Author Topic: Major Development News Of Uttarakhand - उत्तराखंड के विकास की प्रमुख खबरे  (Read 102870 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Anil Ambani keen to help develop Uttarakhand
« Reply #360 on: October 13, 2009, 12:56:35 PM »
Anil Ambani keen to help develop Uttarakhand news 
 
12 October 2009


Concluding his 'pilgrimage' to the Himalayan shrines of Badrinath and Kedarnath, industrialist Anil Ambani said on Monday that he is keen to invest in the industrial, power and tourism sectors in Uttarakhand.

After his mostly airborne visit to two of Hinduism's holiest sites – which the average pilgrim can reach only after an arduous trek – he flew back to the state capital of Dehradun and was closeted with chief minister Ramesh Pokhriyal Nishank for nearly an hour.

An official spokesman later said Ambani expressed his desire to develop the 'Chardham' pilgrim-cum-tourist circuit (Badri, Kedar, Gangotri, and Yamunotri) to create better facilities for visitors, and inquired about various development plans in the region.

Ambani also said he was interested in participating in industrial and power development programmes. He said the development of the 280 MW Urthing-Sobla hydroelectric project, on the Dhauli Ganga River in Pitthoragarh district, was being held up due to lack of environmental clearances from the union government.

Nishank promised that his government would take up the matter with centre for early completion of the project. He also told Ambani that the state government had identified nearly 25,000-30,000 mw of hydropower potential in the state.

Nishank said a master plan of the Chardham tourist circuit was also being prepared, where there was a tremendous scope for private companies to invest.

Anil Ambani's holy rolling seems to have brought on a mood of penitence – he publicly wrote to estranged elder brother Mukesh seeking to reconcile their differences


source :
http://www.domainb.com/companies/companies_a/ADA_Enterprises/20091012_anil_ambani.html#

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
583 पदों पर जल्द भर्ती के निर्देश

सरकारी डिग्री कालेजों में लेक्चरर के रिक्त 583 पदों पर जल्द भर्ती होगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने लोक सेवा आयोग को भेजा अधियाचन वापस लेने और राज्य स्तर पर शिक्षा आयोग गठित करने को कहा है। साथ ही अंशकालिक, संविदा व विजिटिंग प्रवक्ता व तदर्थ नियुक्त शिक्षकों की समस्याओं के निदान के निर्देश भी दिए हैं।

उच्च शिक्षा महकमे की शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री डा. निशंक ने कई समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने निदेशालय में संयुक्त निदेशक के रिक्त पद को तत्काल भरने व पात्र अधिकारियों व कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने छह महाविद्यालयों में प्राचार्य पद सृजित नहीं करने के कारणों की जांच व एक माह में इन पदों को सृजित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने गरुड़ व गुप्तकाशी के राजकीय डिग्री कालेजों में एक भी पद सृजित नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त किया। महकमे को पद सृजन की कार्यवाही को कहा गया है। हेमवतीनंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के केंद्रीय विवि बनने के बाद इससे संबद्ध कालेजों के लिए पृथक विवि की स्थापना व इसके लिए अगली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव रखने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। गढ़वाल विवि को हस्तांतरित की गई संपत्ति की बाबत महकमे को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को एक हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। विवि में शिक्षणेत्तर कर्मियों को बनाए रखने के संबंध में भी उन्होंने निर्देश दिए। बैठक में उच्च शिक्षा के विशेष कार्याधिकारी आरके सिंह ने विभागीय कामकाज की प्रगति की जानकारी दी। न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निस्तारण को संविदा पर विधि अधिकारी की तैनाती का सुझाव भी दिया। इस मौके पर अपर सचिव उच्च शिक्षा राधिक झा भी मौजूद थीं।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5869399.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
   

दिल्ली-पंतनगर के बीच हवाई सेवा


देहरादून: दिल्ली-पंतनगर के बीच 25 अक्टूबर से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन से अनुमति मिल गई है।
अपर सचिव नागरिक उड्डयन विनोद शर्मा ने बताया कि डीजीसीए ने किंगफिशर कंपनी को 42 शीटर विमान की सेवाएं 25 अक्टूबर से शुरू करने की अनुमति दी है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0


U'khand sets up board
===============

The Uttarakhand government has set up a public investment board (PIB) to clear projects related to state-run corporations, committees and boards where its funding is Rs 1 crore and above.
 
The six-member board would be headed by the chief secretary for which the notification has been issued.

The main task of the board would be to assess a project’s viability and find out whether the proposal is in line with the priorities of the state.

The board would also assess the viability of setting up new corporations and companies. Significantly, all those projects which had already been initiated recently would also be reassessed by the PIB in case the cost is 25 per cent more than Rs one crore.

