गोठ- घर की सबसे निचली मंजिल, जिसका प्रयोग आम तौर पर जानवर बांधने और कुछ स्थानों पर किचन के रुप में प्रयोग की जाती है। अब तो गोठ ही विलुप्त हो रहा है, लोग भी अब ज्यादातर गोठ में ही रहने लगे
माजिल- फर्स्ट फ्लोर का कमरा, मंझले शब्द से उत्पत्ति।
पांण- सबसे ऊपरी मंजिल, पहाड़ों में तीन मंजिले मकान ही होते हैं।
अलबलाट- किसी काम को करने समय परेशानी होना या बाधा पहुंचना।
गजबजाट- गड़बड़ा जाना।
मिजात- फैशन या मेकअप करना।