Good to see, some activities are taking place regarding the shifting of Capital.
----------------------------------------------------
राजधानी को लेकर ग्राम स्तर पर होंगी गोष्ठियां
श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। गैरसैंण राजधानी बनाने की मांग को लेकर आंदोलनकारियों का धरना 187 वें दिन भी जारी रहा।
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्मारक में धरना स्थल पर सभा कर आंदोलनकारियों ने निर्णय लिया कि गैरसैंण राजधानी के मुद्दे को लेकर आंदोलन में और तेजी लाने के लिए अब ग्राम स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। नगर तहसील और ग्रामसभा स्तर पर संघर्ष समितियों का गठन करने के साथ ही जनजागरण अभियान भी चलाया जाएगा। इन कार्यक्रमों को शुरू करने के लिए आंदोलनकारियों ने रणनीति तैयार कर अभियान तुरंत प्रारम्भ करने को भी कहा है। श्रीनगर शहरी क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग समस्याएं, कूड़े के निष्पादन के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड और बढ़ाए गए भवन कर के खिलाफ भी गैरसैंण राजधानी संयुक्त संघर्ष समिति ने संघर्ष करने का निर्णय लिया है। सभा में खुशहालमणि बड़थ्वाल, प्रेमदत्त नौटियाल, पित्र प्रसाद पैन्यूली, जीपी बहुगुणा, रवीन्द्र कांडपाल, अमूल चंदोला, सुनीता, अनिल स्वामी आदि उपस्थित थे।