Author Topic: Mahakumbh-2010, Haridwar : महाकुम्भ-२०१०, हरिद्वार  (Read 107958 times)

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
निवेदन- महाकुम्भ २०१० की अद्यतन चित्र देखने के लिये कृपया आखिरी के पेज देखें।
For latest photos of Mahakumbh 2010, pl. check last pages of this topic.



आने वाली मकर संक्रन्ति से उत्तराखण्ड के प्रमुख तीर्थस्थल हरिद्वार में 12 वर्ष के बाद एक बार फिर "महाकुम्भ" का आयोजन होना है. प्रशासन इस बड़े आयोजन को शान्तिपूर्वक आयोजित करने के लिये प्रयासों में जुट चुका है.

इस टापिक के अन्तर्गत हम कुम्भ के आध्यात्मिक महत्व व कुम्भ से सम्बन्धित समाचारों को आपस में बाटेंगे.




हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
कुम्भ मेले का आयोजन इलाहाबाद(प्रयाग) में गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम-स्थल पर, उज्जैन में क्षिपरा-तीरे, नासिक में गोदावरी के तट पर और हरिद्वार में गंगा-किनारे किया जाता है। चारों स्थानों पर यह मेला तीन साल के अन्तराल पर बारी-बारी लगता है. अर्थात एक स्थान विशेष पर इसका आयोजन बारह वर्ष में एक बार होता है। प्राचीन समय में साधु समाज को आपसी विचार-विमर्श के लिए यह अन्तराल बेहद लम्बा लगता था, अत: 1837 में पहली बार हरिद्वार में छ: साल बाद होने वाले अर्द्ध-कुम्भ की शुरूवात की गई। प्रयाग में इसका आयोजन पहली बार 1940 हुया।

कुम्भ-मेला किस स्थान पर, किस माह में, किस तिथी से आरम्भ होगा, इसका निर्णय सूर्य, चन्द्रमा और गुरू का विभिन्न राशियों में आवागमन के आधार पर किया जाता है। इन्हीं तीन ग्रहों की स्थिती विशेष के कारण इलाहाबाद में यह मेला माघ (Jan-Feb), हरिद्वार में फागुन और चैत्र (Feb-March-April), उज्जैन में बैसाख (May) और नासिक में श्रावण अर्थात जुलाई में लगता है।

केवल इन्हीं नगरों में कुम्भ का आयोजन क्यों होता है, इस तथ्य के पीछे एक पौराणिक कथा है। कहा जाता है कि एक बार देवों और दानवों ने मिल कर अमृत प्राप्ति के लिए क्षीर सागर का मंथन किया। अनेकों अमुल्य व अतुल्य पदार्थों की प्राप्ति के पश्चात जब अमृत-कुम्भ प्रगट हुया तो उस पर अधिकार जमाने के लिए देवों और दानवों में बारह वर्ष तक युद्ध चला। कुम्भ की छीन झपट के दौरान अमृत की कुछ बूंदे इन चार स्थलों पर गिरी। इसी अमृत की चाह में असंख्य लोग इन स्थलों की ओर खींचे चले आते है।

एक अन्य कथा यह भी है कि शंखासुर नामक एक राक्षस ने सागर की तलहटी से मिट्टी में रहने वाले जीवों ( दीमक) की सेना को वेदों को नष्ट करने भेजा। ज्ञान एंव शक्तिशाली मंत्रों के भंडार वेदों के नष्ट होते ही देवों की शक्ति क्षीण हो गई और असुरों से हार कर वे कैलास पर्वत पर जा छुपे। देवों के हारने से चारों ओर अराजकता छा गई । नैतिकता का नाश हो गया,अनाचार फैल गया और धरती पर हाहाकार होने लगी। इस स्थिती से व्यथित हो ऋृषियों और मुनियों ने भगवान् विष्णु से उद्धार करने की गुहार लगाई। विष्णु जी ने मुनि-जगत् को कहा–” आप सब मिलकर अपनी शक्तियों को केन्द्रित करें और ध्यान पूर्वक एक-चित्त हो कर वेदों का पुन: निर्माण करें। जब आपका कार्य समाप्त हो जाए तो प्रयाग जाकर संगम-तट पर मेरा इंतज़ार करें। मैं समस्त देवों को लेकर आप से वहीं मिलूंगा।“

