चम्पावत जिले में स्थित सिख धर्मावलम्बियों की आस्था का केन्द्र - रीठा साहिब गुरुद्वारा.
गुरु नानक स्वयं इस स्थान पर विराजे थे, उनके प्रताप से यहां एक पेड़ की शाखा पर रीठे का कड़ुवा फल मीठा हो गया. अब इसी पेड़ यही मीठा रीठा प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है.
