेक्षा के कारण मदकोट क्षेत्र की आपूर्ति पिछले तीन दिनों से ठप पड़ी हुयी है। इसके चलते क्षेत्र के उपभोक्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रवासियों ने विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि विभागीय उपेक्षा से मदकोट क्षेत्र में आये दिन विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है। यही स्थिति पिछले तीन दिनों से बनी हुयी है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से पूरा क्षेत्र अंधकार में डूबा हुआ है। विद्युत नहीं होने से जहां लघु उद्यमियों को आर्थिक रूप से क्षति उठानी पड़ रही है वहीं छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। कई बार विभाग को सूचित करने के बाद भी आपूर्ति सुचारु नहीं की जा रही है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने शीघ्र विद्युतापूर्ति बहाल नहीं किये जाने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
मोटर मार्ग निर्माण की मांग हुई मुखर

रानीखेत (अल्मोड़ा)। ताड़ीखेत ब्लाक के सजगोड़ी गांव के ग्रामीणों ने मोटर मार्ग निर्माण की मांग फिर से मुखर कर दी है। ग्रामीणों ने विभाग पर स्वीकृत मोटर मार्ग का निर्माण अन्यत्र करने का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सर्वे के अनुसार मोटर मार्ग का निर्माण नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी आंदोलन को बाध्य होंगे। पीपली-मजूरखान मोटर मार्ग का तीन बार सर्वे होने पर भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। सजगोड़ी की प्रधान चन्द्रा देवी ने बताया कि पूर्व में मोटर मार्ग की सर्वे मलोटा से पीपली को की गई थी। चौकिया पंधार के लोगों के विरोध के बाद क्षेत्र के विधायक करन माहरा, औद्योगिक प्रशिक्षण आस्थान सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष नरेन्द्र रौतेला, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच समझौता हुआ जिसके अनुसार मोटर मार्ग का निर्माण चौकिया से गुडगधेरा को किया जाएगा। लेकिन इसके बाद भी मोटर मार्ग निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग में जमीनें तो सजगोड़ी, पंधार व चौकिया के ग्रामीणों की कट रही है लेकिन इन्हीं ग्रामीणों को मोटर मार्ग की सुविधा से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि मोटर मार्ग का निर्माण समझौते के अनुसार नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
मल्लागर्खा के पन्द्रह परिवार पेयजल से वंचित

गंगोलीहाट(पिथौरागढ़)। जल संस्थान की उपेक्षा के कारण गंगोलीहाट के मल्लागर्खा गांव के पन्द्रह परिवार पेयजल सुविधा से वंचित है। ग्रामीण श्यामलाल चौधरी का कहना है कि इस क्षेत्र में 183 परिवार निवास करते है। गांव के लिये बनी दो पेयजल योजनाओं के बावजूद पन्द्रह परिवारों को ही पेयजल से वंचित किया गया है। इसके चलते इन परिवारों को गधेरों से पेयजल जुटाना पड़ता है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से शीघ्र जलापूर्ति सुचारु किये जाने की मांग की है।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाला पैदल मार्ग बदहाल

गंगोलीहाट(पिथौरागढ़): तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक ग्राम सभाओं को जोड़ने वाला पैदल मार्ग बदहाल है। एक वर्ष पूर्व भारी वर्षा के कारण कई स्थानों पर ध्वस्त हो जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से शीघ्र मार्ग का सुधारीकरण किये जाने की मांग की है।

जिला परिषद द्वारा तीस वर्ष पूर्व रामगंगा पुल से चौनाला तक पैदल मार्ग का निर्माण किया था। चौनाला, बोकटा, डमडे, तल्लीसार और खतीगांव सहित एक दर्जन से भी अधिक ग्राम सभाओं के लोग आज भी इसी मार्ग का उपयोग करते है। निर्माण के बाद से ही उपेक्षित रहा यह मार्ग पिछले वर्ष आयी भीषण आपदा से कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके चलते ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग क्षतिग्रस्त मार्ग पर जान हथेली पर रखकर आवाजाही कर रहे है। पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह का कहना है कि मार्ग बनने के बाद से कोई सुधार नहीं किये जाने के कारण इस मार्ग की स्थिति पहले ही खराब थी। परंतु अब यह मार्ग अधिकांश जगहों पर चलने लायक नहीं रह गया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से शीघ्र मार्ग का सुधारीकरण किये जाने की मांग की है।




पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
काश्तकारों को नहीं मिला मुआवजा

