Author Topic: Tourism Related News - पर्यटन से संबंधित समाचार  (Read 67681 times)

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
केदारनाथ लोगो: यात्रा खत्म, अब पसरी वीरानी

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर जहां ग्रीष्मकाल के छह महीने लाखों की संख्या में देश विदेश के यात्रियों की आवाजाही बनी रहती है, वहीं यात्रा सीजन खत्म होने के बाद शीतकाल में छह महीने तक इस इलाके में सन्नाटा पसरा रहता है। धाम के कपाट बंद होने के साथ ही यात्रा मार्ग पर बसे अधिकांश कस्बों व दूरस्थ गांवों के लोगों को अगले साल यात्रा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार रहता है।

 दरअसल, यात्रा सीजन में इन कस्बों व आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग यात्रा मार्ग पर अस्थायी रूप से रहते हैं और यहीं विभिन्न व्यवसायों के जरिए यात्रा खत्म होने के बाद अगले छह माह के लिए रोजी- रोटी का जुगाड़ किया जाता है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6045745.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
इस साल से यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

फाटा(रूद्रप्रयाग)। जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि अग्रिम यात्रा सीजन से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को सुचारू कर दिया जायेगा। इसके लिए हमने अभी से व्यवस्थाओं का जायजा लेना आरंभ कर दिया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री भट्ट गौरीकुंड से लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव पर बने प्रीपेड काउंटर पर हुई दुर्घटनाओं का देखते हुए इसे यहां से हटा कर नदी पार बनाया जा रहा है। विगत वर्ष घोडे़ -खच्चरों की बीमारी को देखते हुए हमने यह निर्णय लिया कि गुप्तकाशी-फाटा-सोनप्रयाग तथा बाहर से आने वाले खच्चरों की जांच रुद्रप्रयाग में की जायेगी। बाहरी व्यक्तियों को लाइसेंस देने के संबंध में श्री भट्ट ने कहा कि अग्रिम वर्ष में मूल निवास के आधार ही लाइसेंस निर्गत किए जायेंगे। इसमें स्थानीय मजदूरों को वरीयता दी जायेगी। जिला पंचायत की नियमावली में कई कमियां है जिन्हें दूर करने के लिए इसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6056167.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
चारधाम में प्रसाद वितरण जिम्मा महिलाओं को


देहरादून। यदि सब कुछ सुनियोजित ढंग से चला तो अपै्रल माह से उत्ताराखंड के चार धाम में आदिभोग प्रसाद वितरण में सूबे की महिलाएं अहम भूमिका निभाएंगी। इस बारे में शासन स्तर पर निर्णय लिया जा चुका है। अब महज औपचारिक घोषणा बाकी है। उत्ताराखंड महिला समेकित योजना के तहत इस काम से तकरीबन एक सौ महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को केंद्र और राज्य की ओर से सूबे में कई कल्याणकारी योजनाएं चल तो रहीं हैं पर अपेक्षाकृत कामयाबी नहीं मिल रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने विभाग को प्रभावी कार्रवाई कर कुछ नई योजनाओं पर काम करने के निर्देश दिए।

फलस्वरूप सूबे की सरकार द्वारा संचालित उत्ताराखंड महिला समेकित योजना के माध्यम से गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ व केदारनाथ में आदि भोग प्रसाद वितरण की व्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर नए सिरे से विचार हुआ। पहले महिला एवं बाल विकास विभाग फिर पर्यटन और अब चारधाम विकास परिषद ने इस पर सहमति दी। हाल ही में शासन ने भी इस पर मंजूरी दे दी।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6071524.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
केदारनाथ क्षेत्र की समस्याओं का हुआ हल

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि वह क्षेत्र की कई बुनियादी समस्याओं को हल करने में सफल रही।

पत्रकारों से बातचीत में श्रीमती नौटियाल ने कहा कि चालीस गांव को वह बीते वर्ष में यातायात सुविधा से जोड़ने में सफल साबित हुए। पचीस से अधिक गांव में पेयजल आपूर्ति से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि तल्लानागपुर में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए बत्तीस करोड़ की लागत से पंपिंग योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसे अब वित्तीय स्वीकृति मिलना शेष है।

अगस्त्यमुनि में बन रही पेयजल योजना को दिसम्बर तक पूरी हो जाना चाहिए, लेकिन वह अब पन्द्रह जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ में नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा भी इसी वर्ष की गई, जिसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 विद्यापीठ में बीएएमएस भी शुरू करने की घोषणा उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने की, इसमें जमीन उपलब्ध न होने के कारण अभी दिक्कत आ रही है। विधायक ने कहा कि कई बुनियादी समस्याओं के साथ ही पर्यटन से जुड़ी मुद्दों को वह इस वर्ष भी प्राथमिकता के आधार पर निपटाएंगी। चोपता व त्रियुगीनारायण को पर्यटक सर्किल से जोड़ा जाएगा।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6074002.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
मकर संक्रांति को खुलेंगे आदिबदरीधाम के कपाट