मुनिगण विष्णू जी के आदेश के पालन में जुट गए। इस दौरान विष्णु जी ने एक बड़ी मछली का रूप धारण कर शंखासुर को मार डाला और देवों की मदद से असुरों की सेना को हरा दिया। तदोपरांत वे ब्रह्मा, शिव और सभी देवों को लेकर प्रयाग पहुँचे। यहां पर पुन:निर्मित हुए वेदों के ज्ञान को सम्पूर्ण जगत् के हित में प्रयोग करने केलिए उन्होंने ‘अश्वमेघ यज्ञ‘ किया जो बारह वर्ष तक चलता रहा। यज्ञ समाप्ति पर मुनियों ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की कि वे भविष्य में हर बारहवें वर्ष एक माह के लिए प्रयाग में सभी देवों सहित अवतरित हो। विष्णु जी ने प्रार्थना स्वीकार की और प्रयाग को तीरथ-राज की उपाधि दी तथा कहा कि संगम तट पर ध्यान-अर्चना में बिताया गया एक दिन अन्य स्थानों पर कमाए गए दस सालों के पुण्य के समान होगा।



Source : http://soniratna.wordpress.com

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
महाकुंभ हरिद्वार: जनवरी से अप्रैल 2010

14 January 2010 मकर संक्रांति स्नान - पहला स्नान
15 January 2010 मौनी अमावस्या एवं सूर्य ग्रहण - दूसरा स्नान
20 January 2010 बसंत पंचमी स्नान - तीसरा स्नान
30 January 2010 माघ पूर्णिमा स्नान- चौथा स्नान
12 February 2010 महा शिवरात्रि - प्रथम शाही स्नान
15 March 2010 सोमवती अमावस्या - द्वीतिय शाही स्नान
16 March 2010 नव संवत्सर - सातवा स्नान
24 March 2010 राम नवमी-आठवाँ स्नान
30 March 2010 चैत्र पूर्णिमा स्नान - नौवा स्नान
14 April 2010 बैसाखी- प्रमुख शाही स्नान
28 April 2010 बैसाख पूर्णिमा- ग्यारहवाँ स्नान

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
पह्मिनीनायके मेषे कुम्भराशिगते गुरौ।
गंगाद्वारे भवेद्योगः कुम्भनामा तदोत्तमः॥
(स्कन्दपुराण)

भावार्थ- 'जिस समय बुहस्पति कुम्भ राशि पर स्थित हो और सूर्य मेष राशि पर रहे, उस समय गंगाद्वार (हरिद्वार) में कुम्भ-योग होता है।'

अथवा
वसन्ते विषुवे चैव घटे देवपुरोहिते।
गंगाद्वारे च कुम्भाख्यः सुधामेति नरो यतः॥

भावार्थ- हरिद्वार में कुम्भ के तीन स्नान होते हैं। यहाँ कुम्भ का प्रथम स्नान शिवरात्रि से प्रारम्भ होता है। द्वितीय स्नान चैत्र की अमावास्या को होता है। तृतीय स्नान (प्रधान स्नान) चैत्र के अन्त में अथवा वैशाख के प्रथम दिन में अर्थात्‌ जिस दिन बृहस्पति कुम्भ राशि पर और सूर्य मेष राशि पर हो उस दिन कुम्भ स्नान होता है।


Source : www.haridwarmahakumbh.org

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
पौराणिक संदर्भ

एक कथा है कि बार-बार सुर असुरो में संघर्ष हुआ जिसमें उन्होने विराट मद्रांचल को मथनी और नागराज वासुकी को रस्सी बनाकर सागर का मन्थन किया । सागर में से एक-एक कर चौदह रत्न निकले, विष, वारूणि, पुष्पक विमान, ऐरावत हाथी, उच्चेःश्रेवा अश्व, लक्ष्मी, रम्भा, चन्द्रमा, कौस्तुभ मणि, कामधेनु गाय, विश्वकर्मा, धन्वन्तरि और अमृत कुम्भ । जब धन्वन्तरि अमृत का कुम्भ लेकर निकले तो देव और दानव दोनों ही अमृत की प्राप्ति को साकार देखकर उसे प्राप्त करने के लिये उद्यत हो गये लेकिन इसी बीच इन्द्र पुत्र जयन्त ने धन्वन्तरि के हाथों से अमृत कुम्भ छीना और भाग खडा हुआ, अन्य देवगण भी कुम्भ की रक्षा के लिये अविलम्ब सक्रिय हो गये । इससे बौखलाकर दैत्य भी जयन्त का पीछा करने के लिये भागे । जयन्त 12 वर्षो तक कुम्भ के लिये भागता रहा । इस अवधि में उसने 12 स्थानों पर यह कुम्भ रखा। जहां-जहां कुम्भ रखा वहां-वहां अमृत की कुछ बुन्दें छलक कर गिर गई और वे पवित्र स्थान बन गये इसमें से आठ स्थान, देवलोक में तथा चार स्थान भू-लोक अर्थात भारत में है । इन्हीं बारह स्थानों पर कुम्भ पर्व मानने की बात कही जाती है। चूंकि देवलोक के आठ स्थानों की जानकारी हम मुनष्यों को नहीं है अतएव हमारे लिये तो भू-लोक उसमें भी अपने देश के चार स्थानों का महत्व है । यह चार स्थान है हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन और नासिक ।

