मै हर एक नेता से पूछना क्यों में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उमीदवारो को वोट दे! अब तक उत्तराखंड में इन दोनों पार्टी ने राज किया है लेकिन उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रो की हालत पहले से बदतर कर दी है! क्या आंखिर उत्तराखंड राज्य की परिकल्पना इस प्रकार के विकास के लिए किया था! इन पार्टी नेताओ ने तराई क्षेत्रो में अपने बड़े-२ कोठियां बना ली है, इनके परिवार और इनके कार्यकर्ता काफी अच्छी आर्थिक स्थित में है ! लेकिन उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले आन्दोलनकारी के परिवार एव आन्दोलनकारी दर दर ठोकरे खा रहे है !
मुजफ्फरनगर काण्ड को करने वाली पार्टी (समाज वादी) किस मुह से उत्तराखंड में वोट मांगने आ रही है! इस पार्टी का सीधे ब्रहिस्कार होना चाहिए! शर्म आनी चाहिए जनता को भी.. क्या हम भूल गये उत्तराखंड आन्दोलन के घटना को जब हमारे माँ बहिनों का बलात्कार करके उनकी निर्मम हत्या कर दी गयी थी!
जाग उत्तराखंडी जाग..... सोच समझकर अपनी मताधिकार का प्रयोग करे !