Author Topic: Major Development News Of Uttarakhand - उत्तराखंड के विकास की प्रमुख खबरे  (Read 101129 times)

सत्यदेव सिंह नेगी

  • Moderator
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 771
  • Karma: +5/-0

चार लोगों को 377 मेगावाट के प्रोजेक्ट

देहरादून। नेता प्रतिपक्ष डा.हरक सिंह रावत ने स्वचिन्हित बिजली परियोजनाओं के आवंटन में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चार लोगों की स्वामित्व वाली अनेक कंपनियों को 377 मेगावाट के प्रोजेक्ट मिले हैं, जबकि स्थानीय लोगों को सिर्फ साढ़े तीन मेगावाट के प्रोजेक्ट मिले हैं।

विधानसभा स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में श्री रावत ने कहा कि इस पूरे खेल में अमित कुमार मोदी, दीपक सुरी, हरजिंदर सिंह, सुब्बा रेड्डी जैसे चार बड़े खिलाड़ियों को कुल 377 मेगावट की परियोजनाएं आवंटित की गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के ऊर्जा स्रोतों के साथ जो हो रहा है, वह महज एक संयोग नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार है। उन्होंने बाकायदा इन आवंटियों की सूची, आवंटित की गई परियोजनाओं की सूची के साथ ही स्थानीय लोगों को आवंटित परियोजनाओं का विवरण भी पत्रकारों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि अमित मोदी के स्वामित्व वाली 13 कंपनियों को परियोजनाएं आवंटित हुई हैं। हरजिंदर सिंह की स्वामित्व वाली कंपनियों को पांच परियोजनाएं मिली हैं। दीपक सूरी की स्वामित्व वाली नौ कंपनियों को परियोजनाएं आवंटित की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के बाहरी लोगों को 960.1 मेगावाट क्षमता की 46 परियोजनाएं आवंटित की गई हैं, जबकि स्थानीय लोगों को मात्र 3.5 मेगावाट क्षमता की दस परियोजनाएं आवंटित की गई हैं। एक भी परियोजना एक मेगावाट क्षमता की नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आवंटन बताता है कि राज्य सरकार ने स्थानीय लोगों की सहभागिता से छोटी बिजली परियोजनाओं के संचालन के संबंध में जारी की गई अपनी ही ऊर्जा नीति को दरकिनार कर दिया है।

श्री रावत ने कहा कि यदि पावर प्रोजेक्ट आवंटन में कोई गड़बड़ी नहीं है तो इसकी सीबीआई जांच से सरकार परहेज क्यों कर रही है। सदन में सरकार इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस इस मुद्दे पर मुखर रहेगी, ताकि वस्तुस्थिति सामने आ सके।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6242295.html

सत्यदेव सिंह नेगी

  • Moderator
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 771
  • Karma: +5/-0

श्रीनगर में होगी नेवी की भर्ती

देहरादून। गढ़वाल के सांसद सतपाल महाराज ने कहा कि नेवी की भर्ती के लिए जल्द ही श्रीनगर में अस्थायी केंद्र स्थापित होगा। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में पेयजल संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रपोषित योजनाओं के लागू नहीं होने पर प्रदेश सरकार को भी घेरा।

कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री महाराज ने कहा कि जल्द ही श्रीनगर में अस्थायी केंद्र के जरिए नेवी के भर्ती होगी। इसके लिए प्रदेश सरकार से सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री को इस बारे में अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि सैनिकों की पेंशन में बढ़ोत्तरी का निर्णय स्वागत योग्य है। उत्तराखंड सैनिक बहुल राज्य है और इससे राज्य के सैनिकों को लाभ मिलेगा। इस निर्णय से केंद्र सरकार पर 2200 करोड़ का व्ययभार पड़ेगा। श्री महाराज ने कहा कि राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार संकल्पबद्ध है। औद्यौगिक पैकेज की अवधि के भी बढ़ने की पूरी संभावना है। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में पेयजल संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 2006 में प्रधानमंत्री ने पांच पंपिंग पेयजल योजनाओं के लिए सौ करोड़ की सहायता की घोषणा की थी, लेकिन इन सभी योजनाओं को राज्य सरकार ने स्वैप के अंतर्गत कर दिया है। केंद्रपोषित योजनाओं का लाभ नहीं उठाया जा रहा है और इन योजनाओं के मद में स्वीकृति धनराशि लैप्स हो रही है। पेयजल संकट के स्थायी निदान के लिए राज्य सरकार को युद्धस्तर पर काम करना चाहिए। पेयजल संकट के चलते कई गांवों के लोगों ने अपने मवेशियों को बेच दिया है। इतना ही नहीं, बल्कि लोक निर्माण विभाग में निर्माण के सापेक्ष ठेकेदारों को भुगतान नहीं हो रहा है, जिससे विकास कार्य ठप हो गए हैं। इन मामलों से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि पावर प्रोजेक्ट आवंटन में पारदर्शिता का अभाव रहा है। प्रोजेक्ट डीपीआर के बिना ही आवंटित किए गए।