Source : hi.wikipedia.org

Rajen

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 1,345
  • Karma: +26/-0
हर हर गंगे. 

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
हरिद्वार में महाकुंभ 2010 में   

अभा अखाड़ा परिषद ने हरिद्वार में वर्ष 2010 में होने वाले महाकुंभ के लिए शाही स्नान की तिथियाँ घोषित कर दी हैं।

महाकुंभ का मुख्य स्नान 14 अप्रैल 2010 को होगा, जबकि पहला शाही स्नान महाशिवरात्रि के दिन 12 फरवरी और दूसरा 15 मार्च को होगा। तीसरा शाही स्नान वैशाख कृष्ण पक्ष की अमावस्या 14 अप्रैल तथा चौथा और अंतिम शाही स्नान 30 अप्रैल को होगा।

पहले दो स्नान में संन्यासियों के अखाड़े भाग लेंगे। शेष में सभी क्रमवार रूप से स्नान करेंगे।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
सनातन धर्म की रक्षा के लिए गठित किए गए शस्त्रधारी साधुओं और संतों के विभिन्न धार्मिक अखाड़ों के बीच तनाव से अगले वर्ष हरिद्वार महाकुंभ की सफलता संदिग्ध नजर आ रही है।

वंदे मातरम गीत को लेकर हुए विवाद और संतों के एक गुट द्वारा योगगुरु बाबा रामदेव के समर्थन में आने से देश के विभिन्न धार्मिक अखाड़ों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद दो फाड़ हो गई है, जिससे कुंभ के दौरान न केवल टकराव की स्थिति बन सकती है बल्कि प्रशासन के लिए शांतिपूर्वक शाही स्नान कराना टेढ़ी खीर साबित हो सकती है।

हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ के लिए तैनात आला अफसर हालांकि इस सिलसिले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि संतों की आपसी नाराजगी प्रशासन पर भारी पड़ सकती है।

एक तरफ एक गुट जहाँ दूसरे गुट को शाही स्नान में प्रवेश देने से मना कर रहा है, वहीं दूसरा गुट अपने प्रतिद्वंद्वी को सर्वोच्च संस्था मानने से खुलेआम इनकार कर रहा है।

धार्मिक अखाड़ों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद है। गत बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में तीन अखाड़ों के शामिल नहीं होने पर इन अखाड़ों को सर्वसम्मति से निष्कासित कर दिया गया है।

अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत रामानन्दपुरी ने बताया कि अखाड़ा परिषद ने प्रशासन से कहा है कि वह निष्कासित अखाड़ों की सुविधाएँ वापस ले लें।

उन्होंने बताया कि गत मंगलवार को अखाड़ा परिषद की बैठक स्थगित होने के बाद बुधवार को फिर बैठक हुई लेकिन इसमें बड़ा उदासीन अखाड़ा, नया उदासीन अखाड़ा और निर्मल अखाड़ा ने शिरकत नहीं की।

इन तीनों अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने हरिद्वार में आयोजित हरिद्वार महोत्सव के दौरान बाबा रामदेव के पतजंलि योगपीठ के महामंत्री वैद्य बालकृष्ण को मंच से हटाए जाने का विरोध किया था जबकि संतों का मानना था कि बालकृष्ण संत नहीं हैं इसलिए उन्हें मंच पर बिठाया जाना गलत है।

अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वैद्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव का समर्थन करने वाले तीनों अखाड़ों के प्रतिनिधियों की जबावदेही तय करने के लिए गत मंगलवार को बैठक बुलाई थी, लेकिन इसे आनंद अखाड़े के महंत की मृत्यु के चलते स्थगित कर दिया गया था। बाद में बुधवार को आयोजित बैठक में ये तीनों अखाड़े नहीं आए, जिसके बाद उन्हें निष्कासित कर दिया गया।

