Dosto,
Uttarakhand State came in existence on 09 Nov 2000 and Uttarahkand Kranti Dal (UKD) played vital role in formation for this state. UKD is the only regional party in Uttarakhand but soon after getting the state, the party lost mandate due to its internal politics and other issues.
उत्तराखंड क्रांति दल के योगदान को अभी नहीं भुलाया जा सकता है! इस पार्टी के अगुवाई में उत्तराखंड के हजारो लोगो ने बढ चड कर हिस्सा लिया था इनमे से कई लोगो ने अपने प्राणों की आहुति दी! आन्दोलन का वह दौर आज भी लोगो के दिलो दिमाग में ताजा होगा! यह सिर्फ था उत्तराखंड का निर्माण हो और पहाडो में जल्दी विकास हो! जिस पार्टी ने उत्तराखंड में राज्य करने का सपना देखा था वही आज सत्ता से दूर -२ हो गयी है!
आन्दोलन की अगुवाई करनी वाली पार्टी का ही एक तरफ से मर्डर हो गया है (यहाँ पर मर्डर शब्द इस्तेमाल के माफ़ी चाहूँगा) लेकिन जिस प्रकार से पार्टी अपने अस्थितव को खोने के कगार पर है उससे लगता है पार्टी का मर्डर हो गया है! लेकिन किसने किया यह मर्डर, क्यों किया यह मर्डर इस पार्टी Ka, क्या यह मर्डर सही था?, आये इसी बात पर चर्चा करे..
यानी
UKD का Postmortem यानी आकलन करे ! We have to find the downfall reasons of Uttarakhand Kranti Dal in Uttarahkand. Let us hope the moribund party survive.
ताकि यह पार्टी फिर में कुछ बचे लोग इसे पुनर्जीवित करे उत्तराखंड राज्य के विकास के हित में !
उक्रांद के बारे में हमारे फोरम में एक अन्य टापिक भी है, कृपया एक बार जरूर देखें- www.merapahadforum.com/uttarakhand-at-a-glance/ukd-regional-party एम एस मेहता