कर्णप्रयाग (चमोली)। आदिबदरीधाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ब्रह्मामुहूर्त में गुरूवार 14 जनवरी मकर संक्रांति को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जाएंगें। मंदिर के पुजारी चक्रधर थपलियाल व चंद्रबल्लभ थपलियाल बताते हैं कि सदियों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए इस दिन कपाट बंद के वक्त निर्वाण की मुद्रा में श्री बदरीनाथ की श्याम वर्ण प्रस्तर मूर्ति के अभयमुद्रा के दर्शन श्रद्धालु श्रृंगार कर पुण्य लाभ लेते है।

इस मौके पर श्री आदिबदरीधाम पर्यटन विकास मेला व महाभिषेक समारोह आगामी 14 जनवरी से 20 जनवरी से धूमधाम से मनाया जाएगा। पर्यटन विभाग चमोली द्वारा आयोजित मेले में धार्मिक व लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा शिक्षण संस्थाओं की प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित की जाएंगी। मेले का शुभारंभ जीएमवीएन के अध्यक्ष अनिल नौटियाल करेंगे। एक सप्ताह तक चलने वाले मेले के दौरान श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन मंदिर परिसर में आचार्य लक्ष्मी प्रसाद मनूड़ी करेंगे।

तथा 15 जनवरी को चांदपुर गढ़ी के गौरव सैनानी संगठन के तत्वाधान में सैनिक सम्मेलन भी आयोजित होने व पतंजलि योग प्रशिक्षण के साथ योग पर चर्चा होगी। स्थानीय आयोजन समिति अध्यक्ष भुवन बरमोला ने बताया कि मेले में भुवनेश्वरी महिला आश्रम का विशेष सहयोग लिया जा रहा है तथा सांस्कृतिक समिति का कार्यभार आश्रम के आदिबदरी प्रभारी नवीन भट्ट को सौंपा गया है।

क्रीड़ा समिति में क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश कुमार व अनुष्ठानिक समिति का कार्यभार नरेन्द्र चाकर को दिया गया है। स्वागत समिति में जोध सिंह नेगी, शंभू प्रसाद, प्रधान शिव सिंह, हेमेन्द्र कुंवर, दीपक कठैत होंगे। पर्यटन मेला व्यवस्था समिति में विनोद नेगी, विजय चमोला व वसंत शाह को विशेष सदस्य नामित किया गया है, समापन के लिए ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजया बड़थ्वाल को बुलावा भेजा गया है।


source dainik jagran

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
मंत्रोच्चार के साथ खुले आदिबदरीधाम के कपाट

 आदिबदरीधाम के कपाट मकर संक्रांति के पवित्र अवसर पर पूजा अर्चना के साथ खोल दिए गए। इस मौके पर आयोजित होने वाले सात दिवसीय मेले का उद्घाटन जीएमवीएन के अध्यक्ष अनिल नौटियाल ने किया।

सोलह मंदिरों के समूह के प्रमुख मंदिर में भगवान श्रीबदरीश (विष्णु) श्यामवर्ण की शिलाग्राम मूर्ति का थपलियाल पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के बीच स्नान कराया। स्नान के बाद मूर्ति को वस्त्र-आभूषण से सुसज्जित कर गर्भ ग्रह में स्थापित किया गया। इसके बाद अभय मुद्रा में विराजे श्रीहरि को क्रिट मुकट, कुमकुम, रौली व चंदन से अलंकरित कर मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए। इस मौके पर जीएमवीएन के अध्यक्ष अनिल नौटियाल ने कहा कि आदिबदरी न सिर्फ धार्मिक बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र को बारहमासी पर्यटन से जोड़ने के लिए विकास योजना तैयार की जा रही है। इसके अलावा अन्य धामों के कपाट बंद होने के बाद भी इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे। उत्तरप्रदेश वित्त आयोग के पूर्व सलाहकार शंभू प्रसाद नवानी ने भी क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ कर यहां के निवासियों की आर्थिकी में सुधार लाने पर जोर दिया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष जानकी रावत, कनिष्ठ उपप्रमुख प्रेम संगेला, मेला समिति अध्यक्ष भुवन बरमोला, सचिव जोध सिंह रावत, राजेन्द्र चमोला, नरेन्द्र चाकर, पंकज सती ने भी विचार रखे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के आगमन पर मेला मैदान में स्कूली बच्चों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके अलावा चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
18 मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट



रुद्रप्रयाग। करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पंचकेदार के गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित मंदिर समिति के पदाधिकारियों व पुजारियों की बैठक में तीर्थ पुरोहितों ने 18 मई को धाम के कपाट खोलने की घोषणा की।

पौराणिक परंपरा के अनुसार शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर ऊखीमठ स्थित पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में बदरी- केदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों, देवशाल हक-हकूकधारी ब्राह्माण, मंदिर के वेदपाठी आचार्यो, पंच पुरोहितों की मौजूदगी में केदारधाम के कपाट खोलने के लिए 18 मई व केदारनाथ की उत्सव डोली के प्रस्थान की तिथि भी घोषित की गई। उत्सव डोली 15 मई को ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए फाटा पहुंचेगी, 16 मई को गौरीकुंड पहुंचेगी यहां रात्रि विश्राम के बाद डोली 17 मई की शाम केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

 18 मई को प्रात: सवा सात बजे वैदिक विधि- विधान व मंत्रोच्चारण के साथ भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट अगले छह महीने तक भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इससे पूर्व 14 मई को ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में भैरवनाथ की पूजा-अर्चना की जाएगी। बैठक में कार्याधिकारी अनिल शर्मा, भूपेंद्र मैठाणी, धर्माधिकारी उमादत्त सेमवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डीप्रसाद भट्ट आदि मौजूद थे।



http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6178184.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
राजाजी पार्क में रेड, दो शिकारी दबोचे

राजाजी राष्ट्रीय पार्क की हरिद्वार, चीला और मोतीचूर रेंज की संयुक्त टीम ने स्निफर डाग के साथ चीला-मोतीचूर रेंज के गलियारे में बसे खांड गांव में देर रात तीन घंटे तक रेड की। इस दौरान शिकार की नीयत से बैठे दो शिकारियों को तारबाड़ बिछाने और उसमें करंट प्रवाहित करने एवं जंगली मुर्गे को मारने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा गया। रेड करने वाली टीम की पकड़ में आये एक अन्य आरोपी के समर्थन में उसके परिवार की महिलाएं उतर आई। उन्होंने अधिकारियों से हाथापाई की, जिस पर टीम उन्हें अल्टीमेटम देकर लौटी। दोनों शिकारियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि एक को फरार घोषित कर दिया गया।

मुख्य वन्य जीव संरक्षक परमजीत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चीला-मोतीचूर कारीडोर के खांड गांव में कुछ लोग बाघ, तेंदुआ और हाथी आदि वन्य जीवों का शिकार करते हैं। खेतों में बिजली का करंट किनारे छोड़ गया है ताकि इनकी चपेट में आकर बाघ और गुलदार ढेर हो जाएं। सूचना पर रणनीति के तहत रात करीब 11.30 बजे तीनों रेंज के अधिकारियों ने सबसे पहले टुंडा नेपाली, जो पहले भी वन्य जीवों के शिकार के मामले में जेल जा चुका हैं, के यहां दबिश देने की तैयारी की। इसी बीच टुंडा नेपाली शिकारी के घर से कुछ दूरी पर जंगल के किनारे कुछ हलचल हुई। जंगलात की टीम ने उस ओर धावा बोला। रात के अंधेरे में टार्च की रोशनी देख उक्त व्यक्ति भागने लगा, लेकिन वन विभाग की बड़ी फौज ने उसे दबोच लिया। कड़ाई से पेश आने पर उसने अपना राजपाल निवासी खांड गांव बताया। उसने वनाधिकारियों को बताया कि वह जंगली मुर्गे का शिकार कर रहा था। मौके से मरा हुआ जंगली मुर्गा भी मिला। टीम ने उसके पास मौजूद झाड़ियों में बंदूक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिल सकी। राजपाल की निशानदेही पर खेतों के खतरनाक रास्ते को अंधरे में पार कर टुंडा नेपाल के यहां दबिश दी गई। टुंडा नेपाल खेत के किनारे तार-बाड़ बिछा उसमें करंट छोड़कर आराम से खाट पर सोया हुआ था। वह कुछ समझ पाता कि इसके पहले ही उसे हिरासत में ले लिया गया। टीम करंट प्रवाहित करने वाली जगह तक पहुंची। करंट को हटाकर खेत के किनारे बिछाई गई तार को जब्त किया गया। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम विनोद बताया गया, उसे भी टुंडा नेपाली के बयान पर रात में ही हिरासत में लिया गया। इसी बीच उसके घर वालों को खबर लग गई और घर की महिलाओं ने वन विभाग की टीम का घेराव कर लिया। शोर मचाने लगीं। अधिकारियों से महिलाओं की हाथापाई भी हुई। जिस पर हिरासत में लिए गए विनोद को सुबह रेंज आफिस स्वयं पहुंचने की हिदायत देकर टीम दो आरोपियों को साथ लेकर मोतीचूर रेंज पहुंची। पूछताछ के उपरांत टुंडा नेपाली और राजपाल के विरुद्ध शिकार करने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया, जबकि विनोद के सुबह रेंज आफिस नहीं पहुंचने पर फरार घोषित कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान राजाजी नेशनल पार्क के उप निदेशक श्रवण कुमार, मोतीचूर के उप प्रभागीय वनाधिकारी वीके सिंह, प्रमोद कुमार, हरिद्वार के रेंजर विक्रम सिंह तोमर, मोतीचूर के रेंजर हरि सिंह रावत, वन्य जीव सलाहकार बोर्ड के सदस्य राजेन्द्र अग्रवाल, वन्य जीव प्रतिपालक (अवैतनिक) राजीव मेहता, दिनेश पाण्डेय सहित पार्क के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6197128.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
नोएडा में बनेगा कैलास मानसरोवर यात्रियों का ठिकाना