पत्रकार वार्ता में पूर्व सिंचाई मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि प्रदेश सरकार हर गांव को पेयजल उपलब्ध कराने में भी सक्षम नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आंदोलनकारियों की सर्वदलीय बैठक आहूत करें, ताकि स्थायी राजधानी, रोजगार, पलायन आदि के सवालों पर चिंतन हो सके। पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह आर्य व राजीव महर्षि तथा पार्टी के प्रदेश सचिव गुलाब सिंह भी उपस्थित थे।


सत्यदेव सिंह नेगी

  • Moderator
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 771
  • Karma: +5/-0

पहले रिजेक्ट किया, फिर सलेक्ट

देहरादून। गंगा एक्शन प्लान में कछुए की चाल चल रहे उत्तराखंड में टेंडरों में की गई अनियमितता कई सवाल उठा रही है। श्रीनगर में अलकनंदा किनारे स्थापित प्लांट के लिए जिस कंपनी थर्मेक्स का प्रस्ताव पहले निरस्त कर दिया गया, बाद में उसी के नाम टेंडर खोल दिए गए।

भारत सरकार ने गंगा एक्शन प्लान की स्वीकृति 1985 में की थी। उत्तराखंड में इस परियोजना पर दस साल बाद 1995 में काम आगे बढ़ा। उसके बाद भी गति इतनी धीमी थी कि टेंडर प्रक्रिया में ग्यारह साल और लग गए। 2006 में श्रीनगर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए टेंडर आमंत्रित किए जा सके। इस परियोजना के तहत अलकनंदा तट पर 3.5 एमएलडी क्षमता का एमबीबीआर तकनीक से प्लांट लगना था। इस तकनीक को सबसे उपयुक्त पाते हुए विशेषज्ञों की समिति ने इसकी संस्तुति की थी। टेंडर काल करने पर चार फर्मो ने इसके लिए आवेदन किया। जिनमें से दो फर्मो मै.एसोसिएटेड एनवायरनमेंटल इंजीनियर्स लि. बड़ोदरा तथा मै.जियो लियर एंड कंपनी नई दिल्ली ने निविदा के स्पेसीफिकेशन पर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण की सहमति दी। एक फर्म एनविराड कानपुर ने असहमति व्यक्त की, जबकि एक अन्य फर्म मै.थर्मेक्स दिल्ली ने आपत्ति जताते हुए कुछ समय और मांगा। समिति ने उन्हें समय दिया और चारों फर्मो के प्रतिनिधियों ने 27 व 28 नवंबर 06 को अपना पक्ष रखा। निविदा समिति ने सभी फर्मो को पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि विभिन्न शहरों में निर्मित सीवेज प्लांट के अनुभवों को देखते हुए इस प्लांट के बायो रेएक्टर का मीडिया एमबीबीआर तकनीक का ही होगा। दो फर्मे इसके लिए तैयार थी, लेकिन बाद में मुकर गई। उनके टेंडर निरस्त कर दिए गए। मै.थर्मेक्स ने अपने ही थर्मेक्स मेक मीडिया लगाने का प्रस्ताव रखा। जिसे पूना और हरिद्वार के सीवेज प्लांट में असफल होने का हवाला देकर नकार दिया गया। फर्म को निर्देश दिए गए कि वह एमबीबीआर मीडिया के साथ ही अपनी बिड दे। अपने ही मेक का प्रस्ताव देने पर अन्य फर्मो के साथ थर्मेक्स का प्रस्ताव भी निरस्त कर दिया गया। छह महीने बाद थर्मेक्स के फैब तकनीक का मीडिया प्रयोग करने वाले टेंडर को स्वीकृत कर दिया गया। हालांकि यह प्लांट अभी चल रहा है। लेकिन इस बात की गारंटी देने के लिए कोई तैयार नहीं है कि प्लांट अलकनंदा में मानकों के अनुसार शुद्धीकृत सीवेज जा रहा है कि नहीं। पौड़ी की नानघाट परियोजना पर ऐसे ही एक मामले में 63 लाख के वाल्व खरीदने के टेंडर में गड़बड़ी पाए जाने पर पेयजल निगम के पांच अफसर दंडित किए गए थे। यह तो और बड़ा मामला है।
सौजन्य दैनिक जागरण

