Uttarakhand > Uttarakhand History & Movements - उत्तराखण्ड का इतिहास एवं जन आन्दोलन

Honour Of State Movement Heroes - उत्तराखण्ड आन्दोलन के आन्दोलनकारियों का सम्मान

<< < (7/7)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Go through this news,

राज्य आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन

जागरण प्रतिनिधि, गोपेश्वर : छूटे हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को चिह्निकरण कर पहचान पत्र दिये जाने की मांग को लेकर पीपलकोटी क्षेत्र के राज्य आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही प्रशासन ने छूटे हुए राज्य आंदोलनकारियों के चिह्निकरण की प्रक्रिया प्रारंभ न की तो वे अपने आंदोलन को तेज करेंगे।

पीपलकोटी क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि राज्य आंदोलन के समय उत्तराखंड संघर्ष समिति बंड क्षेत्र के 35 आंदोलनकारी पीपलकोटी से दिल्ली प्रदर्शन के लिए गए। अन्य जनपदों से आए लोगों के साथ इनकी बसें भी रोकी गयी और उन पर लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इन 35 आंदोलनकारियों में से एक आंदोलनकारी विनोद पंत सरकारी सेवा में कार्यरत है और पुष्कर सिंह चौहान व चंद्री लाल को आंदोलनकारियों को दी जाने वाली पेंशन सुविधा दी जा रही है। इनके साथ 18 अन्य आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र दिये गए। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन में शामिल होने वाले लोग अपना नाम चिन्हित करने के लिए कई बार आंदोलन कर चुके हैं, मगर पीपलकोटी क्षेत्र के 17 आंदोलनकारियों को अभी तक प्रमाण पत्र नहीं दिये गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही राज्य आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र न दिये गए तो वह अपना आंदोलन तेज करेंगे। प्रदर्शनकारियों में अतुल शाह, सुरेंद्र सिंह नेगी, रघुनाथ सिंह, केदार फस्र्वाण, विजय प्रसाद मलासी, अनुसूया सिंह, हरेंद्र नेगी, बृजेश शाह, प्रकाश लाल शाह, मदन लाल, हरेंद्र पंवार, जगदंबा प्रसाद आदि ग्रामीण शामिल थे।
http://www.jagran.com

Navigation

[0] Message Index

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version