मंहत रामानन्दपुरी ने चेतावनी दी है कि यदि मेला प्रशासन तीनों निष्कासित अखाड़ों को कुंभ स्नान या किसी बैठक में शामिल करने के लिए आमंत्रित करता है, तो बाकी के दस अखाड़े कुंभ में शामिल नहीं होंगे।

दूसरी ओर अखाड़ा परिषद से निष्कासित बैरागी अखाड़े के संत बाबा हठयोगी ने अपना हठ दिखाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब अखाड़ा परिषद के दो धड़े हो गए हैं और वर्तमान अखाड़ा परिषद का कोई औचित्य नहीं है

निष्कासित अखाड़े के प्रतिनिधि मंहत दुर्गादास ने कहा है कि यदि अखाड़ा परिषद और प्रशासन ने अन्य अखाड़ों को स्नान करने से रोकने का प्रयास किया तो इसके परिणाम काफी गंभीर हो सकते हैं।

बाबा हठयोगी ने कहा कि अखाड़ा परिषद की तुगलकशाही को झेल रहे कई और अखाड़ों ने भी उन्हें अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया है और जल्द ही अखाड़ा परिषद के समानान्तर एक और संगठन गठित किया जाएगा।

प्रशासनिक खेमे का मानना है कि संतों की आपसी तनातनी का यदि तुरंत समाधान नहीं निकला तो अगले वर्ष महाकुंभ लगने के पहले ही उस पर ग्रहण लग सकता है।

उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद वर्ष 2010 में पहली बार महाकुंभ आयोजित हो रहा है और सरकारी आंकलन के मुताबिक इसमें करीब चार से पाँच करोड़ लोग स्नान करने आएँगे।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
महाकुंभ की तैयारियों

हरिद्वार (भाषा), शनिवार, 6 जून 2009
   
यहाँ होने वाले प्रमुख स्नानों की तारीख घोषित होते ही महाकुंभ की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। विभिन्न धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक और अन्य संगठनों ने मेला क्षेत्र में अपने-अपने शिविर लगाने और लोगों को सकुशल स्नान कराने, धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने और व्यापार से संबंधित तैयारियाँ शुरू कर दी है।

घोषित तारीखों के अनुसार पहला शाही स्नान 12 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा, जबकि 15 मार्च को सोमवती आमावस्या के अवसर पर दूसरा शाही स्नान और कृष्ण पक्ष की अमावस्या वैशाखी के दिन 14 अप्रैल को तीसरा शाही स्नान होगा।

अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने बताया कि संतों ने मेला क्षेत्र बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है।

महाकुंभ के दौरान 130 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले मेला परिसर में करीब 100 खुफिया कैमरे लगेंगे। आयोजन हरिद्वार, मुनि की रेती और ऋषिकेश के क्षेत्र में किया जा रहा है।

मेला प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि करीब पाँच करोड़ लोग अगले वर्ष की शुरुआत में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। महाकुंभ के लिए अब तक करीब साढे़ तीन अरब रुपए आवंटित हो चुके हैं। सुरक्षा, प्रकाश, पेयजल, सफाई और स्वास्थ्य के लिए ही 88 करोड़ रुपए दिए गए।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

हरिद्वार महाकुंभ की तारीखें घोषित

हरिद्वार, 6 जून। हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद पहली बार आयोजित हो रहे इस महाकुंभ की इसी के साथ तैयारियों में तेजी आ गई हैं। महाकुंभ के लिए बनाए गए विशेष मेला प्रशासन और अखिल भारतीय अखाडा परिषद के संतों के बीच शुक्रवार को बैठक के बाद अगले वर्ष आयोजित होने वाले महाकुंभ की तारीखें घोषित की गई।

इसके अनुसार पहला शाही स्नान 12 फरवरी को महाविशरात्रि को होगा जबकि 15 मार्च को सोमवती अमावस्या के अवसर पर दूसरा शाही स्नान और कृष्ण पक्ष की अमावस्या बैसाभी के दिन 14 अप्रैल को तीसरा शाही स्नान होगा। अखाडा परिषद के राष्ट्रीय अघ्यक्ष महंत ज्ञानदास ने बताया कि शाही स्नान की तिथियों को तय करने के समय देश के सभी प्रमुख 13 अखाडों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22