सत्यदेव सिंह नेगी

  • Moderator
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 771
  • Karma: +5/-0
पटवारियों को पुलिस कार्य पर दिए जाएंगे पांच हजार
Mar 15, 10:58 pm पौड़ी गढ़वाल। प्रदेश के राजस्व एवं आपूर्ति मंत्री दिवाकर भट्ट ने कहा कि सरकार पटवारियों को थानेदार की तर्ज पर वेतन तो नहीं दे सकती, लेकिन पुलिस कार्य के लिए उन्हें अलग से पांच हजार रुपये देने की योजना बनाई जा रही है। सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर प्रेक्षागृह में आयोजित विकास गोष्ठी में श्री भट्ट ने यह बात कही

सोमवार को आयोजित गोष्ठी में श्री भट्ट ने गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज के अभिनंदन समारोह पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यदि महाराज सचमुच सूबे का भला चाहते हैं, तो उन्हें खाद्यान्न व पेयजल की व्यवस्था को लेकर कार्य करना चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी दिलीप जावलकर ने जनपद की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम में पौड़ी पहला स्थान हासिल कर सकती है, लेकिन जिला योजना में जल निगम की धीमी चाल के कारण जिला पिछड़ रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने कहा कि विकास कार्यो पर ही सरकारें चलती हैं। इस दौरान राजस्व मंत्री ने अटल आदर्श योजना के तहत 12 किसानों को विकासखंड स्तर पर किसानश्री पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र रौथाण, पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद टम्टा आदि मौजूद रहे। संचालन अपर जिला शिक्षा अधिकारी एसपी खाली ने किया। उधर, स्थानीय विधायक यशपाल बेनाम ने सरकार को जनविरोधी करार देते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार किया।
सौजन्य दैनिक जागरण


हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
Uttarakhand seeks 1,000 Mw power in lieu of two shelved projects
« Reply #394 on: April 02, 2010, 10:54:30 AM »
Source : www.business-standard.com

Uttarakhand has demanded 1,000 Mw of free power from the Centre for shelving the 480-Mw Pala Maneri and 381-Mw Bhaironghati projects.

Chief Minister Ramesh Pokhriyal Nishank would shortly write a letter to the Centre for compensating the loss of the two key projects. “The Centre must compensate us with at least 1,000 Mw free power in case these projects are shelved,” said Nishank.

The CM also described the decision as “illegal” claiming only the Ganga river basin authority was authorised to take a final decision. However, top officials here maintained that the government was taking the legal opinion under the high court’s order last year whether a group of ministers can take a decision on the projects.

At the centre of controversy are three hydro power projects – 600 Mw Loharinag-Pala, 480 Mw Pala-Maneri and 381 Mw Bhaironghati, the construction for which have since been stopped. While Loharinag Pala is being built by NTPC, the other two are being developed by the state-owned Uttarakhand Jal Vidyut Nigam Ltd (UJVNL).

While NTPC’s Lohari Nagpala which is being built in Uttarkashi district with an investment of Rs 2,500-3,000 crore, is at a very advance stage, the UJVNL had also done considerable work on Pala Maneri and Bhaironghati. The centre has set up a committee to take a final decision on Loharinag-Pala on which NTPC has so far invested Rs 600 crore. UJVNL has invested Rs 100 crore on Pala Maneri.

Avadhash Kaushal, chairperson of RLEK, a Dehra Dun-based NGO, has also threatened to move the HVC over the issue. “We will again approach the HC as the loss of these two projects would be a big blow to power-starved Uttarakhand,” said Kaushal under whose petition the high court had asked the Ganga river basin authority to take a final decision.

Significantly, the Centre’s decision to scrap the two projects came in less than a week after the campaign by the All India Akhara Parishad, a powerful body of top seers and sadhus, against these hydropowerprojects had already fizzled.

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
Uttarakhand looks into expansion of airports
« Reply #395 on: April 10, 2010, 10:24:53 AM »
Source : www.financialexpress.com

Dehradun: The Uttarakhand government has embarked upon an ambitious plan to boost air connectivity in the state, which will involve the expansion of existing airports, as well as establishment of additional facilities.

