आन्दोलन जारी है, कल ही मातृशक्ति ने हुंकार भरी, एक समाचार-
गैरसैंण राजधानी को महिला मंच का प्रदर्शन
देहरादून, जागरण संवाददाता: गैरसैंण को प्रदेश की स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर उत्तराखंड महिला मंच ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही, मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर आंदोलन की चेतावनी दी। महिला मंच की कार्यकत्रियां मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर धरने पर बैठ गई। उन्होंने गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी की। जिला संयोजक निर्मला बिष्ट ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जनभावनाओं की उपेक्षा कर रही है। स्थायी राजधानी के मसले पर राजनीतिक दल अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। सरकार अन्य जनपक्षीय मुद्दों पर भी संवेदनहीन बनी हुई है। वक्ताओं चेताया कि यदि जल्द ही गैरसैंण को राजधानी बनाने की घोषणा न हुई, तो महिला मंच सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देगा। प्रदर्शनकारियों में भुवनेश्वरी कठैत, जगदंबा रतूडी, सरला रावत, सुमित्रा रणाकोटी, रुकमणी चौहान, भगवती रावत, शशि पटवाल आदि उपस्थित थे।