UANA के सभी सदस्य इस सफल कार्यक्रम के संचालन के लिये बधाई के पात्र हैं. पिछली साल के कार्यक्रम में शेखर पाठक जी, गिर्दा और नेगी जी को आमंत्रित किया गया था. इस बार राजनीति से जुङी दो हस्तियां- पुष्पेश त्रिपाठी जी व धीरेन्द्र प्रताप जी विशिष्ट अतिथी थे.
आशा है हमारे संजू दा शीघ्र ही इस टापिक पर आकर स्वयं प्रोग्राम के बारे में हमें बतायेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में हमारे संजू दा का बहुत महत्वपूर्ण योगदान था.