The Jollygrant airport here was upgraded by the Airports Authority of India (AAI) last year for operation of large Boeing 737 and Airbus-320 class aircraft at a cost of Rs 100 crore, considering the traffic potential and requirement projected by the airlines.

Night landing facilities have now been provided at the airport and its newly constructed airstrip is 7,000 metres long and 150 metres wide.

This exercise is now being replayed at the Pantnagar airport in Kumaon region, which is also being upgraded to handle Boeing and Airbus operations at a cost of Rs 75 crore.

In addition, the government is in the process of modernising the Pithoragarh airport in Kumaon region of the state. The state government hopes to facilitate additional flights to and from the Jollygrant airport in future through further expansion of infrastructure.

The state civil aviation department is working out a plan to set up a hangar for housing a workshop to carry out routine maintenance of aircraft landing at this airport.

Currently, there is no maintenance workshop for aircraft in Uttarakhand and its nearby areas.

With the establishment of this facility, aircraft flying on this route will be able to avail of maintenance services, which will enhance the prospects of regular flights to and from Uttarakhand, according to officials.

The hangar may be leased out to a private company for setting up the workshop and the government has already earmarked a sizeable piece of land for this purpose at Jollygrant, from where flig hts to New Delhi are being operated on a regular basis. The state government is also interested in upgrading airstrips in the Uttarkashi and Chamoli districts.

Previously, these airstrips were not suitable for operation of 20 and 50-seater class aircraft due to their location and surrounding terrain, which will be rectified under the upgrade plan.

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
                 नंबर वन की दौड़ में उत्तराखंड सबसे आगे
                 ======================




देहरादून। यदि सब कुछ ठीकठाक रहा तो उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जिसका अपना स्टेट रजिस्टर होगा। इस स्टेट रजिस्टर में 'सारथी' व 'वाहन' शामिल हैं। यह रजिस्टर सेंट्रल सर्वर से जुड़ा रहेगा। इसके जरिए कहीं भी बैठकर वाहन व चालक की पूरी जन्मकुंडली बांची जा सकेगी। उत्तराखंड का संपूर्ण डाटा नेशनल इंफारमेटिक सेंटर (एनआईसी) को भेजा जा रहा है। एनआईसी ही विधिवत रूप से इस बात की घोषणा करेगा कि कौन सा राज्य स्टेट रजिस्टर तैयार करने में नंबर वन है।

केंद्र में लंबे समय से एक नेशनल रजिस्टर तैयार करने की कवायद चल रही है। इसके तहत हर प्रदेश के वाहनों की जानकारी एक ही जगह से देखी जा सकेगी। इसी के तहत केंद्र ने हर प्रदेश को अपना स्टेट रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिए थे। पहले वाहनों का पंजीकरण कर उन्हें एक रजिस्टर में चढ़ाया जाता था। पहले अन्य प्रदेशों से किसी वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए पत्राचार के जरिए जानकारी हासिल की जाती थी। देश में आतंकी घटनाएं बढ़ने के बाद वाहनों के लिए एक नेशनल रजिस्टर बनाए जाने पर जोर दिया गया, जिससे ही कहीं भी वाहन व चालक पर मिले प्रपत्रों के हिसाब से उसकी सही जानकारी प्राप्त की जा सके। इसके तहत सबसे पहले 'वाहन' साफ्टवेयर तैयार किया गया, जिसमें वाहन के रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी डाली जाती है। इसके बाद 'सारथी' साफ्टवेयर डेवलेप किया गया। इसमें लाइसेंस बनाते समय लाइसेंस धारक के विषय में सभी जानकारियां डालने के अलावा उसकी अंगुलियां के निशान तक अंकित होते हैं। ये उन्हीं कार्यालयों में लगा है जो पूर्णत कंप्यूटरीकृत हो चुके हैं। इन कार्यालयों में अब वाहनों का रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया इसी साफ्टवेयर के तहत होती है। सूबे में संभागीय और उप संभागीय कार्यालय मिलाकर कुल 15 कार्यालय हैं। यह सभी कार्यालय कंप्यूटरीकृत हो चुके हैं। ऐसे में इन सभी कार्यालयों से 'वाहन' व 'सारथी' साफ्टवेयर का डाटा कलेक्ट कर एनआईसी को भेजा जा रहा है। अब सिर्फ पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा का डाटा एनआईसी तक पहुंचना शेष है। डाटा तैयार है और एक दो दिनों में एनआईसी को भेज दिया जाएगा। एनआईसी को यह संपूर्ण डाटा उपलब्ध कराने वाला उत्तराखंड पहला राज्य होगा। हिमाचल प्रदेश भी उत्तराखंड से ज्यादा पीछे नहीं है, लेकिन अभी तक हिमाचल एनआईसी को पूरा डाटा उपलब्ध कराने में सफल नहीं हो पाया है। ऐसे में उत्तराखंड का ऐसा पहला राज्य बनना तय है, जिसका अपना स्टेट रजिस्टर होगा।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6360384.html