नैनीताल: कुमाऊं मंडल विकास निगम की नोएडा में 2180 वर्ग मीटर खाली जमीन पर कैलास-मानसरोवर यात्रियों के लिए आशियाना बनाया जाएगा। इसका उपयोग राज्य में आने वाले पर्यटक भी कर सकेंगे। प्रमुख सचिव राकेश शर्मा ने इस भवन के लिए टोकन मनी के रूप में निगम को दो करोड़ व सर्किट योजना के तहत दस करोड़ की धनराशि आवंटित करने की जानकारी दी है। रुद्रपुर की खाली जमीन पर भी बहुमंजिला व्यावसायिक काम्पलेक्स बनाने की योजना है।

शनिवार को केएमवीएन बोर्ड बैठक शुरू होने से पूर्व प्रमुख सचिव पर्यटन राकेश शर्मा ने उपाध्यक्ष माधवानंद जोशी, प्रबंध निदेशक डीएस गब्र्याल व निदेशक मंडल के सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निगम की हकीकत जानी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद प्रमुख सचिव द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी निदेशक मंडल को दी गयी।

 पत्रकारों से वार्ता करते हुए निगम उपाध्यक्ष माधवानंद जोशी व एमडी डीएस गब्र्याल ने प्रमुख सचिव राकेश शर्मा के साथ हुई वार्ता का हवाला देते हुए बताया कि बोर्ड के प्रस्ताव के आधार पर नोएडा में निगम की खाली भूमि पर कैलास मानसरोवर यात्री भवन बनाने तथा इसके लिए दो करोड़ की धनराशि टोकन मनी के रूप में जारी करने, सर्किट योजना के तहत दस करोड़ व द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज में सौंदर्यीकरण कार्यो के लिए 30 लाख की धनराशि जल्द जारी हो जाएगी।


http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6234286.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
                           केदारनाथ यात्रा: तैयारियों को लेकर प्रशासन तत्पर
                          ===============================



रुद्रप्रयाग। आगामी केदारनाथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर दिख रहा है। इस बार यात्राकाल में तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पूरी तैयारियों की जा रही हैं। सभी यात्रा पड़ावों में व्यवस्थाएं जुटाने के लिए आगामी सत्रह मार्च से जिलाधिकारी स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

पिछले वर्ष भगवान केदारनाथ की यात्रा के दौरान सामने आई खामियों को दूर करने के लिए इस बार जिला प्रशासन पहले से ही सर्तक दिख रहा है। इसके लिए अभी से ही पूरी तरह तैयारियों शुरू कर दी गई हैं। खासकर यात्रा पड़ावों पर समुचित व्यवस्थाएं जुटाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि तीर्थयात्रियों को इन पड़ाव स्थलों पर ठहरने में कोई भी परेशानियां सामने न आएं।

जिलाधिकारी रविनाथ रामन ने बताया कि केदारनाथ यात्रा से जुड़े पड़ाव स्थल तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, फाटा, रामपुर, सीतापुर व गौरीकुण्ड का आगामी सत्रह मार्च से स्थलीय निरीक्षण कर यातायात, स्वास्थ्य, पेयजल के साथ ही यात्रियों के ठहरने व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा।

इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा यात्रा से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को भी निरीक्षण के दौरान मौके पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी श्री रामन ने बताया कि इस बार केदारनाथ यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा।

 इसके लिए अभी से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष यात्राकाल में आई दिक्कतों को देखते हुए इस बार गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। कहा कि यात्रा पड़ावों पर हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी विभागों को निर्देशित किया गया है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6250055.html

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22