Under the new notification, it would be now mandatory to present all the project descriptions like target beneficiaries, strategies, justification, estimated capital and operating costs with break-up under major heads of expenditures. The project description should also detail about the basis of cost estimates as well as its base price.

In case of social projects, the monitoring of the project in terms of its performance and output would also be necessary. When contacted, Principal Secretary, Finance, Alok Jain said, “The main aim of the government is to check the viability of the projects in order to stop unnecessary expenditures.”

http://www.business-standard.com/india/news/u%5Ckhand-setsboard/374624/

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
नैनीसैणी हवाई अड्डे के विस्तार का काम शुरू

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में नैनीसैणी हवाई अड्डे के विस्तार की प्रक्रिया एक बार फिर जोर पकड़ गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा भूमि पूजन की रस्म पूरी किए जाने के साथ ही इस परियोजना पर काम शुरू हो गया है।

सूत्रों ने आज कहा कि सरकार को उम्मीद है कि इस परियोजना के लिए जल्दी ही 5 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे, जिसे पूरा करने की समय सीमा वर्ष 2011 तय की गई है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, 'हमें शीघ्र ही 5 करोड़ रुपये मिल जाएंगे और इसके तुरंत बाद काम शुरू हो जाएगा।'

इस विस्तार परियोजना के लिए सरकार ने 'उत्तराखंड स्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड' (यूएसआईडीएल) को नोडल एजेंसी बनाया है। नैनीसैणी हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए सलाहकार सेवाओं के वास्ते यूएसआईडीएल ने बोली प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह काम 9 नवंबर के पहले पूरा कर लिया जाना है।


http://hindi.business-standard.com/hin/storypage.php?autono=26300

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
U'khand to set up NIT for Rs 400-500 crore
« Reply #365 on: November 07, 2009, 10:02:14 AM »
Focusing on the education sector, the Uttarakhand government has announced setting up of a National Institute of Technology (NIT) in Pauri district at a cost of Rs 400-Rs 500 crore.
 
Stating this, Chief Minister Ramesh Pokhriyal Nishank told reporters that the government was looking for land in the district for the proposed NIT, which would be the first in the hill state.

Uttarakhand has the privilege of having an IIT at Roorkee. Besides the NIT, a couple of new medical colleges have also been proposed in the state. The government has decided to build two medical colleges at an investment of Rs 200 crore each. Dehra Dun will soon get its first government medical college for which a proposal has already been submitted to the Medical Council of India (MCI). For this purpose, the government is looking for 10-acre land in the city. Already, some possible sites have been identified in this regard. Another government medical college would be built at the hill resort of Almora in Kumaon region for which Nishank recently held “bhoomi pujan.”

Nishank also said his government was contemplating a move to take over the forest trust hospital at Haldwani. With this, the total strength of government medical colleges in the state would go up to four.

The government last year set up its first medical college at Srinagar in Garhwal region, which has already started operation.

Already, two private medical colleges – Shri Mahant Indresh Medical College and Jollygrant Medical College — are functioning in Dehra Dun district.

Source :
http://www.business-standard.com/india/news/u%5Ckhand-to-setnit-for-rs-400-500-crore/375605/

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Two more medical college in the offing in Uttarakhand
« Reply #366 on: November 13, 2009, 07:50:01 AM »
Two more medical college in the offing in Uttarakhand

Dehradun, Nov 12 (PTI) After setting up its first medical college in the state last year, Uttarakhand government is now contemplating building two more such institutions at a cost of Rs 400 crores.

Under the proposal, a medical college will be set up in the capital city of Dehradun and the other in the hill resort of Almora in Kumaon region, Chief Minister Ramesh Pokhriyal Nishank said.

A proposal for the college in Dehradun has already been submitted to the Medical Council of India (MCI).

The government last year set up its first medical college at Srinagar in Garhwal region which has already started functioning.

Nishank said the government is also mulling over the idea to take over the forest trust hospital in Haldwani.

With this, the total strength of government medical colleges in the state would go up to four.

http://www.ptinews.com/news/373344_Two-more-medical-college-in-the-offing-in-Uttarakhand

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
JAAGO MOHAN PYAARE WAHI WAALI BAAT HO GAYI HAI


नैनीताल में बनेंगी 20 नई सड़कें


 Nov 13, 10:04 pm
बताएं

   


हल्द्वानी(नैनीताल)। जिले में सड़कों का जाल बिछाने की तैयारियां चरम पर हैं। मुख्य अभियंता कुमाऊं क्षेत्र ने 20 सड़कों का प्रस्ताव आगणन सहित लोक निर्माण विभाग के सचिव को भेज दिया है। विभाग को उम्मीद है कि शीघ्र ही इन सड़कों की स्वीकृति मिल जाएगी।

