उत्तरकाशी के आपदा पीडितों को सहायता पहुंचाने के लिये दिनांक १५ सितम्बर को हमारी टीम, जिसमें क्रियेटिव उत्तराखण्ड के संयोजक श्री चारु तिवारी, अध्यक्ष श्री दयाल पाण्डे, सदस्य श्री दिलीप जीना और मैं शामिल थे, देहरादून से उत्तरकाशी गये थे। इस आपदा राहत में देहरादून स्थित संस्था सिटीजन फार ग्रीन दून का काफी सहयोग रहा, इस संस्था ने हमें लगभग ३२ क्विंटल राहत सामग्री उपलब्ध कराई थी, जिसमें दूध, चीनी, चायपत्ती, कैंडिल, टार्च, चावल, आटा, बिस्कुट, कम्बल, आलू आदि सामग्री थी। इस राहत सामग्री को पहले हमने उत्तरकाशी की ड्ण्डा तहसील के वाण गांव के तल्ला वाण और मल्ला वाण के करीब ६२ परिवारों को बांटा। इस गांव की में लगभग १००० नाली कृषि योग्य भूमि थी और इस गांव की आजीविका का मुख्य साधन कृषि ही था, इस आपदा से इस गांव की ५०० नाली (सरकारी आंकडे के अनुसार) खेत, जिनपर फसल खड़ी थी, नष्ट हो गई है और पूरे गांव के मकानों में दरारें पड़ गई हैं, जिससे यह पूरा गांव खतरे के मुहाने पर खड़ा है।
इस गाव के चारों ओर बादल फटने के कारण पूरी उपजाऊ जमीन और खड़ी फसल, चरागाह, पेड़ आदि नष्ट हो चुके हैं। हमने जब इस गांव का मुआयना किया तो पाया कि इस गांव का विस्थापन किया जाना जरूरी है। इसके साथ ही बची हुई राहत सामग्री को बह्मखाल इलाके के डांग, नगल, महर गांव तथा सिल्क्यारा के २५ परिवारो को बांटा गया।