वर्ष 1816 में कुमाऊं ब्रिटिश कमिश्नर से पटवारियों के 16 पद सृजित किए
- इन्हें पुलिस, राजस्व कलेक्शन, भू अभिलेख का काम दिया गया
- वर्ष 1874 में पटवारी पद का नोटिफिकेशन हुआ
- रजवाड़ा होने की वजह से टिहरी, देहरादून, उत्तरकाशी में पटवारी नहीं रखे गए
- वर्ष 1916 में पटवारियों की नियमावली में अंतिम संशोधन हुआ
- वर्ष 1956 में टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून जिले के गांवों में भी पटवारियों को जिम्मेदारी दी गई
- वर्ष 2004 में नियमावली में संशोधन की मांग उठाई गई
- वर्ष 2008 में कमेटी का गठन किया गया
- वर्ष 2011 में रेवेन्यू पुलिस एक्ट बना दिया गया