ज्ञात हो कि मुख्य अभियंता ने शासन के सचिव को प्रारम्भिक आगणनों की प्रति भी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के लिए भेज दी है। सचिव को भेजे गये प्रस्ताव में हल्द्वानी में बिठौरिया नंबर 2 में .350 किमी , हल्द्वानी में हरिपुर नायक में .100 किमी. (2.80 लाख), हल्द्वानी में ग्राम बच्चीनगर नं. 1 में .150 किमी. (4.20 लाख), क्रायल जौसाल में .400 किमी. (11.20 लाख) व ग्राम पीपलपोखरा एवं गोविन्दपुर गढ़वाल में 1.350 किमी. (37.80 लाख) की सड़कें शामिल हैं।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5938484.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
उत्तराखंड जल्द बनेगा माडल स्टेट: राष्ट्रपति


Nov 15, 02:28 am

देहरादून। राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने कहा कि उत्तराखंड जल्द माडल स्टेट के रूप में पहचान बनाएगा।

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार को भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2009 का उद्घाटन राष्ट्रपति ने किया। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मेले का फोकस राज्य उत्तराखंड घोषित किया गया है। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य के कारण देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।

इस अवसर पर केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने राज्य की औद्योगिक सीमा वर्ष 2020 तक बढ़ाने की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया। समारोह में 29 देशों के राजनयिकों व सभी राज्यों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने संस्कृत श्लोकों से अपने भाषण को कवितामयी बना दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आयुष प्रदेश बनने की प्रचुर संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड के लिए वर्ष 2013 तक औद्योगिक पैकेज की घोषणा की थी। इसे बाद में घटाकर वर्ष 2010 तक किया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि मौजूदा केंद्र सरकार अपने फैसले में तब्दीली कर पैकेज की सीमा वर्ष 2020 तक बढ़ाएगी। डा. निशंक ने कहा कि हरिद्वार में कुंभ मेले में छह करोड़ श्रद्धालुओं व पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने को अवस्थापना कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_5943199.html

Rajen

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,345
  • Karma: +26/-0
धन की कमी से नहीं रुकेगा विकास    Jagran News, Nov 24, 

देहरादून। मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ कर दिया है कि विकास के मामले में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सीएम ने कहा केंद्र सरकार इस देवभूमि की उपेक्षा कर रही है। सूबे की किसी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

सचिवालय स्थित सभाकक्ष में पत्रकारों से रूबरू डा. निशंक ने कहा कि आए दिन यह कहा जा रहा है कि सूबे की वित्तीय हालत बेहद खराब हो गई है। कर्मियों की तनख्वाह देने तक तो पैसा नहीं है। ऐसे में विकास कार्य ठप हो जाएगे। डा. निशंक ने आंकड़ों के साथ बताया कि समस्या इतनी बड़ी नहीं है, जितनी प्रचारित की जा रही है। हां, कर्मियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ देने के बाद सरकार पर ढाई से तीन हजार करोड़ का अतिरिक्त भार जरूर पड़ा है। इसकी भरपाई को लगातार कोशिशें की जा रही है और शीघ्र ही इस पर काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि विकास कामों में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। सीएम ने बताया कि प्लान के तहत अब तक 2500 करोड़ की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं और इसमें से 1534 करोड़ रुपये व्यय भी कर दिए गए हैं।

डा. निशंक ने आज केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक पैकेज की अवधि कम करने से इस राज्य में हो रहे निवेश की रफ्तार धीमी हुई। राज्य लगातार पैकेज अवधि बढ़ाने की मांग कर रहा है। प्रधानमंत्री के साथ ही उद्योग मंत्री से भी बात हुई। कई बार पत्र भी लिखे गए पर केंद्र पैकेज अवधि 2020 तक बढ़ाने पर मौन साधे हैं। केंद्र सरकार ने राज्य खाद्यान्न और मिंट्टी तेल का कोटा कम कर दिया। विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ के लिए खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं राज्य को मिल रही 330 करोड़ की विशेष सहायता राशि को महाकुंभ मद में समायोजित करके इस राज्य के साथ धोखा किया है। इस बारे में केंद्र सरकार के साथ नए सिरे से पत्राचार किया जा रहा है।

डा. निशंक ने कहा कि केंद्र की कांग्रेसी सरकार ने गौला समेत आधा दर्जन नदियों से चुगान की अनुमति अभी तक नहीं दी है। इस बारे में लगातार वार्ता की जा रही है। एक तरफ केंद्र सरकार यह कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेसी राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेसियों को यह सोचना चाहिए कि क्या उनका यह प्रदर्शन केंद्र के खिलाफ नहीं हैं।

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22