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
New space technology to revolutionise development in U'khand
« Reply #397 on: May 10, 2010, 10:46:36 AM »
Deep Joshi, Hindustan Times
 
Development without its disastrous side effects in an ecologically sensitive and geologically volatile region of Uttarakhand is going to be a reality, thanks to a soon-to-be-introduced space based GIS resource information planning system, space scientists said.
Known as the Space based Information Support for decentralised planning, this (SIS-DP project) web-enabled database of resources will help facilitate absolutely disaster free scientific development across the Central Himalayan region (Uttarakhand) right up to the panchayat level, informed Dr MM Kimothi, Director, Uttarakhand Space Application Centre (USAC)
Maintaining that the SIS-DP project will be far more sophisticated than the existing Natural Resource Data Management System he said this (SIS-DP project) highly sophisticated space-based mechanism would be equipped with high-resolution satellite imageries of a whole gamut of resources available in the Uttarakhand Himalaya.
These satellite imageries will be of various aspects of local resources including land use/cover, drainage (rivers originating from the Uttarakhand Himalaya as well as all such water channels that have now dried up) system, surface water (lakes, barrages etc), road network up to the villages, settlements with building footprints etc. These imageries, which will provide highly accurate micro level (1 metre to 5.6 metre) data of a place, will be taken from the high-resolution sensors of three satellites namely Cartosat—I, Cartosat—II and Liss—4, according to Kimothi.
Informing that ISRO had initiated the process of collecting satellite data pertaining to the information relating to resources available in the State ``after a memorandum of understanding (MOU) was recently signed between the ISRO and the USAC’’ he said it would take at least three years in completing the database of these (satellite imageries.)
``The State government, the USAC and all (State government) departments will be linked to one another via this web enabled (SIS-DP) database’’, said Kimothi. Saying that the database also aims at developing ``site-specific interactive system that will also be connected to panchayats’’ he said the system that the panchayat office bearers would be able to operate in local languages would also be helpful in the grassroots level planning.
About the proposed system the expert said not only would the data available in the database be ``faithful and unbiased but the system itself would also be extremely user-friendly and all those who would be using it including the office bearers of panchayats would get every bit of information pertaining to resources available in their respective areas just by clicking the mouse of their respective computers.’’
Describing the proposed database as a boon for Uttarakhand he said it would (database) clearly specify geologically and ecologically vulnerable areas alerting the line departments against taking up any developmental projects, big or small in the danger zones. ``For example, if the State government plans to set up a mega hydropower project the proposed database would inform in advance whether the area for which it (project) is being planned is geologically volatile’’, the expert said.
Devendra Sharma, a geologist with USAC opined that the database would also come in handy in tackling the acute water crisis that kept recurring in the Uttarakhand hills. Elaborating, he said, the high-resolution satellite imageries would provide the users the data regarding all the rivers originating from the region including those channels that had now dried up. ``Once these data are available officials would be able to launch schemes to recharge these dried up channels, which would help the State tide over the problem of water crisis’’, Sharma told Hindustan Times.

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
Uttarakhand – the next auto hub
« Reply #398 on: May 10, 2010, 10:48:06 AM »
Source - www.topnews.in
 
After the industry has seen a boom in the Gurgaon and Noida belt as far as the establishment of automotive hubs is concerned, experts are of a view that it is now thee turn of Uttarakhand to attract a lot of investment from the industry.
It is believed that till now the Pune auto belt has been one of the most successful auto hubs present in the country but according to a source in the industry, with players like Tata Motors, Hero Honda and Bajaj Auto, which have set up their manufacturing units here, are in talks with the state government to make the state an auto hub in the times to come.
The source further added that the government is very much interested in the proposition and is collecting much-needed information on the free land available that could later be capitalised by the auto companies if they want to expand in the region.
Chief Minister Ramesh Pokhriyal Nishank said that most of the auto companies operating in the state are keen on expanding their capacities. It may be noted here since the state offer excise exemptions, it makes the destination a very attractive point in the automotive industry.

ranbeer

  • Jr. Member
  • **
  • Posts: 54
  • Karma: +1/-0
hi Pant ji namaste, or can say good morning..........ranbeer here.................

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22