रुद्रप्रयाग। बच्छणस्यूं क्षेत्र के अन्तर्गत खांकरा मोल्खाखाल मोटर मार्ग के निर्माण के दौरान कटान में आई भूमि का कई काश्तकारों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। जिससे प्रभावितों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।
बच्छणस्यूं पट्टी के अन्तर्गत एक दर्जनों गांवो को यातायात सुविधा से जोड़ने के लिए निर्मित खांकरा मोल्खाखाल मोटर मार्ग के निर्माण के दौरान कई काश्तकारों की कृषि भूमि सड़क के कटान में आ गई थी। इस भूमि का अभी तक कई काश्तकारों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। उक्रांद युवा प्रकोष्ठ के केन्द्रीय महामंत्री अरविन्द नौटियाल ने कहा कि संबंधित विभागीय कार्यालयों के कई चक्कर काटने के बावजूद इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सितंबर माह में राजकीय इंटर कालेज बरसूड़ी में आयोजित जन कल्याण शिविर में प्रभावितों ने जिलाधिकारी के सम्मुख अपनी समस्या को रखा था, जिस पर डीएम ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को पन्द्रह दिन में प्रभावितों को भूमि का मुआवजा देने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके विभागीय स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। काश्तकार कलीराम सिंह, पूरण सिंह, रोशनलाल व गीताराम का कहना है कि शीघ्र भूमि का मुआवजा नहीं दिया जाता तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।





Rajen

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,345
  • Karma: +26/-0
मार्ग निर्माण को लेकर 25 से भूख हड़ताल करेंगे ग्रामीण (Jagran News) Feb 04, 01:28 am

रुद्रप्रयाग। खांकरा-पौड़ीखाल-जशोली मोटरमार्ग पर अभी तक निर्माण कार्य शुरू न होने से जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने 25 फरवरी से जिला मुख्यालय में भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।

दो दर्जन से भी अधिक गांवों को यातायात सुविधा से लाभांवित करने के लिए शासन द्वारा चार वर्ष पूर्व खांकरा-देजीमाण्डा-पौड़ीखाल-रैतोली जशोली मोटरमार्ग को स्वीकृति दी थी। इस मार्ग के निर्माण के नाम पर लोनिवि ने अभी तक मात्र सर्वे की किया है। जिसके चलते क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में भारी रोष व्याप्त है।

उक्रांद युवा नेता अरविंद नौटियाल ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मोटरमार्ग से दो दर्जन गांव को यातायात सुविधा मिलनी थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को मीलों पैदल चलना पड़ रहा है। उन्होंने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए विभाग को तत्काल आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की है। साथ ही कहा कि यदि 25 फरवरी तक इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं हुई तो ग्रामीण जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल करने का बाध्य होंगे।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
डीडीहाट(पिथौरागढ़): विभागीय उपेक्षा के कारण डीडीहाट विकासखंड का लामाघर गांव पिछले तेरह वर्षो से अंधकार में है। तेरह वर्ष पूर्व फुंके ट्रांसफार्मर को नहीं बदले जाने के कारण यहां के ग्रामीण आज भी छिलके या कैरोसिन से प्रकाश व्यवस्था करने को मजबूर है।

vविकासखंड के सुगम लामाघर गांव में विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया ट्रांसफार्मर वर्ष 1996 में फुंक गया था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग से की। परंतु लम्बे समय तक भी कोई सुध नहीं लिये जाने के बाद ग्रामीण रात्रि में प्रकाश व्यवस्था के लिये पूरी तरह से छिलकों और कैरोसिन पर निर्भर हो गये। परंतु विद्युत नहीं होने के कारण पिछले एक दशक में तेजी आयी संचार क्रांति का लाभ भी नहीं उठा पा रहे है। यहां तक कि विद्युत व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण मोबाइल फोन भी नहीं रख पा रहे है। लामाघर के ग्राम प्रधान दानसिंह खोलिया और क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिभुवन जोशी ने गांव में विद्युत नहीं होने से यहां के 25 परिवारों को तमाम असुविधाओं में जीना पड़ रहा है। इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ चंदन बसनेत ने बताया कि गांव में विद्युतीकरण के लिये नये सिरे से सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छ: माह के भीतर गांव में विद्युत व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी।

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
टेडर पड़ने के तीन वर्ष बाद भी नहीं हुआ मोटर मार्ग का निर्माण

डीडीहाट(पिथौरागढ़): बलतिर से चलमोड़ी तक मोटर मार्ग निर्माण किये जाने को लेकर टेडर पड़ने के तीन वर्ष बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसके खिलाफ ग्रामीणों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने एसडीएम से मुलाकात कर शीघ्र निर्माणदायी संस्था को सड़क निर्माण के लिए निर्देशित करने की मांग उठायी।

मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे चलमोड़ी के ग्रामीणों ने कहा कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद बलतिर से चलमोड़ी तक एक किमी मोटर मार्ग के लिये 31 नवंबर 2006 को लोनिवि द्वारा टेडर डाले गये। परंतु तीन वर्ष बीतने के बावजूद एक किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीणों का कहना था कि इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।




 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22